दोस्तो पेश हैं आपके सामने सबसे अच्छी Love Shayari with images अपने प्यार को अपने करीब लाने के लिए यहां पर मौजूद love shayari Hindi सबसे कारगर है, Love Shayari in Hindi अक्सर जब हमे अपने लवर को इंप्रेस करना होता है तो हम नए नए बहाने ढूंढते है, और hindi love shayari सबसे अच्छा जरिया है जिसके द्वारा हम अपने प्यार को अपने करीब ले आते ही.
हमारे द्वारा पेश की गई Best Love Shayari with images आपके प्यार को अपने बिलकुल करीब ले आयेगी Love Shayari with images क्योंकि इन्हें हमने काफी सारी भावनाओ को अनुभव करते हुए लिखा है, और हम समझते है इन लव वाली शायरी की आपको कितनी जरूरत है, New Love Shayari with images आप ये लव शायरी अपने Social media पर भी शेयर कर सकते है Love Shayari with images हमने इन्हे सुंदर तस्वीरों के साथ प्रस्तुत किया है तो चलिए शुरुवात करते है.
Love Shayari Collection Hindi
चूड़ियां खनकायीं तुमने और नींद खुल गयी
सपना ही था मगर कितना हसीन था
काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,
मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये.
कभी कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है ,
हर चीज़ से पहले उसी का ख़्याल आता है.
पल कितने भी गुजार लूं तेरे साथ
पर सांस कहती है दिल अभी भरा नहीं
कैसे ना मर मिटू उसपर यारो,
पगली रूठ कर भी कहती है संभाल कर जाना
सारे दिन की🔸 थकावट दूर हो जाती है ,
जब रात को तुमसे साथ🔸बात हो जाती है..
खोना नहीं है तुम्हें ,
इसीलिए पाने की को जिद भी नहीं .
Love Shayari with images
देखिये ज़्यादा मुश्किल नहीं है
आँखों के रास्ते दिल में आया है
इश्क में धोखा खाने लगे हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग.
नाराज़गी भी बड़ी प्यारी सी चीज़ है ,
चंद पलों प्यार को दोगुना कर देती है..
इजहार तो हम रोज ख्यालों में करते हैं
पर सामने जब तुम आते हो
लबों पर शब्द नहीं बवाल आता है
मैं नहीं चाहता वो मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हु वो रह ना पाए और बहाने से आए
काश तुम पूछो के🔸 तुम मेरे क्या लगते हो,
मे ग़ल्ले लगाऊँ 🔸और कहु…”सब कुछ”.
ख़ुद को तुमसे जोड़ दिया ,
बाक़ी सब रब पर छोड़ दिया..
Love Shayari 2 Line in Hindi
तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ,
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क़ करता हूँ
मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको।
नसीब वालों को मिलता है ऐसा हमसफ़र ,
जो दूर रहकर भी भरोसा ना तोड़े .
इश्क में कोई उसूल होता है
यार जैसा भी हो कबूल होता है
क्या कहूं दोस्तों 🔸प्यार मेरा कैसा है,
वो चाँद तो नहीं, चाँद उसके🔸 जैसा है
तुम्हारे पैरों की खाक उठाकर सुरमा लगाऊं,
तो मानोगे मोहब्बत है
जिस Relationship में लड़ाइयाँ होती है
ना ,उसी Relationship में हद से ज़्यादा
प्यार भी होता है..
Love Shayari with images
वैसे तो नशा कोई किया नहीं आज तक
पर तेरी दोनों आँखें शराब सा नशा देती है
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।
कभी उदास मत हुआ करो आप मैं हूँ ना,
हर परिस्थिति में आपका साथ देने के लिए..
रब से क्या मांगू तेरे वास्ते
सारी खुशियां बिछे तेरे रास्ते
हर दुआ कबूल हो तुम्हारी
सजदा तेरा करे खुदा के फरिश्ते
सारे ख्वाब कांच की तरह बिखरे मिलेंगे,
मोहब्बत करने वालों के चेहरे उतरे मिलेंगे
इतना 🥰प्यार करेंगे तुम्हे की
अगले जन्म में तुम 👑हमे ही
मांगो.!
