राजपूतों की शायरी – Rajput Shayari in Hindi

Rajput Shayari in Hindi

 

राजपूतो का इतिहास बहुत पुराना है मुग़लो के काल से इनका अस्तित्व चलता आ रहा है एक से एक बड़े महाराजाओ ने राजपूत वंश में जन्म लिया था | इसीलिए आज के युग में भी राजपूतो का एट्टीट्यूड देखने लायक होता है जिसके लिए कई राजपूत भाई इंटरनेट पर राजपुताना शायरियां व स्टेटस सर्च करते है जिसके लिए हम आपको राजपूतो के ऊपर कुछ बेहतरीन शायरियां बताते है जो की आपके लिए काफी प्रेरणदायक व जोशीली होती है जिन्हे आप अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सकते है |

RAJPUT SHAYARI 2 LINE

जब तक हमारे सर पर ऊपर वाले की रहमत रहेगी
भगवान कसम हर बन्दे में राजपूत नाम की दहशत रहेगी !

मूंछ आ जाने से कोई राजपूत नहीं बन जाता
जूती के नीचे थे नीचे ही रहोगे !

रखते हैं मूछों को ताव देकर ,यारी निभाते हैं जान देकर ,
ख़ौफ़ खाती है दुनिया हमसे , क्योंकि हम जीते हैं शेरों की दहाड़ लेकर !! #जय राजपूताना

SHAYARI IN HINDI RAJPUT KI

Rajput Shayari in Hindi

कतरा कतरा चाहे बह जाये लहू बदन का,
कर्ज उतर दूंगा ये वादा आज मैं कर आया !!
हँसते – हँसते खेल जाऊंगा प्राण रणभूमि में,
ये केसरिया वस्त्र मैं आज धारण कर आया !!

दुश्मनों मे ना अब हाहाकार रही
गद्दारो से मातृभूमि चीत्कार रही
हे कहाँ खो गये
आज फिर धरती तुम्हे पुकार रही !

रण में जीना रण में मरना यही राजपूताना का धर्म है
तलवार हाथ में बंदुक काख में
सिर पे केसरिया साफा यही राजपूताना की शान है !

कोशिश तो सब करते है ,लेकिन सबको हासिल ताज़ नहीं होता ,
शोहरत तो कोई भी कमा ले लेकिन राजपूतों वाला अंदाज़ नहीं होता !

दुनिया में सब कुछ मिल जायेगा पर
राजपुताना की शान और संस्कृति कंही ओर नही मिलेगी !

जब हम सिंहासन पर बैठते हैं तो,राजा कहलाते है ,
जब हम घोङे पर सवार होते तो,योध्दा कहलाते है,
जब हम किसी की जान बचाते है तो,श्रत्रिय कहलाते है,
जब हम किसी को वचन देते है तो “राजपुत” कहलाते है !!

RAJPUT SHAYARI IN PUNJABI

हम पैदा ही उस कुल में हुए है
जिनका ना तो खून कमजोर है
और ना ही दिल !

*राजपूत*
ना दौलत पे नाज़ करते है ,
ना शोहरत पे नाज़ करते है ,
किया है भगवान ने “राजपूतो” के घर पैदा ,
इसलिए अपनी किस्मत पे नाज़ करते है..!!!

हम राजस्थानी तो ना सही
लेकिन खून राजपुताना है !

राजपुताना शायरी इन हिंदी

Rajput Shayari in Hindi

जंग खाई तलवार से युद्ध नहीं लड़े जाते
लंगड़े घोड़े पर दांव नहीं लगाये जाते
यूं तो लाखों वीर होते है पर सब महाराणा प्रताप नहीं होते
खूबसूरत हर लड़की होती है पर सब रानी पदमनी नहीं होती
धरती पर पूत तो सभी होते है पर सब राजपूत नहीं होते !!

