दोस्तों आज आप सभी के साथ साझा कर रहा हूँ Good Night Image के लिए बहुत ही खूबसूरत शायरी जो आपके रातों के आहसास को और भी खूबसूरत बना देंगीं, रात के आने से जो अहसास आपके दिल में भरता है good night hindi shayari image वो अक्सर जुबां पर आ ही जाता है good night images hindi shayari तब इस तरह की शायरी आपके मन को बहुत ही सुकून देती हैं ।
दिन की भाग-दौड़ और बेचैनियों को अगर रात का आसरा न हो तो ज़िन्दगी ख़्वाब देखने को भी तरस जाए। Good Night Image का कमाल ऐसा होगा good night hindi shayari image कि उनको आप से एक बार और प्यार होना तो तय है लफ़्ज़ जब शायरी में दाख़िल होते हैं तो अपनी हदों को लाँघते हुए कई दुनियाओं की सैर कर आते हैं। good night shayari image hindi रात शायरी को पढ़ते हुए भी आप ऐसा ही महसूस करेंगे, हमें यक़ीन है
Good Night Image सिर्फ शायरी का एक समूह नहीं है बल्कि यह एक भावनात्मक संबंध की तरह है good night images hindi shayari जो लोगों के दिलों को करीब लाता है। जैसे सूरज अलविदा कहता है good night shayari in hindi image और चंद्रमा का आगमन होता है good night images hindi shayari love तो ये शायरियां कई लोगों के लिए लोरी की तरह बन जाती हैं, और लाखों लोग Good Night Shayari In Hindi को अपने चाहने वालो को भेजते हैं जिनकी वे परवाह करते हैं। ये शायरियाँ ऊर्जा से भरी हैं, प्यार और चाहत की भावनाओं को व्यक्त करती हैं।
आप सभी को सबसे पहले गुड नाईट और आपका स्वागत है
good night image in hindi shayari
चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है,
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश है.
जरुरी नहीं है की, इश्क़ में हमबिस्तर होना पड़े,
किसी को जीभर के महसूस करना भी इश्क़ है।
वक़्त का पहिया कुछ ऐसे मोड़ पर चल पड़ा है !!
बहार है मौत का साया !!
और अंदर इंसान जी के भी मरा है !!
मन करता हैं एक Raat…
तेरी बाहों में सर रखकर सो जाऊँ और
कोई न हो पास बस हम दोनो हो साथ..!!
It is my heart’s wish to kiss your lips,
This is not my request, this is my heart’s request.
It is not necessary to sleep in love,
To feel someone to your heart’s content is also love.
The wheel of time has taken such a turn!!
Outside is the shadow of death!!
And inside the person is dead even after living!!
I feel like sleeping for a night…
With my head in your arms and
No one else is near, just the two of us together..!!
good night images in hindi shayari
दिन भर की थकान दूर हो जाती है,
जब तुमसे अच्छे से बात हो जाती है!
तुमसे 5 मिनट बात हो जाती है तो,
दिन भर की टेंशन खत्म हो जाती है।
जब वक़्त करवट लेता हैं ना दोस्तों !!
तो बाजियाँ नहीं !!
जिंदगियाँ पलट जाती है !!
सोचो ज़रा मुझ पर क्या बितती होगी,
जब मैं नाराज भी तुझी से हूं और मुझे,
बात भी सिर्फ तुझी से करनी है!
The whole day’s tiredness goes away,
When I talk to you properly!
If I talk to you for 5 minutes,
The whole day’s tension ends.
When time takes a turn friends!!
Then there are no games!!
Life takes a turn!!
Just think what I must be going through,
When I am angry with you and I,
Want to talk to you only!
