Love Shayari in Hindi:- If you searching for Romantic Love Shayari for your girlfriend. . Here you can easily read and copy these awesome collections of Romance-filled and Heart-touching Love Shayari in Hindi and share them with your Girlfriend or Boyfriend. You will get to read not only love Shayari but you can read also Mohabbat Shayari and Pyar bhari Shayari.

In this post, we have shared 219+ Love Shayari in Hindi for Girlfriend and Boyfriend. You can read the Romantic love Shayari posted here and copy your favorite Shayari and share it with your girlfriend or boyfriend, express your love, and make your lover happy. Just for you, we have shared a lot of collections of new Shayari which you can get category-wise. We sincerely hope that you will like these Love Shayari very much.
Beautiful Love Shayari In Hindi
प्यार कहो तो दो ढाई लफज़, मानो तो बन्दगी,
सोचो तो गहरा सागर, डूबो तो ज़िन्दगी,
करो तो आसान, निभाओ तो मुश्किल,
बिखरे तो सारा जहाँ, और सिमटे तो “तुम”
तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये,
मर जायेंगे आपको मनाने के लिए।
Love Shayari For Girlfriend In Hindi
कुछ सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को,
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो
मेरी आँखों में मोहब्बत की चमक आज भी है,
फिर भी मेरे प्यार पर उसको शक आज भी है,
नाव में बैठ कर धोये थे उसने हाथ कभी,
पानी में उसकी मेहँदी की महक आज भी है।
दिल के पास आपका घर बना लिया,
ख्वाबों में आपको बसा लिया,
मत पूछो कितना चाहते हैं आपको,
आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया।
साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते,
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते,
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है, सपने टूटा नहीं करते
मेरी दीवानगी की कोई हद्द नहीं,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझपर किसी का हक्क नहीं।
नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ,
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।
हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क
जन्नत की सैर करा देता है इश्क
दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत
हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क !!!
परवाह उसकी कर जो तेरी परवाह करे,
ज़िन्दगी में जो कभी तनहा ना करे,
जान बन कर उतर जा उसकी रूह में,
जो जान से भी ज्यादा तुझसे प्यार और वफ़ा करे।
लिख दूँ तो लफज़ तुम हो,
सोच लूँ तो ख्याल तुम हो,
माँग लूँ तो मन्नत तुम हो,
और चाह लूँ तो मोहब्बत भी तुम ही हो।
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने !
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने !
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल !
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने !!
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो..
अपनी जिंदगी के अलग ही असूल हैं,
तेरी खातिर तो काटें भी कबूल हैं,
हस कर चल दू काँच के टुकडो पर भी,
अगर तू कह दे ये मेरे बिछाएं हुए फूल हैं…
उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी,
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी,
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो…
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है…
वफ़ा का लाज हम वफ़ा से निभाएंगे
चाहत के दीप हम आँखों से जलाएंगे
कभी जो गुज़ारना हो तुम्हे दुसरे रास्तो से
हम फूल बनकर तेरी राहो में बिखर जायेंगे
प्यासी ये निगाहें तरसती रहती हैं
तेरी याद में अक्सर बरसती रहती हैं
हम तेरे ख्यालो में डूबे रहते हैं
और ये जालिम दुनिया हम पे हंसती रहती है
वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है,
उसे ज़ुबान पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुने ऐसे बे-ज़ुबान कर दो
कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है
कब तलक बयाँ करूँ दिल की बात
हर सांस में अब तेरा एहसास आ जाता है
जो दिल से करीब हो उसे रुसवा नहीं कहते
यूं अपनी मोहब्बत का तमाशा नहीं करते
खामोश रहेंगे तो घुटन और बढ़ेगी
इसलिए अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते
खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते
सदा खुशियां हो तेरे रास्ते
हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह
खुश्बू फूलों का साथ निभाती है जिस तरह
अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता,
तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता,
यह करिश्मा है महोबत का..
वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता!
