Romantic Shayari in Hindi with a person standing on the railing in front of a buildingromantic shayari image in hindi

दोस्तो आज हम आपके लिए Romantic Shayari in Hindi With Image | रोमांटिक शायरी  लेकर आएं है। अगर आप बेहतरीन Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend की तलाश करते हुए यहां तक पहुंचे है, तो समझो कि आज आपकी तलाश खत्म हो गई। 2 line Romantic shayari आज के इस Shayari पोस्ट में आपको Best Romantic shayari with image  मिलने वाली है। best Husband Wife Love Shayari in Hindi

Romantic boyfriend love shayari

अब हम न तुम्हे खोना चाहते हैं,
अब न तुम्हारी यादों में रोना चाहतें हैं,
बस तुम्हारा साथ मिले हमे हर पल,
अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते हैं।

बहुत अच्छा लगता वो पल मुझें,
जब कभी भी सोचता हूँ आने वाला कल तुझमें..

मुस्कान आती है चेहरे पर हमारी,
जब उनकी यादों में सिर्फ और सिर्फ हम होते है !!

romantic shayari in hindi with a person in a red dress
very romantic shayari image in hindi

वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है,
अब हम उनसे कैसे कहे उनसे इश्क हुआ है।

बदन के दोनों किनारों से जल रहा हूँ मैं
कि छू रहा हूँ तुझे और पिघल रहा हूँ मैं

कल तक सिर्फ एक अजनबी थे
तुम, आज दिल की एक एक
धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी।

Romantic shayari in hindi

Romantic Shayari in Hindi with a person standing on the railing in front of a building
romantic shayari image in hindi

तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है,
वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है,
कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम,
तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है।

ख्वाइश इतनी सी हैं कि,
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो,
वक़्त चाहे जैसा भी हो,
बस तू मेरे करीब हैं…

दूरियों को भी सबक सिखाएंगे एक दिन,
जब हमेशा के लिए करीब हो जायेंगे उनके !!

Romantic Shayari in Hindi with a person's legs and hands
romantic shayari in hindi with image

किसी की नज़र न लगे तेरी इस मुस्कान को,
दुनिया की हर खुशी मिल जाए मेरी जान को..

हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।

romantic shayari in hindi

भीड़ में या तन्हाई में, में साथ
रहूं सदा तेरी परछाई में।

Romantic Shayari image with a person sitting on a table
romantic shayari image for husband

तुम मेरे हो आज सबको बता दू,
मेरे करीब आओ तुम्हे सीने से लगा लूं..

मेरी चाहत देखनी है तो मेरे दिल पर अपना दिल रखकर देख,
तेरी धड़कन ना भड्जाये तो मेरी मोहब्बत ठुकरा देना।

तेरे अलावा कोई दिखता नहीं,
इतनी नखरें क्यों करती है मेरी नज़रे !!

Romantic Shayari image with a person sitting on a bench
whatsapp romantic shayari images

ख़ुदा बचाए तिरी मस्त मस्त आँखों से
फ़रिश्ता हो तो बहक जाए आदमी क्या है

ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त
वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।

Hindi Romantic Shayari in hindi

खुद को किसी की अमानत समझ
के भी वफादार रहना भी इश्क़ है।

Romantic Shayari image with a person wearing a gold and white dress
whatsapp romantic shayari status

तुम्हे दिल में बसा रखा था,
तुम ज़रा सा दिल ही रख लेते..

गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है।

आ गया हमें भी हुनर संभलने का,
मेरी जिंदगी ने मुझे ठोकरों से तराशा है !!

Romantic Shayari image with a person holding a moon
shayari romantic with photo

कोई चाँद से मोहब्बत करता है,
कोई सूरज से मोहब्बत करता है,
हम उनसे मोहब्बत करते हैं,
जो हमसे मोहब्बत करता है।

हमेशा के लिए मुझे
रखलो अपने दिल में,
कोई पूछे तो कह देना,
मालिक हैं दिल का..

New Romantic Shayari For Boy And Girl

एक तुम ही हो जिसे देख कर,
दिल को सुकून मिलता है।

Romantic Shayari image with a person smoking a cigarette
romantic boyfriend love shayari

होने दो मुख़ातिब मुझे आज इन होंटो से अब्बास,
बात न तो ये समझ रहे है पर गुफ़्तगू जारी है।

तरसती नज़रो ने हर पल आपको ऐसे मांगा
जैसे हर अमावस में चांद मांगा
रूठ गया वो खुदा भी हमसे
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मांगा ।

उनकी हसीं सी सूरत पर फिदा होना लाज़मी था,
वक़्त ही नही मिला नज़रे छुपाने का !!

Romantic Shayari image with a group of people in a doorway
romantic shero shayari photo

मेरी ज़िंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरे जीवन का दूसरा नाम हो तुम..

उदासियाँ इश्क़ की पहचान है,
मुस्कुरा दिए तो इश्क़ बुरा मान जायेगा।

Famous Romantic Shayari In Hindi

आपसे ज्यादा प्रेम तो हमने
स्वयं से भी नहीं किया।

Romantic Shayari image with a person and person kissing
romantic good morning shayari

हर फैसला किया नही जाता सिक्का उछाल के,
ये दिल का मामला होता है जरा देख-भाल के
तुम क्या जानो हमे तुमसे कितनी मोहब्बत है,
कहो तो अभी रख दूँ अपना कलेजा निकाल के।

अगर तेरे साथ जीने का हक़ नहीं,
तो कम से कम अपनी बाहों में जीने की इजाजत दे दो.

 

Tag 

Read the latest:- romantic shayari in english, shayri in hindi, famous romantic shayari in hindi, romantic shayari for gf, love shayari, शायरी लव रोमांटिक 2 line, sayari, दिल रोमांटिक शायरी, romantic shayari hindi, romantic shayari in english, famous romantic shayari in hindi, shayri in hindi, romantic shayari for gf,
 and many more.

Conclusion

We hope that you have liked our article  Top 100 Romantic Shayari With Image | रोमांटिक शायरी  If you liked this article, then you must share it once with your friends. So that he can also know about this article

दोस्तो आपको ये Top 100 Romantic Shayari With Image | रोमांटिक शायरी कैसी लगी, आप हमे comments के जरिये बता सकते है। अगर आपको ये love shayari पसंद आई हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के पास Share जरूर करें। धन्यवाद!

4 thoughts on “Top 100 Romantic Shayari in Hindi With Image | रोमांटिक शायरी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.