Romantic Love ShayariRomantic Love Shayari

Love Shayari in Hindi:- If you searching for Romantic Love Shayari for your girlfriend. So, this is the right place to read Romance-filled Love Shayari and SMS in Hindi with images. Here you can easily read and copy these awesome collections of Romance-filled and Heart-touching Love Shayari in Hindi and share them with your Girlfriend or Boyfriend. You will get to read not only love Shayari but you can read also Mohabbat Shayari and Pyar bhari Shayari.

Romantic Love Shayari
Romantic Love Shayari

In this post, we have shared  Love Shayari in Hindi for Girlfriend and Boyfriend. You can read the Romantic love Shayari posted here and copy your favorite Shayari and share it with your girlfriend or boyfriend, express your love, and make your lover happy. Just for you, we have shared a lot of collections of new Shayari which you can get category-wise. We sincerely hope that you will like these Love Shayari very much. If you like these Shayari then share them with your lover and also share them with your friends.

Love Shayari For Girlfriend In Hindi


इश्क है या इबादत..
अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता…!!!

∗∗∗∗∗∗

गुलाब की ख़ुशबू भी फीकी लगती है
कौन सी ख़ुशबू मुझमे बसा गई हो तुम।
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख़्वाब आँखों में दिखा गई हो तुम…!!!

∗∗∗∗∗∗

लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे…!!!

∗∗∗∗∗∗

मेरी ज़िन्दगी की खुली किताब हो तुम
मेरे जीने का एहसास हो तुम
मेरे लिए एक प्यारा सा गुलाब हो तुम…!!!

∗∗∗∗∗∗

रिश्तों की डोरी कमजोर होती है
आँखों की बातें दिल की चोर होती है।
खुदा ने जब भी पूछा दोस्ती का मतलब
हमारी ऊँगली आपकी ओर होती है…!!!

∗∗∗∗∗∗

खुदा की बरकत है मोहबब्त, मोहबब्त करो तो टूट के
बिना खौफ के, बिना शर्म के, बिना सोच के
अगर जीत गए तो क्या कहना, हारे भी तो बाजी मात नहीं…!!!

∗∗∗∗∗∗

आशु के बदले ख़ुशी क्या दोंगे
काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोंगे
हम तो आपसे जीवनभर का साथ चाहते है
हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोंगे…!!!

∗∗∗∗∗∗

प्यार में कोई दिल तोड़ता है,
जिंदगी में कोई भरोसा तोड़ता है।
जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखें
जो खुद टूटकर दो दिलों को जोड़ता है…!!!

∗∗∗∗∗∗

गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं…!!!

∗∗∗∗∗∗

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो
यहाँ कोई आता जाता नहीं…!!!

∗∗∗∗∗∗

ख्वाबों में आते हो तुम
यादों में आते हो तुम
जहाँ मैं जाऊ, जहाँ मैं देखु
मुझे नज़र आते हो तुम…!!!

∗∗∗∗∗∗

मुझे मालूम है ये ख्वाब झूठे है और ख्वाहिशे अधूरी है
मगर जिन्दा रहने के लिए कुछ गलतफहमिया जरूरी है…!!!

∗∗∗∗∗∗

दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूँगा में उनसे इकरार
जिसकी सदियों से तम्मना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार…!!!

∗∗∗∗∗∗

गुलाब लाये हैं तेरे दीदार के लिए
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे
तू ऐसा खुबसूरत हिरा हैं
कि कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए…!!!

∗∗∗∗∗∗

हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो
हम चाहे रहे या ना रहे…!!!

∗∗∗∗∗∗

हमने सुना है की इश्क इतना मन करो
की हुस्न सर पे सवार हो जाए
मैं कहता हूँ की ए मैरे दोस्त
इश्क इतना कर की पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए…!!!

∗∗∗∗∗∗

हम से बचकर जाओगे कैसे
अपने दिल से हमें निकालोगे कैसे
हम वो खुशबू हैं जो सांसों में बसते हैं
खुद की सांसों को रोक पाओगे कैसे…!!!

∗∗∗∗∗∗

गुलाब सी कोमलता हैं तेरे हाथों में
उसकी महक बसी हैं तेरी साँसों में
तू यूँ ही खिली रहे जनम-जनम
तेरा ही नाम होगा हर दम मेरी दुआओं में…!!!

∗∗∗∗∗∗

आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते…!!!

∗∗∗∗∗∗

जिंदगी में किसी का साथ ही काफी है,
हाथों में किसी का हाथ काफी है।
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस एहसास ही काफी है…!!!

∗∗∗∗∗∗

तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख्वाब में वही दोलन हो
किसलिए देखती हो शीशा…
तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो…!!!

∗∗∗∗∗∗

तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं
तेरे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं
जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं…!!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.