यह भी पढ़े:
best good night image shayari in hindi
कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,
एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना।
मुझे तेरा साथ हम उम्र नहीं चाहिए,
बल्कि, जब तक तू साथ है,
तब तक जिंदगी चाहिए।
खुद नही जानती वो कितनी प्यारी है
जान है हमारी पर जान से प्यारी है
जाने कब समझ में आएगी उस अधूरी मोहब्बत की हक़ीकत,
जिसने दिल के तुकड़े कर दिए और आँसुओं को तरस दिया।
It says that this heart is crazy for you every moment,
Don’t go away from me even for a moment.
I don’t want your company of the same age,
Rather, as long as you are with me,
I want life.
She herself doesn’t know how dear she is to me,
She is my life but dearer than my life.
I don’t know when I will understand the reality of that incomplete love,
Which broke my heart into pieces and made my tears yearn.
best good night shayari image in hindi
इश्क में धोखा खाने लगे हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग।
बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरूरी है !
कितना “बेईमान” है ये दिल,
“धड़क रहा” मेरे लिए और तड़प रहा तेरे लिए…!!*
मोहब्बत की राह में हमने कुछ नहीं पाया,
जब हमने आपको चाहा, तब हमने सब कुछ हार दिया।
People have started getting cheated in love,
People have started loving the body instead of the heart.
Without you my every happiness is incomplete,
Then think how important you are for me!
How “dishonest” this heart is,
“It is beating” for me and yearning for you…!!*
We have not gained anything in the path of love,
When we wanted you, we lost everything.
यह भी पढ़े:
good night image in hindi shayari
आँखों से आँखे मिली मदहोश हो गये,
हम हमारे न रह कर उसी के हो गये!
शाम ढले ये सोच के बैठे हम अपनी तस्वीर के पास
सारी ग़ज़लें बैठी होंगी अपने अपने मीर के पास
मेरे अपनो मैं भी कर जाती है तन्हा मुझे !!
इस क़दर सताती है याद तेरी !!
कोई समझाए और समझे भी !!
कोई ऐसे शख्स मिले जिंदगी में !!
When our eyes met, we became intoxicated,
We no longer remained mine, but became his!
As the evening fell, I sat beside my photograph, thinking that
All the ghazals must be sitting with their respective Mirs
Your memories make me lonely even among my own people!!
Your memories torment me so much!!
May someone explain and understand!!
May I find such a person in my life!!
good night images in hindi shayari
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है.
तुमने तो कहा था कि, हर शाम हाल पूछेंगे,
तुम बदल गए हो कि, तुम्हारे शहर शाम नहीं होती।
एक ही समानता है पतंग औऱ जिन्दगी मॆं !!
ऊँचाई में हो तब तक ही वाह वाह होती हैं !!
इतनी गहराई से लिखूँगा अपने पन्नो में तुम्हे,
की पढ़ने वालों को तलब हो जाएगी तुम्हे देखने की..!!
When these eyes get to see you,
Be it any day, it becomes a festival.
You had said that you will ask about my well being every evening,
You have changed so much that there is no evening in your city.
There is only one similarity between a kite and life!!
Wows are only when you are at a height!!
I will write about you in my pages so deeply,
That the readers will crave to see you..!!
यह भी पढ़े:
good night shayari in hindi image
उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में,
की उनका दिल धड़कता है मेरे सीने में.
आपकी बाहों में मुझे सुकून मिलता है,
आपके प्यार में मुझे जुनून मिलता है।
खुशी नसीब होते हैं बादल जो
दूर रहकर भी जमीन पर बरसते हैं,
और एक हम हैं जो एक ही दुनिया
में रहकर तुमसे मिलने को तरसते हैं.!
न सवाल बनकर मिला करो न जवाब बनकर मिला करो !!
मेरी ज़िन्दगी मेरे ख्वाब हैं मुझे ख्वाब बनकर मिला करो !!
He has such a small role in my life,
That his heart beats in my chest.
I find peace in your arms,
I find passion in your love.
Clouds are blessed with happiness
That even when they are far away they rain on the ground,
And we are the ones who live in the same world
And yearn to meet you.
Don’t meet me as a question or an answer!!