जी चाहता हैं तुम से प्यारी सी बात हो,
हसीं चाँद तारे हो, लंबी सी रात हो,
फिर रात भर यही गुफ़्तगू रखे हम दोनों,
तुम मेरी ज़िन्दगी हो, तुम मेरी कायनात हो
कुछ सोचूं तो आपका ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलो तो आपका नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात,
आपकी हर अदा पर हमको प्यार आ जाता है
सोचा न था यह दिन आएगा
इस आवारा दिल को तू भ जायेगा
नाचेगी धरती अम्बर ज़हूम उठेगा
अन्जान नगरी में सनम मिल जायेगा…
तेरी आने की आहट जब होती है.
मन मै एक ख़ुशी की लहर सी उठती है
तुमसे मिलके आता है चैन मझे
मानो पुरे हुए हो दिल के अरमान मेरे..
जो तू साथ न छोड़े ता-उम्र मेरा ए मेहबूब
मौत के फ़रिश्ते को भी इनकार न कर दूं तो कहना
इतनी कशिश है मेरी मुहब्बत की तासीर में
दूर हो के भी तुझ पे असर न कर दूं तो कहना !
अमल से भी माँगा वफ़ा से भी माँगा,
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी माँगा,
न कुछ हो सका तो दुआ से भी माँगा,
कसम है खुदा की खुदा से भी माँगा।
Love Shayari For Girlfriend In Hindi
इश्क है या इबादत..
अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता…!!!
गुलाब की ख़ुशबू भी फीकी लगती है
कौन सी ख़ुशबू मुझमे बसा गई हो तुम।
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख़्वाब आँखों में दिखा गई हो तुम…!!!
लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे
मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे…!!!
मेरी ज़िन्दगी की खुली किताब हो तुम
मेरे जीने का एहसास हो तुम
मेरे लिए एक प्यारा सा गुलाब हो तुम…!!!
रिश्तों की डोरी कमजोर होती है
आँखों की बातें दिल की चोर होती है।
खुदा ने जब भी पूछा दोस्ती का मतलब
हमारी ऊँगली आपकी ओर होती है…!!!
खुदा की बरकत है मोहबब्त, मोहबब्त करो तो टूट के
बिना खौफ के, बिना शर्म के, बिना सोच के
अगर जीत गए तो क्या कहना, हारे भी तो बाजी मात नहीं…!!!
आशु के बदले ख़ुशी क्या दोंगे
काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोंगे
हम तो आपसे जीवनभर का साथ चाहते है
हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोंगे…!!!
प्यार में कोई दिल तोड़ता है,
जिंदगी में कोई भरोसा तोड़ता है।
जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखें
जो खुद टूटकर दो दिलों को जोड़ता है…!!!
गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं
यूँही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं…!!!
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो
यहाँ कोई आता जाता नहीं…!!!
ख्वाबों में आते हो तुम
यादों में आते हो तुम
जहाँ मैं जाऊ, जहाँ मैं देखु
मुझे नज़र आते हो तुम…!!!
मुझे मालूम है ये ख्वाब झूठे है और ख्वाहिशे अधूरी है
मगर जिन्दा रहने के लिए कुछ गलतफहमिया जरूरी है…!!!
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूँगा में उनसे इकरार
जिसकी सदियों से तम्मना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार…!!!
गुलाब लाये हैं तेरे दीदार के लिए
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे
तू ऐसा खुबसूरत हिरा हैं
कि कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए…!!!
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो
हम चाहे रहे या ना रहे…!!!
हमने सुना है की इश्क इतना मन करो
की हुस्न सर पे सवार हो जाए
मैं कहता हूँ की ए मैरे दोस्त
इश्क इतना कर की पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए…!!!
हम से बचकर जाओगे कैसे
अपने दिल से हमें निकालोगे कैसे
हम वो खुशबू हैं जो सांसों में बसते हैं
खुद की सांसों को रोक पाओगे कैसे…!!!
गुलाब सी कोमलता हैं तेरे हाथों में
उसकी महक बसी हैं तेरी साँसों में
तू यूँ ही खिली रहे जनम-जनम
तेरा ही नाम होगा हर दम मेरी दुआओं में…!!!
आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते…!!!
जिंदगी में किसी का साथ ही काफी है,
हाथों में किसी का हाथ काफी है।
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस एहसास ही काफी है…!!!
तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख्वाब में वही दोलन हो
किसलिए देखती हो शीशा…
तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो…!!!