दोस्तो आज हम आपके लिए Romantic Shayari in Hindi With Image | रोमांटिक शायरी लेकर आएं है। अगर आप बेहतरीन Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend की तलाश करते हुए यहां तक पहुंचे है, तो समझो कि आज आपकी तलाश खत्म हो गई। 2 line Romantic shayari आज के इस Shayari पोस्ट में आपको Best Romantic shayari with image मिलने वाली है। best Husband Wife Love Shayari in Hindi
Romantic boyfriend love shayari
अब हम न तुम्हे खोना चाहते हैं,
अब न तुम्हारी यादों में रोना चाहतें हैं,
बस तुम्हारा साथ मिले हमे हर पल,
अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते हैं।
बहुत अच्छा लगता वो पल मुझें,
जब कभी भी सोचता हूँ आने वाला कल तुझमें..
मुस्कान आती है चेहरे पर हमारी,
जब उनकी यादों में सिर्फ और सिर्फ हम होते है !!
वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है,
अब हम उनसे कैसे कहे उनसे इश्क हुआ है।
बदन के दोनों किनारों से जल रहा हूँ मैं
कि छू रहा हूँ तुझे और पिघल रहा हूँ मैं
कल तक सिर्फ एक अजनबी थे
तुम, आज दिल की एक एक
धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी।
Romantic shayari in hindi
तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है,
वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है,
कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम,
तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है।
ख्वाइश इतनी सी हैं कि,
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो,
वक़्त चाहे जैसा भी हो,
बस तू मेरे करीब हैं…
दूरियों को भी सबक सिखाएंगे एक दिन,
जब हमेशा के लिए करीब हो जायेंगे उनके !!
किसी की नज़र न लगे तेरी इस मुस्कान को,
दुनिया की हर खुशी मिल जाए मेरी जान को..
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।
romantic shayari in hindi
भीड़ में या तन्हाई में, में साथ
रहूं सदा तेरी परछाई में।
तुम मेरे हो आज सबको बता दू,
मेरे करीब आओ तुम्हे सीने से लगा लूं..
मेरी चाहत देखनी है तो मेरे दिल पर अपना दिल रखकर देख,
तेरी धड़कन ना भड्जाये तो मेरी मोहब्बत ठुकरा देना।
तेरे अलावा कोई दिखता नहीं,
इतनी नखरें क्यों करती है मेरी नज़रे !!
ख़ुदा बचाए तिरी मस्त मस्त आँखों से
फ़रिश्ता हो तो बहक जाए आदमी क्या है
ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त
वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।
Hindi Romantic Shayari in hindi
खुद को किसी की अमानत समझ
के भी वफादार रहना भी इश्क़ है।
तुम्हे दिल में बसा रखा था,
तुम ज़रा सा दिल ही रख लेते..
गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है।
आ गया हमें भी हुनर संभलने का,
मेरी जिंदगी ने मुझे ठोकरों से तराशा है !!
कोई चाँद से मोहब्बत करता है,
कोई सूरज से मोहब्बत करता है,
हम उनसे मोहब्बत करते हैं,
जो हमसे मोहब्बत करता है।
हमेशा के लिए मुझे
रखलो अपने दिल में,
कोई पूछे तो कह देना,
मालिक हैं दिल का..
New Romantic Shayari For Boy And Girl
एक तुम ही हो जिसे देख कर,
दिल को सुकून मिलता है।
होने दो मुख़ातिब मुझे आज इन होंटो से अब्बास,
बात न तो ये समझ रहे है पर गुफ़्तगू जारी है।
तरसती नज़रो ने हर पल आपको ऐसे मांगा
जैसे हर अमावस में चांद मांगा
रूठ गया वो खुदा भी हमसे
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मांगा ।
उनकी हसीं सी सूरत पर फिदा होना लाज़मी था,
वक़्त ही नही मिला नज़रे छुपाने का !!
मेरी ज़िंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरे जीवन का दूसरा नाम हो तुम..
उदासियाँ इश्क़ की पहचान है,
मुस्कुरा दिए तो इश्क़ बुरा मान जायेगा।
Famous Romantic Shayari In Hindi
आपसे ज्यादा प्रेम तो हमने
स्वयं से भी नहीं किया।
हर फैसला किया नही जाता सिक्का उछाल के,
ये दिल का मामला होता है जरा देख-भाल के
तुम क्या जानो हमे तुमसे कितनी मोहब्बत है,
कहो तो अभी रख दूँ अपना कलेजा निकाल के।
अगर तेरे साथ जीने का हक़ नहीं,
तो कम से कम अपनी बाहों में जीने की इजाजत दे दो.
Tag
Read the latest:- romantic shayari in english, shayri in hindi, famous romantic shayari in hindi, romantic shayari for gf, love shayari, शायरी लव रोमांटिक 2 line, sayari, दिल रोमांटिक शायरी, romantic shayari hindi, romantic shayari in english, famous romantic shayari in hindi, shayri in hindi, romantic shayari for gf,
and many more.
Conclusion
We hope that you have liked our article Top 100 Romantic Shayari With Image | रोमांटिक शायरी If you liked this article, then you must share it once with your friends. So that he can also know about this article
दोस्तो आपको ये Top 100 Romantic Shayari With Image | रोमांटिक शायरी कैसी लगी, आप हमे comments के जरिये बता सकते है। अगर आपको ये love shayari पसंद आई हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के पास Share जरूर करें। धन्यवाद!
best shayari
nice shayari
lovery shayari yrr
mast shayari hai padha ke man kush ho gya