love shayari imagelove shayari image

दोस्तो आज हम आपके लिए love Shayari in Hindi With Image | रोमांटिक शायरी  लेकर आएं है। अगर आप बेहतरीन Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend की तलाश करते हुए यहां तक पहुंचे है, love shayari pdf download  तो समझो कि आज आपकी तलाश खत्म हो गई। 2 line Romantic shayari आज के इस Shayari पोस्ट में आपको Best Romantic shayari with image  मिलने वाली है love shayari pdf download। romantic shayari,new love shayari,romantic love shayari,sad shayari,hindi shayari,sad love shayari    best Husband Wife Love Shayari in Hindi

love shayari pdf download in hindi

कुछ इस अदा से हाल सुनाना हमारे दिल,
वो खुद ही कह दे किदी भूल जाना बुरी बात है।

धीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो,
खुशबू की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो,
अब तो तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है,
सोतें जागते बस तुम ही तुम नजर आते हो।

साँसे भी थम सी जाती हैं,
जब बात तुझसे जुदा होने की आती हैं..

feeling romantic image
feeling romantic image

दूर कर दूं मैं तुम्हारी थकावटे सारी एक
बार तुम मेरी बाहों में आओ तो सही।

hindi love shayari pdf file download

माना की उससे बिछड़कर हम उमर भर रोते रहे,
पर मेरे मार जाने के बाद उमर भर रोएगा वो।

अपनी कलम से लिखूं वो लफ़्ज़ हो तुम,
अपने दिमाग से सोच लूँ वो ख्याल हो तुम,
अपनी दुआओ में मांग लूँ वो मन्नत हो तुम,
और जिसे हम अपने दिल में रखते हैं वो चाहत हो तुम।

वो रिश्ता कभी नहीं टूटता,
जहाँ एक रूठने में परफेक्ट हो,
और दूसरा मनाने में एक्सपर्ट हो..

love shayri in hindi
love shayri in hindi

प्यार करने की ज़रूरत हो तुम,
जो न हो सकी पूरी, ऐसी हसरत हो तुम !!

love shayari pdf book download

दिल में तुम्हारी अपनी कभी चोर जायेंगे,
आँखों में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे।

दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया,
लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया,
हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये,
अब कैसे कह हमे भी किसी से प्यार हो गया।

गुस्सा होकर भी केअर करना,
यही तो होता हैं सच्चा प्यार..

love shayari with images in hindi
love shayari with images in hindi

तुम मेरे दिल पर हाथ रख कर तो देखो,
मैं तुम्हारे हाथ पर दिल ना रख दूं तो कहना।

love shayari hindi book download pdf

किसी मासूम लम्हे मैं किसी मासूम चेहरे से,
मोहब्बत की नहीं जाती मोहब्बत हो जाती है।

दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही,
कैसे मैं कह दूँ मुझे प्यार नही,
कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी,
मैं अकेला इसका गुनहगार तो नही।

इतने भी बुरे नही हैं हम,
हम तो दर्द सहने वाले हैं,
हमे दर्द देने ही कहाँ आता हैं..

love status image
love status image

रिश्ते की गहराई नापनी हो तो,
रूठ कर देख लो एक बार तुम !!

love shayari in hindi for girlfriend pdf download

करीब आओ तो शायद हम समझ लोगे,
ये दूरिया तो केवल फसले बढ़ती है।

दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।

तू मिले या न मिले,
पर तुझे इस संसार की,
हर खुशी मिले..

love image
love image

तुम मेरी वो खुशी हो जिसके बिना,
मेरी सारी खुशी अधूरी लगती है।

love shayari pdf download

तेरे इश्क़ में इस तरह मैं नीलाम हो जाओ,
आखरी हो मेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊ।

वक्त बदलता है जिंदगी के साथ
ज़िन्दगी बदलती है वक्त के साथ
वक्त नही बदलता अपनो के साथ
बस अपने ही बदल जाते है वक्त के साथ।

आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर,
रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर।

life shayari image
life shayari image

दिल को हर घड़ी खलती है बस कमी तेरी,
शायद इसीलिए आँखों में नमी है मेरी !!

love shayari in hindi for husband

मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है,
वो जो रास्ता होता हैं न वही खूबसूरत तमाम होता है।

दूरियां चाहे कितनी भी क्यों न हो,
अगर मोहब्बत सच्ची हो,
तो एक दूसरा का साथ मिल ही जाता हैं..

