sad shayari in hindi for life boysad shayari in hindi for life boy

हर दिन की भांति आज भी मैं आप सब के लिए कुछ नया यानि Sad Shayari का एक चुनिंदा Collection लेकर आये हैं। हमें पूरी उम्मीद है, कि आपको Sad shayari in hindi for love यह जरुर पसंद आएगी

अपने प्रेमी को अपने उदास दिल की स्थिति बताने के लिए दुख भरी शायरी Sad Shayari in Hindi से अच्छा माध्यम कोई नहीं है। प्यार में दिल टूट जाने पर एक सैड शायरी Sad Shayari के द्वारा आप अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं। इस पेज पर मैं आपके साथ सर्वश्रेष्ठ सैड शायरी New Sad Shayari, Best Sad Shayari, Very Sad Shayari का एक बड़ा संग्रह साझा करने जा रहा हूँ। मेरा दावा है ये आपको अवश्य पसंद आएगा।

इस संग्रह में हर तरह की सैड शायरी हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध है। अपनी ह्रदय की स्थिति के अनुसार शायरी चुनकर आप अपने प्रेमी और दोस्तों को भेज सकते हैं। Whatsapp और Facebook पर साझा करने के लिए सैड स्टेटस Sad Shayari in Hindi चित्र के साथ भी यहाँ उपलब्ध हैं।

sad shayari in hindi for life boy
sad shayari in hindi for life boy

Sad Shayari in Hindi for Girlfriend

 

हम इंसानों कु मोहब्बत ना मिले तो सब्र नहीं करते
और मिल जाए तो कदर नहीं करते
******
 

 

मिलता तो बहुत कुछ है जिंदगी में बस हम
गिनती उसी की करते हैं जो हमारे पास नहीं होता
******

 

मोहब्बत निगाहें करती है और
तड़पना दिल को पड़ता है
******
 

 

जिनको हम अपनी तकलीफें बताते हैं ,
वही तो सबसे ज्यादा तकलीफें बढ़ाते हैं
******
 

 

लोग खेलते दिल के साथ हैं ,
और खेल खत्म जिंदगी का हो जाता है

******

Sad Shayari in Hindi

 

हमने प्यार में खुशी चाही पर ,
प्यार ने हमको गम दिए
******
 

 

हम उनसे मजाक में नाराज क्या हुए ,
वो तो सच में चालबाज निकले
******
 
वक्त ने हम को गम दिए ,
बेवफा ज्यादा वफा वाले लोग कम दिए
******
 

 

आखिर क्यों होती है हमे
किसी से मोहब्बत
******
 

 

मैंने तुमसे मोहब्बत की यही
मेरी सजा है
******

Bad Shayari in Hindi


कोई शिकवा नही आज भी तेरा इंतजार है
तेरी नफरत से ज्यादा बढ़कर मेरा प्यार है
******
 
तुम भी उनकी उम्मीद लगाए बैठे हो
जो कही और दिल लगाए बैठे है
******
 
सभी का दिल तोडने का इरादा तो नहीं था
मुझे छोड़कर नहीं जाएगी वो ये वादा भी तो नहीं था
******
 
जरा गौर से पढ़ना मेरी कहानी
स्याही से नहीं मेरे खून से लिखा है मैंने
******
ये अच्छा दौर चल रहा है जमाने का
कोई बहाना भी नहीं चाहिए दिल तोड़ के जाने का

******

very sad sms in hindi

 

बेजुबान सा ये दिन है , बेजुबान सी ये रात है
इस जमाने मे दिल तोड़ के जाना भी क्या कोई बड़ी बात है
******
 
येकलयुगी दुनिया है जनाब यहा
अपने ही अपनो को धोखा देकर जाते हैं
******
मेरी चाहत को तुम क्या समझोगे ,
मिल गया जो तुमको तुम्हारे जैसा
उस दिन मेरी चाहत को तरसोगे
******
 
खुशी से लिख रहा था मैं खत पर उसका नाम ,
कलम ने जबाव में बेवफा लिख दिया
******
 
ये जालिम दुनिया है जनाब ,
यहां कंचे नहीं दिल टूटते हैं
******

Sad Shayari in Hindi for Girlfriend

 

इरादा तो नहीं था तुझसे दूर जाने का ,
कमबख्त तुझे वक़्त ही नहीं मिला मुझे मनाने का
******
 
नाराज हूँ तुमसे मगर कुछ कह न सका ,
बिछड़ने का दर्द मैं सह न सका
******
 
मुझे शायर बनने का शौक तो नहीं था ,
मैंने अपना दर्द लिखा जो गजल बन गए
******
 
आंखें जो तुम मेरी नम कर गए ,
वक़्त के साथ मेरे जख्म भी भर गए
******
 
तुमने क्या सोच हम पीने लगेंगे ,
अब तेरे बगैर भी हम जीने लगेंगे
******

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.