“दो दो मेला नित भरे, पूजे दो दो थोर
सर कटियो जिण थोर पर, धड जुझ्यो जिण थोर ” मतलब
एक राजपूत की समाधी पे दो दो जगह मेले लगते है,
पहला जहाँ उसका सर कटा था और दूसरा जहाँ उसका धड लड़ते हुए गिरा था.

खून अभी वो ही है ना ही शोक बदले
ना ही जूनून सून लो फिर से रियासते
गयी है रूतबा नही रौब ओर खोफ आज
भी वही हें !

RAJPUT DOSTI SHAYARI IN HINDI

शेर कभी छुप कर वार नहीं करते, बुज़दिल कभी खुल कर वार नहीं करते
अरे ! हम तो योद्धा है राजपूत कौम के हम मर कर भी हार स्वीकार नहीं करते !!

बाप के सामने अयाशी और
राजपूत के सामने बदमाशी
बेटा भूल कर भी मत करिओ !

मैं झुक नहीं सकता मैं शौर्य का अखंड भाग हूँ
जला दे जो दुश्मन की रूह तक मैं वही राजपूत की औलाद हूँ !

लोधी राजपूत शायरी

Rajput Shayari in Hindi

प्यासी तलवारों को योद्धा रक्त पिलाने बैठे हैं ,
मेरे राजपूत शेर शिकार करने के लिए बैठे हैं !
दुखों का पहाड़ झुकाने सूरमा आज गंभीर बैठे हैं ,
मेरे वीर राजपूत इतिहास लिखने के लिए बैठे हैं !

है लहू जिनका मेरी रगों में तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने महाराणा उनका नाम है !

जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकि है
अपने इरादों का इम्तिहान अभी बाकि है
नापी है मूठी भर जमीन अभी तो सारा आसमान बाकी है !!

RAJPUT SHAYARI IN STATUS

बन के राजपूत लिया है जन्म,
बलिदान का सिलसिला रुकने ना दूंगा ,
माँ भवानी की कृपा है मुझ पर ,
अपने पुरखों का गर्वमस्तक झुकने ना दूंगा !!

ना दौलत पे नाज़ करते है ,
ना शोहरत पे नाज़ करते है ,
किया है भगवान ने राजपूतों के घर पैदा,
इसलिए अपनी किस्मत पे नाज़ करते है !!

दुनिया को राजपूतों से बहुत गिले है
क्यूंकि उन्हें राजपूतों से सिर्फ दर्द और जख्म ही मिले हैं
लेकिन राजपूत भी क्या करते उन्हें तो हथियार विरासत में मिले है !!

 

राजपूत पर शायरी

Rajput Shayari in Hindi

हमने दुश्मनी भी उतनी शिदत से निभाई है
निभाया है दोस्ती का रिश्ता हमने जितने प्यार से
रिश्ते दोनों ही खून है
एक में खून लिया जाता है और एक में खून दिया जाता है !!

रहे हाथ ढाल तलवार और मज़बूती
तू धर दे माँ चामुंडा राजपूतों में मज़बूती
क्षत्रियो एक बनो नेक बनो !!#जय राजपूताना

बिना बात के तोह कोई भी हिथयार उठा सकता है
किसी की जान लेना तो कायरों का काम होता है
और किसी चीज़ के लिए जान देना राजपूत और राजाओं का काम होता है !!

राजपूत हिन्दी शायरी

गिरते है शाह सवार ही मैदान-ए -जंग मैं ,
वो तिफ़्ल क्या गिरेंगे जो घुटनो के बल चलें !!

एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमें ,
ज़ख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें ,
सब कुछ लूटा देते हैं दोस्ती मे
क्युंकि दोस्ती निभाने की आदत है हमें !!

जो तुम कहते हो वो नादानी है
हमसे नज़रें मिलाने की कोशिश न कर
हमारी अकड़ खानदानी है ! #राजपूत

राजपूत बन्ना शायरी

Rajput Shayari in Hindi

झुक कर बात करने की आदत बना लो दुनिया वालों काफी फायदे में रहोगे
क्यूंकि आज भी #राजपूत से आँख मिला कर बात करने में नहीं !!
कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में
कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नही !

