maa and papa shayari in hindimaa and papa shayari in hindi
  अधिकतर एक बच्चे का सबसे अधिक लगाव अपने माता-पिता से ही होता है। Father Shayari in Hindi क्योंकि जब वह इस दुनिया में आता है तो सबसे पहले Shayari On Dad In Hindi  उनसे ही परिचित होता है और उन्हें ही सबसे पहले देखता है। माता-पिता को बच्चे का सबसे पहला स्कूल भी माना जाता है।
maa and papa shayari in hindi
maa and papa shayari in hindi
 
बच्चे का सच्चा हीरो और अपना सबसे अच्छा दोस्त अपने पिता को ही मानता हैEmotional Hindi Shayari For Papa  जो उसे हमेशा सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है। आज हमनें यहां पर Papa Shayari in Hindi पिता पर शायरी और स्टेटस शेयर किये है। जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
 
पिता अपने परिवार के लिए एक वटवृक्ष की तरह होते हे जिनके ऊपर पूरा परिवार चलता हे पिता अपने बच्चो के लिए किसी भगवान से कम नहीं होते जो बच्चो की ख़ुशी और सपनो को पूरा करने की सोच रखते हे। पिता से ही बच्चो पहचान होती हे। पिता का महत्त्व जानना हे तो उनको पूछो जिसने अपने पिता को खो दिया हे। आज हम पिता के प्रेम को शायरी , स्टेटस के द्रारा बताने वाले हे। 

Shayari On Dad In Hindi

जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस,
असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता,
दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा,
वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं।
अगर कोई बेस्ट तोहफा दे सकता है,
तो वह मेरे पापा ने मुझे दिया,
उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और
यही सबसे बड़ा उपहार है,
जो एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति दे सकता है।
बचपन में जिन्होंने उंगली पकड़ कर चलना सिखाया,
बड़े होकर सपनों को उड़ान भरना सिखाया,
वही पापा छिपकर जताते थे प्यार,
जिसकी मैंने हमेशा की शिकायत।
मेरी जिंदगी का पहला और
आखिरी सच्चा दोस्त हैं मेरे पापा।
आज खुद पापा बनकर इस छिपकर प्यार का अर्थ समझा हूं,
पर आपको अपना प्यार नहीं समझा पाया।

Best Papa Shayari

पिता हर बेटे का पहला सुपर हीरो
और हर बेटी का पहला प्यार होता है।
पापा के सबक को जब-जब मैंने नहीं सुना,
तब-तब मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा,
जब सबने साथ देने से कर दिया इनकार,
तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा।
दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश,
पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।
आपकी जिस सख्ती से थी नफरत,
आज उसी पर प्यार आता है,
काश! आज फिर से आपकी मिलती डांट,
तो फिर तस्वीरों से न करनी पड़ती बात।
पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर,
औलाद का जीवन रौशन करते हैं।

Shayari On Dad In Hindi

रब से है बस एक ही दुआ,
मेरे पापा रहे सदा खुश,
दूर रहे उनसे हर बदुआ।
जिंदगी के हर तूफान में
जो कभी नहीं छोड़ता है साथ,
वह हैं मेरे पापा।
 
संसार के हर पिता को उनके
बच्चों के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा
होने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी,
आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?
सब खरीद सकते हो मतलब की इस दुनिया में,
मगर कहां से खरीदोगे पिता का निःस्वार्थ प्यार।

Father Attitude Shayari in Hindi

वह पापा ही तो है,
जो बचपन में हमें हंसाने के लिए कभी हाथी,
तो कभी घोड़ा बन जाते थे।
जेब खाली होने पर भी,
जिन्होंने पूरी की मेरी हर फरमाइश,
वह हैं मेरे पापाजी।
ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो
आपसे मांगे हुए सिक्कों से था “पापा”
हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती।
पिता बरगद का वह पेड़ है,
जो सिर्फ देना जानता है।
जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है,
वह पिता ही होता है।

Pita Shayari in Hindi

जिसने हर दुआ में मेरी कामयाबी मांगी,
वह है मेरे पिताजी।
जिनके आदर्शों ने दिखाई
मुझे हरदम सही राह,
वह हैं मेरे पापा
जिस शख्स ने मेरी जिंदगी में
रंग भरने के लिए अपने जिंदगी को बेरंग किया है
वह है मेरे पापाजी

Emotional Hindi Shayari For Papa

अगर आप अपने पापा से प्यार करते हे तो इस पोस्ट को अपने परिवार के साथ भी सेर करे। Father Shayari in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.