My life is my dream, meet me as a dream!!
best good night shayari image in hindi
बड़ी-बड़ी दुनिया छोटे-छोटे रास्ते,
बस हम जी रहे हैं सिर्फ तेरे वास्ते!
थोड़े दिन का इश्क़ हम नहीं किया करते,
शहर का आशिक हूँ, यूँ ही किसी से प्यार किया नहीं करते।
कोई भी रास्ता इसमें सूझता नहीं ये इश्क़ है जनाब !!
इसका दर्द कोई बुझता नहीं !!
तेरे साथ से संवर गई जिंदगी हमारी
हमारे लिए सबसे बढ़कर है खुशियां तुम्हारी,
और ना कोई तमन्ना है ना कोई चाहत है
तुम बस साथ रहो यही ख्वाहिश है हमारी..!
Big world, small paths,
I am living only for you!
We don’t fall in love for a few days,
I am a city lover, I don’t love anyone for no reason.
I don’t find any way out of this, this is love, sir!!
No one can quench its pain!!
Our life has become better with your company
For me, your happiness is the best,
I have no other wish, no other desire
I just wish that you stay with me..!
यह भी पढ़े:
best good night image shayari in hindi
अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा।
चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था,
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी……..!!!
मोहब्बत की हद से गुज़र जाने के बाद भी,
हर पल उसकी याद में खोया हुआ हूँ मैं।
मुझे तुमसे कुछ नहीं चाहिए,
बस तुम्हारा वक्त और थोड़ा सा प्यार चाहिए..!!
If I search, I will find someone,
But who will love me like you.
The moon used to come to the roof every day and show off,
Last night I also showed it your picture……….!!!
Even after crossing the limits of love,
I am lost in its memories every moment.
I don’t want anything from you,
I just want your time and a little love..!!
good night shayari image hind
बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
सोच तू मेरे लिये कितनी ज़रूरी है।
पूछते थे ना कितना प्यार है हमें तुम से,
लो अब गिन लो… ये बूँदें बारिश की……!!!
मोहब्बत का नाम नहीं लेते थे हम,
अब जब से तुमसे प्यार हुआ है,
तुम्हारी हर ख़ुशी के लिए तैयार हैं हम।
कुछ नहीं चाहिए बस मिलने आ जाओ
सच्ची में बहुत मन कर रहा है तुम्हारे सीने से लगने का…!
Without you, my every happiness is incomplete,
Think how important you are to me.
You used to ask me how much I love you,
Now count these drops of rain…!!!
I did not take the name of love,
Now since I have fallen in love with you,
I am ready for your every happiness.
I don’t want anything, just come to meet me,
Really, I feel like hugging you…!
यह भी पढ़े:
good night dosti shayari hindi image
Good Night का दूसरा अर्थ क्या है?
इसका क्या मतलब है जब कोई लड़का आपको हर रात Good Nightलिखता है?
जब कोई लड़की आपको देर रात पाठ करती है तो इसका क्या मतलब है?
क्या अपने पार्टनर को Good Night कहना जरूरी है?
मैं अपने प्यार को शुभ रात्रि की कामना कैसे करूं?
मेरी प्रेमिका को आपका रात का संदेश कैसा रहा?
best Shayari in this post
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा।
हर पल उसकी याद में खोया हुआ हूँ मैं।
सच्ची में बहुत मन कर रहा है तुम्हारे सीने से लगने का
इस पोस्ट में आपको बेहतरीन Good night shayari in hindi, Good night shayari images, शुभरात्रि की सुभकामनायें आदि विभिन्न प्रकार के शायरी का आनंद ले सकते हैं, good night images hindi shayari gif जिसे आप अपने चाहने वालों, दोस्त एवं रिश्तेदार के साथ Facebook, Whastapp, Insatagram जैसे सोशल मिडिया जैसे अन्य प्लेटफोर्म पर भेज कर रात की सुभकामनाएँ दे सकते हैं।
Best shayari
Osm beutiful shayari
Nice 👍👍