Best Romantic Loving status in hindi for whatsapp
Romantic Love Status in Hindi हेल्लो दोस्तों सोवागत हे हमारे एक और नया लव स्टेटस की ब्लॉग पोस्ट में। दोस्तों इस बार हम आपलोगो के लिए लाया हे Loving Romantic Hindi Status, सोशल मीडिया की ज़माने में आजकल हर कोई इंटरनेट पर बेस्ट Whatsapp Romantic Love status ढूंढ ते रहते हे। ताकि कुछ अच्छा सा लव स्टेटस शियर करके सबके सामने cool लग सके। अगर आप भी इसी तरह की Romance status in Hindi ढूंढ रहे हे तो ये ब्लॉग पोस्ट आपके लिए ही हे। मुझे उम्मीद हे की आपको ये हिंदी रोमांटिक लव स्टेटस बहुत ही पसंद आएगा। तो चलिए दोस्तों अब
Romantic Love Status in Hindi पड़ते हे।
Romantic Loving status in hindi for whatsapp Facebook Instagram
“मैं दिनभर ना जाने कितनों चेहरों से रूबरू होता हूँ
पर पता नहीं रात को ख्याल सिर्फ तुम्हारा ही क्यों आता है”
******
“नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता।”
******
“इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम ,
जो दिल से नही जाता!!”,
******
“सीने से लगा के तुमको ये कहना है,
में बस तुम्हारा हु और अब तेरा हो के रहना है”
******
“वो और उसकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यही शायद मुहब्बत का पहला एहसास है..”
******
Loving Romantic Hindi Status
“बंध जाये किसी से रूह का बंधन,
तो इजहार-ए-मोहब्बत को अल्फ़ाज़ों की जरुरत नहीं होती।”
******
“तुमसे मिलने का हमनें निकाल लिया एक रास्ता,
झांक लेते हैं दिल में अपनी आँखों को बन्द करके”
******
“सुना है तुम ज़िद्दी बहुत हो,
मुझे भी अपनी जिद्द बना लो !!”
******
“पता नहीं कैसा रिश्ता हैं तुमसे,
बस तुम्हे हँसते देख दिल को ‘सुकून मिलता हैं !”
******
Loving Romantic Hindi image’s
“अपनी महोब्बत पर इस कदर यकीन है मुझे
कि जो मेरा हो गया अब वो किसी और का नहीं हो सकता.”
******
“वो मोहब्बत बहुत गहरी होती है,
जो शुरू ही दोस्ती से होती है”
******
“निभाउंगा मैं अपना हर एक वादा,
चाहूँगा तुझे हर दम अपने जान से भी ज्यादा “
******
“यु तो हम अपने आप में ही घूम थे,
पर सच तो ये है की वह भी तुम थे !”
******
2line Loving Romantic Hindi Status
“मेहबूब सामने हो और नज़रें शर्म से झुकी रहे,
ये भी मोहब्बत की हसीन अदा होती है”
******
“तुम्हारे दूर रहने से हमें तकलीफ होती है,
आज इतना करीब आ जाओ की हम बहक जाये”
******
“अपनी महोब्बत पर इस कदर यकीन है मुझे
कि जो मेरा हो गया अब वो किसी और का नहीं हो सकता.”
******
“तुम लाख दुआ कर लो मुझसे दूर जाने की,
मेरी दुआ भी उसी खुदा से है तुझे मेरे करीब लाने की”
******
Romantic love status for gf
“मै मिलने को तुमसे ‘बहाने’ करू,
तू मुस्कुराये और वजह मै बनू !!”
******
“कुछ ऐसी Mohabbat उसके दिल में भर दे ऐ खुदा
के वो जिसे भी चाहे वो मैं बन जाऊं।”
******
तो दोस्तों, आपको हमारा रोमांटिक शायरी का कलेक्शन कैसा लगा अगर आपको हमारा हिंदी रोमांटिक शायरी कलेक्शन पसंद आया तो आप इसे अपने प्रेमिका / प्रेमी को अवश्य शेयर करें और अपने प्रेम का एहसास कराएं। हमने अपनी वेबसाइट पर सैड शायरी इमेजेस, लव शायरी इमेजेस, लव शायरी, सैड शायरी का बेहतरीन कलेक्शन प्रकाशित किया है आप उन सब का भी आनंद ले सकते हैं और अपने मित्रों के साथ साझा कर सकते हैं धन्यवाद…