उसे जब से बेवफाई की है मैं प्यार की राह में चल ना सका,
उसे तो किसी और का हाथ थाम लिया मैं कभी सम्भल नहीं सका।

love images boy shayari
love images boy shayari

ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है
बस अब आप आइये आपकी
ही जरूरत है।

love shayari in hindi 2 line

आपकी चाहत हमारी कहानी है
ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है
हमारी मौत का तो पता नहीं
पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है।

उसे हमसे मोहब्बत हो ऐसा तो जरूरी नहीं,
प्यार ही प्यार की कीमत हो ऐसा तो जरूरी नहीं..

एक ही ख़्वाब देखा है कई बार मैंने,
तेरी शादी में उलझी है चाहिए मेरे घर की।

love shayari image
love shayari image

उसूल है एक मेरे प्यार का,
कबूल उनके नखरे हज़ार है !!

love shayari in hindi for wife

ख्वाइश है तुझे अपना बनाने की,
और कोई ख्वाइश नही इस दीवाने की,
शिकायत मुझे तुझसे नही खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी तुझे इतना खूबसूरत बनाने की।

दूर न जाना सनम,
तुझको हैं मेरी कसम,
मुझें मुझसे भी ज्यादा,
मोहब्बत हैं तुझसे सनम..

तुम्हे मेरी मोहब्बत की कसम सच बताना,
गले में डाल कर बाहें किससे सीखाया है।

love shayari pic
love shayari pic

उसकी हंसी में कुछ ऐसा जादू है
जो हर वक़्त करता मुझको बेकाबू है।

love shayari in hindi for girlfriend

किसी की धड़कनों के पीछे कोई बात होती है
हर दर्द के पीछे कोई याद होती है
आपको पता हो या ना हो
आपकी हँसी या खुशी के पीछे हमारी फ़रयाद होती है।

अब तो दिल भी कहने लगा हैं,
मत कर प्यार किसी से इतना,
जो बात तक नहीं करते,
वो प्यार क्या करेंगे…

नहीं पता की वो कभी मेरी थी भी या नहीं,
मुझे ये पता है बस की माई तो था उमर बस उसी का रहा।

love shayri image
love shayri image

मेरे एहसासों के तुम जुबां बन गए,
कैसे बताये तुम्हें कि तुम मेरी जान बन गए !!

love shayari in hindi for husband  girlfriend

वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे
तुझे भूल कर जीयूं खुदा ना करे
रहेगा तेरा प्यार ज़िंदगी बन कर
वो बार और है अगर ज़िंदगी वफ़ा ना करे।

नसीब वालो को मिलते हैं,
फिक्र करने वाले,
मेरा नसीब देखों,
मुझें आप मिल गए..

मोहब्बत करना है, फिर से करना है,
बार बार करना, हजार बार करना है,
लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है.

Tag 

दिल से शायरी, प्यार भरी शायरी फोटो, प्यार भरी शायरी हिंदी, प्यार और मोहब्बत की दर्द भरी शायरी, shayariyo ka khazana, hindi shayari, dil chhu lene wali shayari, romantic shayari, love shayari, girlfriend ke liye romantic shayari, best romantic love shayari, best romantic love shayari for girlfriend in hindi, love shayari for girlfriend in hindi, romantic love shayari

दोस्तो आपको ये Top 100 Romantic Shayari With Image | रोमांटिक शायरी कैसी लगी, आप हमे comments के 
जरिये बता सकते है। अगर आपको ये love shayari पसंद आई हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के पास Share जरूर 
करें। धन्यवाद!
2 thoughts on “रोमांटिक लव शायरी | love shayari pdf | love shayari status”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.