Time लगेगा तो भी चलेगा,
लेकिन मेरी jaan मुझे इंतज़ार सिर्फ़ तुम्हारा है..
Best Hindi Love Shayari For Lovers
आप कहती हो ये कैसी है शरम
मैं तुम्हारा हूँ मेरा नाम पुकारो तुम
मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,
क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से.
तुम्हारा तो पता नहीं लेकिन मेरा दिल,
बहोत तरसता बात करने के लिए..
तुम याद नहीं करते,
हम भूल नहीं सकते।
प्यार कितना है तुमसे,
यह हम बता नहीं सकते।
लगाकर काटे ये ना सोच गुलाब आयेंगे,
सवाल जैसे होंगे वैसे ही जवाब आयेंगे
तुम्हे देख कर🥰 ही ऐसा महसूस होता है
कि 💑कोई है जो सिर्फ मेरा है.!
एक तुम ही हो जिसका massage या call ,
नहीं आने पर हमें घबराहट महसूस होती है..
Love Shayari with images
वो आएगी नहीं पर फिर भी मैं इंतज़ार करता हूँ,
एक तरफ़ा ही सही पर मैं सच्चा प्यार करता हूँ
तेरे रुखसार की सुर्ख रंगत जब देखता हूँ,
दिल मचल सा जाता हैं इसे चुुमने को
क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे ,और ख़्याल भी रखे ..
ना रोने की सजा है ना रुलाने की सजा है,
ये दर्द बस किसी को चाहने की सजा है
तुम मुझे मिले तो इस कदर मिले,
जब भी मिले तब दिल को सुकून मिले।
जहाँ भी ज़िक्र🔸 हुआ सुकून का,
वहीँ तेरी बाहोँ की तलब 🔸लग जाती हैं..!
ये इश्क़ है मेरी जान ,
तुम्हारे अलावा किसी से भी नहीं होगा
Super Love Shayari in Hindi .
एक खता हम दिन-रात किया करते है
उनकी इजाजत के बिना उन्हे याद किया करते है
कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,
एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना.
किसी की चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे .
तुम मुझे बहुत पसंद हो! बस,
वजह मत पूछना क्यों हो।
हालातों से भी🔸 हार जाते है कुछ रिश्ते
हर रिश्ते में बेवफाई 🔸नहीं होती…
बिछड़ा इस कदर के रुत ही बदल गई,
एक शख्स सारे शहर को वीरान कर गया
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है ,
जब तुमसे दिल की बातें होती है..!
Love Shayari with images
परी है मेरी मैं उसकी परवाह करता हूँ,
चलो एक-तरफा ही सही
पर मैं उससे सच्चा प्यार करता हूँ
निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं.
छोटी सी बात है ,
मेरी हर ख़ुशी तेरे साथ है ..
प्यार जितना खूबसूरत हैं उससे खूबसूरत आप हो,
प्यार अगर जिंदगी हैं तो मेरी जिंदगी आप हो।
मसला तो सुकून का है,
जिंदगी तो हर कोई काट रहा है
इश्क़ उम्र नही 🔸देखता क्योकि…!!
सुकून हर उम्र में जरूरी🔸 होता है…
तू साथ है ,
तो ख़ुशिया लाख है .
True Love Shayari in Hindi
आँखों को धोखा देकर कबतक गली से गुजरोगे
नाम तुम्हारा लेकर एक दिन रोक लेंगे तुम्हें
किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है.
ज़रूर कुछ अच्छे कर्म किए है मैंने ,
इसीलिए तो आप मिल गये हमें..
