Love Shayari in Hindi:- If you searching for Romantic Love Shayari for your girlfriend. . Here you can easily read and copy these awesome collections of Romance-filled and Heart-touching Shayari in Hindi and share them with your Girlfriend or Boyfriend. You will get to read not only love Shayari but you can read also Mohabbat Shayari and Pyar bhari Shayari.
In this post, we have shared 219+ Love Shayari in Hindi for Girlfriend and Boyfriend. You can read the Romantic love Shayari posted here and copy your favorite Shayari and share it with your girlfriend or boyfriend, express your love, and make your lover happy. Just for you, we have shared a lot of collections of new Shayari which you can get category-wise. We sincerely hope that you will like these Love Shayari very much.
True Love Shayari For Lovers
हर दुआ कबूल नहीं होती
हर आरज़ू पूरी नहीं होती
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हैं
उनके लिए धड़कन भी जरुरी नहीं होती…!!!
कभी हसाता है ये प्यार
कभी रुलाता है ये प्यार
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार
चाहो या न चाहो पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार…!!!
दिल उनके लिए ही मचलता है
ठोकर खाता है और संभलता है
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा
दिल मेरा है पर उनके लिए धडकता है…!!!
चले गए है दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलाएंगे आपको इक पल के लिए
जब हो चूका है प्यार उमर भर के लिए…!!!
Love Shayari for your girlfriend
किसी से मोहब्बत इतनी करना की कोई हद ना रहे
उनपे ऐतबार इतना करना की कोई शक ना रहे
वफां इतनी हो की कभी बेवफाई ना रहे
और उनपे दुआ इतनी करना की कभी जुदाई ना रहे…!!!
कितना अजीब अपनी ज़िन्दगी का सफर निकला
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला
जिसके नाम अपनी ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया
अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला…!!!
बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत…!!!
कोमल गुलाब का गुल हो तुम
और उसमें बसे कांटे हैं हम
ता उम्र तेरी हिफाज़त करेंगे
मेरी खुशियाँ तेरी,मेरे होंगे तेरे गम…!!!
love shayari for propose a girl
सांस लेने से भी तेरी याद आती है
हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है
कैसे कहूँ की सांस से मैं ज़िंदा हूँ
जब की सांस से पहले तेरी याद आती है…!!!
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना
एक रोज बाँहों में भर के प्यार करना
मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना
हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना…!!!
ये गुलाब मेरा एक पैगाम हैं
जो प्यार का अहसास कैद करे तुझे भेजा हैं
इसे क़ुबूल करेगी तू तो मेरी खुशनसीबी होगी
और अगर ठुकरा भी दे तो बस छू कर मुझे लौटा देना
जिंदगी भर यही यादें मेरी अपनी होंगी…!!!
आज तुझे ये गुलाब देकर
कहना हैं अपने दिल की बात
तू ही हैं जिसके लिए ये दिल धड़कता हैं
क्या दोगे तुम जनम भर मेरा साथ???
आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी ज़रूरत है…!!!
love shayari for propose a girl in hindi
एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको
एक बार ये बता दो के हमारा इन्तजार है तुमको
जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उलफत बस
कहो की हमारी इस बात का इतबार है तुमको…!!!
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी…!!!
दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है
तेरे इंकार के बाद भी इंतजार तो है
अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते
पर आज भी ये दिल बेकरार तो है…!!!
कितना अजीब अपनी ज़िन्दगी का सफर निकला
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला
जिसके नाम अपनी ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया
अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला…!!!
यूँ हर पल सताया न कीजिये
यूँ हमारे दिल को तडपाया न कीजिये
क्या पता कल हम हों न हों इस जहाँ में
यूँ नजर हमसे आप चुराया न कीजिये…!!!
love shayari for angry girlfriend
हमे जरूरत नहीं किसी अलफ़ाज़ की
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की
पास होते आप तो मंज़र कुछ और ही होता
लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की…!!!
मोहब्बत का पैगाम भेजा हैं तुम्हे
इसे महज़ एक फुल न समझना
मेंरे हर एक अहसास को बयाँ करते हैं ये
इन्हें प्यार से क़ुबूल करना…!!!
ना जाने क्यों जब ये हवाएं मुझे छू कर गुज़रती है
दिल पे एक दस्तक सी दे जाती है
शायद इशारो में कहती है तुम आने वाले हो
या फिर युही मुझे बहला कर चली जाती है…!!!
कहते है प्यार और ज़हर में कोई फरक नहीं होता है
ज़हर पीने के बाद लोग मर जाते है और
प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं…!!!
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो
दूरियों के होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो…!!!
love shayari for your girlfriend
अजीब सी खुशी है आप में
की हम आप के ख्यालों में खोए रहते हैं
ये सोच कर के आप खवाबो में आओगे
हम दिन में भी सोये रहते हैं…!!!
गुलाब से हंसीं क्या हैं दुनियाँ में
शायद तेरी भीनी सी मुस्कान
तू यूँही खिलखिलाती रहना हमेशा
हरदम हैं हम तेरे पास…!!!
तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं
तेरे होने का अहसास मेरी साँसे बयाँ कर जाती हैं
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं
जिन्हें देख फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं…!!!