ज़िंदगी तो राजपूत जिया करते है
दिगजो को पछाड़ दिया करते है
कौन रखता है किसी के सिर पर ताज
राजपूत तो अपना राजतिलक खुद किया करते हैं !!

अन्य के लिए जो रक्त बहाये
मातृभूमि का जो देशभक्त कहलाये
गर्जन से शत्रु का तख़्त हिलाये
असुरो से पृथ्वी को विरक्त कराये
वही असली राजपूत कहलाये.!!

RAJPUT SHAYARI FREE DOWNLOAD

राजपूत की आन-बाण-शान का प्रतीक है तलवार,
जीने का नया ढंग नया अंदाज सिखाती है ये तलवार,
सुंदर सजी हुई शानदार म्यान के अंदर रहकर भी,
वीरों के संग अर्धांगिनी सी विराजती है तलवार

अरे पगली इन आंखो मेँ
नशा राजपूताने का भरा है
प्यार का नहीँ
इन हाथोँ मेँ तलवार उठेगी गुलाब के फूल नही,
और ये हमारा क्षत्रिय राजपूताना है कोई सिनेमा हॉल
नहीँ,
यहाँ युद्ध और विजय की ही बाते होती है प्यार की
नहीँ !!
#जय राजपूताना

ज़ुल्म की पहचान मिटा के रख दें राजपूत,
चाहे तो कोहराम मचा के रख दें राजपूत ,
अभी सूखे पत्तो की तरह बिखरे है हम राजपूत,
अगर हो जाये एक तो दुनिया हिला के रख दें राजपूत..!!!

राजपूत शायरी ऐटिटूड

Rajput Shayari in Hindi

मर सकता हूँ मगर झुकना नहीं है मंज़ूर मुझे,
हाँ मैं ‘क्षत्रिय ’ हूँ, इस बात का है ग़ुरूर मुझे,
दंभ है पश्चिम तुझे, चुटकी में तोड़ देंगे हम,
हुंकार भर जो उठ गए, घमंड तेरा चूर है,
सांसों में मेरी संस्कृति है, वेद बहते ख़ून में,
पुराण-शास्त्र-उपनिषद, चेहरे का मेरे नूर है,

शाम को शराब पीने का क्या फ़ायदा है
शाम को पी सुबह उतर जायेगी
दो बूँद हमारे #राजपुताना की महफ़िल में पी लो यारों
सारी जिंदगी नशे में गुज़र जायेगी !!

शीश कटे पर झुके नहीं
आगे बढ़े पर रुके नहीं
लड़े आंधी और तूफानों में
आत्म गौरव है राजपूतानो में !!

रोको चाहे हमको हम बाज़ आएंगे
राजपूत है हम बस राज करते जायेंगे
लिखेगी दुनिया सारी हमारा फ़साना
याद रखेगा जिसे पूरा जमाना !!

RAJPUTANA ANDAZ STATUS SHAYARI

वो तो कुछ अंग्रेजो कि औलादो ने शुरु किया हाय हैलो
वरना हम राजपूत तो बस
जय भवानी से पुरा भारत कवर कर देते हैं !

शेर का मुखौटा लगाकर कोई शेर यहीं बनता ,
भाला उठाकर कोई राणा प्रताप नहीं बनता ,
रणभूमि में पता चलता है योद्धाओं का ,
मूछों की मरोड़ी लगाने से कोई #राजपूत नहीं बनता !!

जब आँख खुले तो धरती राजपुताना की हो
जब आँख बंद हो तो यादे #राजपुताना की हो
मैं मर भी जाऊ तो कोई गम नहीं लेकिन मरते वक्त मिटटीराजपुताना की हो !

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *