Romantic Shayari in Hindi: लव शायरी साझा करने के बाद आज हम अपने पाठकों के लिए New Shayar hindi का नवीनतम कलेक्शन लाए हैं इस लेख में आप रोमांटिक हिंदी शायरी का नवीनतम कलेक्शन पाएंगे। प्रेमी अपने प्रेम को जाहिर करने के लिए लव शायरी और रोमांटिक शायरी का को अपने व्हाट्सएप और फेसबुक में शेयर करता है आप यहां रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड, वाइफ, हस्बैंड वाइफ और रोमांटिक शायरी से जुड़े इमेज, कोट्स, फोटो पा सकते हैं New Shayar hindi आप इन Romantic Shayari Images के माध्यम से अपने रोमांटिक पलों का एहसास कर सकते हैं और अपने प्रेमी को भी हसीन लम्हों का एहसास करा सकते हैं तो पढ़िए रोमांटिक रोमांटिक हिंदी शायरी का का विशाल कलेक्शन New Shayar hindi और इसे शेयर करते रहिए अपने चाहने वालों के साथ। New Shayar hindi
Best Romantic Shayari in Hindi
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।******
सौ बार मरना चाहा उनकी निगाहों में
डूब केवो हर बार निगाहें झुका लेते हैं, मरने भी नहीं देते है******
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,पर प्यार में जीना सिखाया आपने।******
ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और
क्या माँगू,जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।******
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने*****
new Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend & Boyfriend
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो …******
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं,वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है।******
दिल की बातों को आज कहना है तुमको,धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको,कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें,इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको।******
आपका चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता हैनशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है******
Romantic Shayari for Girlfriend
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,मोहब्बत तो दिल से होती है,सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,कदर जिनकी दिल में होती है..******
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा।******
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,पर प्यार में जीना सिखाया आपने।******
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।******
Romantic Shayari on Love
मैं कुछ लम्हा और तेरा साथ चाहता हूँ,आँखों में जो जम गयी वो बरसात चाहता हूँ,सुना हैं मुझे बहुत चाहती है वो मगर,मैं उसकी जुबां से एक बार इज़हार चाहता हूँ।******
मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम,मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम।******
हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे,बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे,भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना,वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे।******
जमाना अगर हम से रूठ भी जाये तो,इस बात का हमें गम न कोई होगा,मगर आप जो हमसे खफा हो गए तो,हम पर इस से बड़ा सितम न कोई होगा।******
Shayari Hindi Me Image Ke Saath
आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम,चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम।******
चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन,क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन,खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से,फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन।******
best Romantic Shayari for Husband
हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं,उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं,उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को,कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं।******
बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह,हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं।******
Best Romantic Shayari for GF
अजब मौसम है, मेरे हर कदम पे फूल रखता है,मोहब्बत में मोहब्बत का फरिश्ता साथ चलता है,मैं जब सो जाऊँ, इन आँखों पे अपने होंठ रख देना,यकीं आ जायेगा, पलकों तले भी दिल धड़कता है।******
खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,महसूस करने की कोशिश कीजिये,दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।******
2 Line Romantic Shayari in Hindi
जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये,लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है।******
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।******
चेहरे पर हंसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।******
ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।******
पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्योंलगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी।
******
तो दोस्तों, आपको हमारा रोमांटिक शायरी का कलेक्शन कैसा लगा अगर आपको हमारा हिंदी रोमांटिक शायरी कलेक्शन पसंद आया तो आप इसे अपने प्रेमिका / प्रेमी को अवश्य शेयर करें और अपने प्रेम का एहसास कराएं। हमने अपनी वेबसाइट पर सैड शायरी इमेजेस, लव शायरी इमेजेस, लव शायरी, सैड शायरी का बेहतरीन कलेक्शन प्रकाशित किया है आप उन सब का भी आनंद ले सकते हैं और अपने मित्रों के साथ साझा कर सकते हैं धन्यवाद…New Shayar hindi