अधिकतर एक बच्चे का सबसे अधिक लगाव अपने माता-पिता से ही होता है। Father Shayari in Hindi क्योंकि जब वह इस दुनिया में आता है तो सबसे पहले Shayari On Dad In Hindi उनसे ही परिचित होता है और उन्हें ही सबसे पहले देखता है। माता-पिता को बच्चे का सबसे पहला स्कूल भी माना जाता है।
बच्चे का सच्चा हीरो और अपना सबसे अच्छा दोस्त अपने पिता को ही मानता हैEmotional Hindi Shayari For Papa जो उसे हमेशा सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है। आज हमनें यहां पर Papa Shayari in Hindi पिता पर शायरी और स्टेटस शेयर किये है। जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
पिता अपने परिवार के लिए एक वटवृक्ष की तरह होते हे जिनके ऊपर पूरा परिवार चलता हे पिता अपने बच्चो के लिए किसी भगवान से कम नहीं होते जो बच्चो की ख़ुशी और सपनो को पूरा करने की सोच रखते हे। पिता से ही बच्चो पहचान होती हे। पिता का महत्त्व जानना हे तो उनको पूछो जिसने अपने पिता को खो दिया हे। आज हम पिता के प्रेम को शायरी , स्टेटस के द्रारा बताने वाले हे।
Best Papa Shayari
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से,
ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था।
******
नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू तारीफ आपकी
वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो एहमियत बता सके आपकी।
******
जो हमें खुश रखने के लिए अपने सारे दुःख छुपाते है
खुद भूखे रहते है पहले हमे खिलते है
मत करना यारो अपमान कभी उस इन्सान का
क्योकि धरती पर भगवान का साया माता-पिता कहलाते है।
******
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।
******
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।
******
Father Shayari in Hindi
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।
******
भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर
अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर।
******
जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं,
ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं।
******
जो चीज खो गई थी मैंने उसे और खोते देखा है
मैं दुखी नहीं हूँ जनाब, सूरबी हूँ
क्योकि मैंने अपने बाप को कौने में बैठे छुप-छुप कर रोते देखा है।
******
जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर,
ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।
******
Shayari On Dad In Hindi
आपके ही नाम से जाना जाता हूँ “पापा”,
भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी।
******
जेब खली हो फिर भी मैंने कभी मना करते नहीं देखा
मैंने पापा से अमीर कोई इंसान नहीं देखा।
******
खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है,
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है।
******
आप का गुस्सा देखा मैंने काश मै समझ जाता,
वो गुस्सा नहीं आपका अपनापन है।
I Miss U Papa
******
मेरे कंधे पर बैठा मेरा बेटा, जब मेरे कंधे पर खड़ा हो गया
मुझी से कहने लगा, देखो पापा मैं तुमसे बड़ा हो गया
******
Papa Shayari in Hindi
न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं।
******
कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।
******
क्या कहूँ उस पिता के बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में
पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है
आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया हैं।
******
कभी हँसी और ख़ुशी का मेला है पिता
कभी कितना अकेला और तन्हा है पिता
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता।
******
फुल कभी दोबारा नहीं खिलते
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते
मिलते है लोग हजारों दुनिया में
पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते।
******
Emotional Hindi Shayari For Papa
प्यारे पापा के प्यार भरे
सीने से जो लग जाते हैं
सच कहती हूँ विश्वास करो
जीवन में सदा सुख पाते हैं।
******
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।
******
पिता जमीर है पिता जागीर है
जिसके पास ये है वह सबसे अमीर है।
******
Emotional Hindi Shayari For Papa
पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं
ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं।
******
वो जमीन मेरा वो ही आसमान हैं
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है
क्यों मैं जाऊं कही उसे छोड़ के
पापा के क़दमों में मेरा सारा जहान हैं।
******
अगर आप अपने पापा से प्यार करते हे तो इस पोस्ट को अपने परिवार के साथ भी सेर करे।