तुम्हारा ख्याल मुझे अकेला होने नहीं देता,
सपनों में आओगी तुम इसलिए मुझे सोने नहीं देता।
खींच लेती है, 🔸मुझे उसकी ? मोहब्बत।
वरना हम बहुत बार मिले है,🔸 आखरी बार उनसे
जिस इंसान के साथ सुकून मिलता है,
उसके साथ वक्त बहुत कम मिलता है
अरब वाली दुनियाँ में ,
एक तुमसे ही तो इश्क़ है..
Love Shayari with images
ख़ामोशी से आकर दिल में बस जाना
ये हुनर बड़ा अच्छा है तुम्हारा
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं.
किसी का हाँथ तभी पकड़ना जब ,
आप उसका साथ निभा सकते हो..
जब जब मोहब्बत का जिक्र हुआ
मांगी हमने यही दुआ
खुश रहे यार हमारा
और सलामत रहे प्यार हमारा
जिस पर सब विषयों को संभालने की जिम्मेदारी,
होती है वह काफी अक्सर रफ बन जाती है
आवाज़ लगाने पर🔸 तो जमाना सुन लेता है
जो खामोशी सुने उसे मोहब्बत🔸 कहते है
उस बक्त बहोत ज़्यादा याद आने लगती है
तुम्हारी, जब मेरी तुमसे बात नहीं होती..
Love Shayari in Hindi For Sad Love
FAQ
अपने प्यार के लिए सबसे अच्छी Love Shayari with images क्या होगी?
अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते है, तो उन्हें आप यह लव शायरी भेज सकते है,
कभी अभी लगता है वो मिल जाए बस एक बार,
उसे गले लगाकर जी भरके रो लूं..!!!
Best Love Shayari with images
- मोहब्बत में फुर्सत नहीं मिली वरना,
करके बताते नफरत किसे कहते…! - हमारे साथ कुछ ऐसा हुआ,
जब पैसे जमा किए पसंद का खिलौना ही बिक गया.!!! - इश्क हो रहा है तुमसे क्या किया जाए,
अब रोक खुदको या होने दिया जाए…! - वो कहते है सोच लेना था इश्क करने से पहले,
अब हम उन्हे कैसे बताएं सोचकर साजिशे की जाती है इश्क नहीं…! - आ लिख दू कुछ तेरे बारे में,
मुझे पता है की तू रोज ढूंढती है खुद को मेरे अल्फाजों में…! - चाह कर भी नही पूछ सकता उनका हाल,
डर है की वो ये ना कह दे ये हक तुम्हे किसने दिया…! - इश्क तो आता है मुझे, अगर करू तो कमाल करदू,
अगर वो बनके मिले मेहरम तो इश्क बेमिसाल करदू…! - इश्क सभी🔸 को जीना सीखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना 🔸सीखा देता है,
इश्क नही🔸 किया तो करके देखना,
ज़ालिम हर दर्द सहना 🔸सिखा देता है। - आपकी🔸 परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी🔸 आँखों में हैं,
आपको🔸 हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत 🔸हमारी सांसो में हैं। - रात का🌙 मौसम हो, नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो और किस 😘हमारा हो। - काश मेरी☺ जिंदगी में भी वो दिन आये,
मैं खोलूँ अपनी आँखे और 👉तू नज़र आये. - बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी😌 अधूरी है,
फिर सोच 👫मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है.
Love Shayari के क्या फायदे है
अपने लवर को अपने प्यार का एहसास दिला सकते है, Love Shayari with images साथ ही उसको अपने दिल के और भी करीब लाया जा सकता है.!
क्या Love Shayari with images से प्यार का इजहार किया जा सकता है?
ऐसा बिल्कुल संभव है, Love Shayari with images लेकिन सभी को शायरियां पसंद नही होती इसलिए आपको शायरी के साथ साथ अपने प्रेमी को पसंद आने वाली उन बातो best Love Shayari with images पर गौर करनी चाहिए जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है, Love Shayari with images अगर आप उनकी पसंद का कुछ करते है तो उन्हें बड़ी खुशी होगी.