Hello दोस्तों में आपका एक बार फिर से स्वागत हैं। dard bhari shayari hindi दोस्तों जब कोई व्यक्ति परेशान होता है dard bhari shayari image या फिर जो वह सोचता है और वो हो नहीं पाता है dard bhari shayari 2024 ki तो वह व्यक्ति आपने आप को दुनियां में dard bhari shayari image photo अकेला महसूस करने लगता है, dard bhari shayari photo download ऐसी स्थिति में व्यक्ति का मन किसी भी कार्य में नहीं लगता है sad shayari वह हर समय अपनी परेशानियों से घिरा हुआ रहता है और अपने इस अकेलेपन को दूर करने के लिए वह अलोन शायरी, sad status और dard bhari shayari dp pic girl का सहारा लेता है और dard bhari shayari ki pic को अपने whatsapp story पर डालता है और अपने अलेकेपन को बताता हैं।
अगर आपको मेरा image dard bhari shayari पढ़ना पसंद है तो फिर आप इंटरनेट पर gam bhari shayari ke photo और sad shayari image सर्च करते है तो आपको कही और जाने की जरूरत नहीं है dard bhari shayari in with images क्योंकि में आपको हर तरह की dard bhari shayari photo ke sath मिल जाएगी जिसे आप आसानी से download कर सकतें हैं और अपने दोस्तो को भेज सकते है साथ ही आपने स्टोरी पे लगा सकता है।
dard bhari shayari image
ख्वाहिशे तो अधूरी ही रहा करती है ,
बेशक ज़िन्दगी मुकम्मल हो जाए।
सुनो अब लौट कर मत आना
कभी बोहोत टूट चूका हूँ तुम्हे
टूट कर चाहने वाला।
बहुत बुरी तरह तोड़ते हैं लोग
अच्छी तरह जानने ने के बाद
कल क्या खूब इश्क़ से इन्तकाम लिया मैंने,
कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे जला दिया।
जहां महफ़िल सजी हो वह
मेला होता है
जिसका दिल टूटा हो वो
तन्हा अकेला होता है..
zindagi ki dard bhari shayari image
बाहर चला जाता हूँ अक्सर ,
जब सुकून नहीं मिलता घर पर।
आवाज़ नहीं होती दिल टूटने की
लेकिन तकलीफ बोहोत होती है।
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद
लगता है, साथ हैं सब मगर दिल क्यों
अकेला सा लगता है
दिल के जख्मों को छुपाए बैठा हूँ,
तेरे बिना जीने को रुलाए बैठा हूँ।।
कितने अजीब लोग हैं,
बात पकड़ कर इंसान को छोड़ देते हैं
morning dard bhari shayari image
बहुत दर्द देती है वो सजा,
जो बिना खता के मिली हो।
किसी को मनाने से पहले यह
जरूर जान लेना कि वह तुमसे
नाराज है या परेशान।
कभी मैं भी था उसका मनचाहा,
फिर उसके मन ने किसी और चाहा
चाहे वो तकलीफ कितनी भी दे
फिर भी सकून उसी के पास मिलता है
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम,
तुम्हारे बगैर अगर तुम देख लेते तो,
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे !
dard bhari shayari image for whatsapp
आधा ख्वाब, आधा इश्क़, आधी
सी है बंदगी,
मेरे हो…पर मेरे नही.. कैसी है ये
जिंदगी…
खास को आम बनते देखा है,
मैंने तुम्हें बदलते देखा है
ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती
कौन, कब, किसका और कितना अपना है
ये सिर्फ वक़्त बताता है
ऐसा कौन आ गया है तेरी ज़िन्दगी में
जो मेरी याद आने के मौका नहीं देता।
dard bhari shayari image download
सच्ची मोहबत तो अक्सर
दिल तोड़ने वालो से ही होती हैं!
इश्क़ खुदकुशी का धंधा है,
अपनी ही लाश अपना ही कंधा है
मालूम है मुझे वो ना मेरी थी ना कभी होगी,
बस इक शौक था उसके “पीछे”
जिदंगी बर्बाद करने की..
लोग मतलबी ऐसे हो रहे हैं,
अपना जनाजा भी खुद उठा के जाएंगे.
तुम्हे खो कर इतना तो जान गया
हूँ तुम्हे पाने वाला पछताएगा।
dard bhari shayari with image
सब अपने से लगते है,
लेकिन सिर्फ बातो से।
मुझे खोने के बाद तुम्हे एहसास
होगा प्यार क्या होता है।
तन्हाई में बैठा हूँ दिल उदास है,
रातें लम्बी हैं ख्वाबों में तेरी तस्वीर है।।
कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें,
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें
मैंने इश्क तो अच्छे से निभाया,
बस मेरा मनपसंद सख्स धोखेबाज निकला
dard bhari shayari image hindi
एक तेरी खुशी के खातिर
मैंने खुद को बहुत रुलाया है
दूरियाँ भी क्या क्या करा देती है,
कोई याद बन गया, कोई ख़्वाब
बन गया।
माना की हम गलत थे जो तुझसे चाहत कर बैठे.
पर रोयेगा कभी तू भी ऐसी वफ़ा की तलाश में.
आवाज चीजें टूटने की आती है,
हिम्मत जब टूटती है,
तो चीखे भी खामोश हो जाती हैं
आज कुछ अजनबी सा
अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों
अकेला सा लगता है..!!
dard bhari shayari photo boy
काँच जैसे होते है हम जैसे तनहा लोग
कभी टूट जाते है कभी तोड़ दिए जाते है
ये मुकरने का अंदाज़ मुझे भी सिखा दे कोई,
वादे निभा-निभा के अब थक गया हूँ मैं
आपकी नियत से ईस्वर प्रसन्न होते हैं,
और दिखावे से इंसान
कोई बीमार हम सा नही,
कोई इलाज तुम सा नही!
मेरी खामोशी को यूं,इतने गौर से
ना पढ़ा करो तुम,अगर समझ गए,
हो तो तुम भी खामोश हो जाओगे।
dard bhari shayari photo love
अफ़सोस सिर्फ इस बात का है,
उसको मेरी कमी का कोई गम नहीं
दर्द की शाम है आँखों में नमी है हर
साँस केह रही है फिर तेरी कमी है।
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं..!!
वो जिनको देख कर आँखों में आसूं जाते है
वहीं कुछ लोग ज़िन्दगी वीरान कर जाते है
टेक्नोलॉजी की क्या बात करते हो,
जनाबआजकल मोहब्बत भी ऑनलाइन हो जाती है.
dard bhari shayari in hindi image
जब फुरसत मिले चाँद से मेरे दर्द की कहानी पूछ लेना,
सिर्फ एक वो ही है मेरा हमराज तेरे जाने के बाद।
मूड ठीक करने कोई नहीं आता
खराब करने के लिए लोगों का
मेला लग जाता है।
जिनके के करीब बहुत लोग होते हैं
उनसे दूर ही रहना ही बेहतर है
खुश रहना तो हमने भी सिख लिया था उनके बगैर
मुद्दत बाद उन्होंने हाल पूछके बेहाल कर दिया
नफ़रतों के शहर में अकेला सा हूँ मैं,
मुझे अच्छे लोगों कि नहीं,
अच्छे वक़्त कि तलाश है..!!
dard bhari shayari ka photo
आपको मेरी शायरी कैसी लगी है dard bhari shayari hindi photo हमें कमेंट करके बताएं| hindi dard bhari shayari images आपको मेरी dard bhari shayari photo mein शायरी अच्छी लगी तो dard bhari shayari picture अपने दोस्त को भी शेयर करें dard bhari shayari image और gam bhari shayari photo status आपने फेसबुक या इंस्टाग्राम पर जरूर शेयर करें