मेरे दुश्मनों sorry – sorry मेरे दोस्तों आज मैं Best Funny Status in Hindi लेकर आया हूँ वो भी बिलकुल तरो – ताजा ताजगी से भरपूर ऐसा funny status जो आपको हंसने पर मजबूर कर दे, अगर तुम चाहते हो अपने whatsapp और facebook पर funny status लगाना तो बेशक ये तुम्हारे लिए ही तो है..
ये सारे कॉमेडी और हँसाने वाले funny status 2021 हैं, इनमे से आप किसी भी फोटो और फनी स्टेटस को बिलकुल फ्री में use कर सकते हैं, इसमें मैंने प्रयास किया है कि आपको एक बेहतर और सबसे अच्छा funny Quotes मिले तो अच्छे से ये मजेदार स्टेटस पढो और मजे लो
Funny Status 2021

Jab apni kismat hi ho ~fuddu
To kya karega #bournvita wala ~Duddhu !!

मेरी बात ध्यान से ~सुन,
अगर तू मुझे न मिली तो मैं मर जाऊंगा…
पर ~ किसी और पर !!
funny status in Hindi

मास्टर जी को दिल का दौरा उस वक्त पड़ गया..
जब #Practical Sign करवाने वालों की भीड़ में घुसकर
एक स्टूडेंट ने उनकी #Property अपने ~नाम पर करवा ली !!

!! जब कोई ~ नेता कहता है कि,
गरीबी हटाऊंगा तब अपनी शब्द Silent होता है !!

सुबह – सुबह फेसबुक, Twitter और whatsapp,
पर 3-4 किलोमीटर तक ~उंगलियाँ खिसकाना इसे
भी #मॉर्निंग वाक ही माना जाना चाहिये !!
Funny Status

!! मोहब्बत और ~कुछ करे या ना करे..
मोबाईल जरूर Silent करवा देती है !!

कुछ ~लड़कियाँ बहुत सुंदर होने के बाद भी घमंड नहीं करती,
और कुछ ~चुड़ैलों का तो वहम जाता ही नहीं है !!

लड़कियों की ~हंसी और कुत्तो की ~
खामोशी पर कभी भरोसा नही करना चाहिये !!

कुछ लोग तो इतने #Perfect होते हैं कि,
उनकी ~तारीफ में अल्फाज़ ही कम पड़ जाते हैं,
जैसे कि आप मुझे ही ले लो !

देखों जानू, अगर बात करना है तो,
बात किया करो,
भेंस की तरह hmmmm.. मत किया करो !!

लड़की मोबाइल की ~गैलरी से नहीं,
आपकी ~सैलरी से पटती है !!

अर्ज किया है!!
ना इश्क़ में, ना जुदाई में,
आँख में बहुत दर्द है प्याज की कटाई में !!

लड़का होने का एक फायदा ये भी है,
जब भी ~बेइज़्ज़ती होने लगे घर से निकल जाओ..
लेकिन पापा की परियों को तो पूरी #गजल सुननी पड़ती है !!

वो कहती है, लड़ने से ~मोहब्बत बढती है.
ये सुनते ही मैं उसके #गाल पे थप्पड़ मार के भाग गया।
Funny Quotes in Hindi

आज कल तो बच्चों के 98%, 99.2% नंबर आते हैं,
हमें तो सिर्फ इतना ~बुखार आता था !!

उसने पूछा क्या पसंद है तुम्हें,
मैं कितनी देर उसकी #सहेली को घूरता रहा ।

अगर Message Ignore करने के
#पैसे मिलते तो आज ~लड़कियां मालामाल होतीं !!
latest funny status

हम जिंदगी की #भागदौड़ मे इतने लीन हो
गए कि पता ही नहीं चला कि ~गोलगप्पे कब 10 के 3 हो गये

जब ~हवाई जहाज के टायर की तरह दोनो
#पैर धीरे धीरे बाहर आने लगे तो,
समझ लेना Activa वाली लडकी Break लगाने वाली है !!

कभी कभी ~ट्रैफिक देखकर मन करता है,
मैं भी #भल्लालदेव वाला रथ खरीद लूँ !!

आजकल की #लड़कियां भी गज़ब ढा रहीं,
बसी पूरी खाके ~लोकेशन Taj Hotel बता रहीं !!

कभी खुद रोती थी, कभी मुझे #रुलाती थी,
हँसती थी और #हँसाती थी, साला मुझे क्या पता था,
चूतिया बनाती थी !!

दर्द ~दिलों के कम हो जाते,
अगर कुछ #रिश्तेदारों के मुँह बंद हो जाते !!

क्यों साडी पहनती है सजनी,
जब मैंने पहले ही बोला देखने में लगती है, तू गजनी

कल मैंने उस लड़के को #रास्ते में पिटते देखा,
जिसका Status था.. हम वहाँ खड़े होते है
जहाँ Matter ~बड़े होते हैं !!

हम तन्हा ही चले थे,
जिन्दगी का ~दही ज़माने..
रास्ते में ~बुलंदियां मिलती गयीं और
#जिन्दगी का रायता बन गया।।
Best funny status in hindi

जिस भी ~नगर भी जाओ किस्से हैं कमबख्त #बीवी के,
कोई ला के रो रहा है, तो कोई लाने के लिए रो रहा है !!

अर्ज किया है : खत लिखा है खून से #श्याही मत समझना,
खत लिखा है खून से श्याही मत समझना..
आशिक हूँ मैं तेरा भाई मत समझना !!

भगवान मेरी इतनी ~समस्या है,
की जब भी मैं मरुँ तो मुझे थोडा सा समय देना,
कि मैं अपना ~मोबाइल फॉर्मेट कर सकूँ !!

पति – आज मैं ~दारु पी रहा हूँ तुम मुझे रोक क्यों नही रही हो !
पत्नी : ऐसी बात नहीं है, LIC वाला परसो ही फायदे बता कर गया है !!

अगर ~मंज़िल को पाना है तो हौंसला साथ रखना,
agr ~प्यार को पाना है तो एतबार साथ रखना,
अगर हमेशा #मुस्कुराना है, तो दाँत साफ रखना !

इतना तो ~बगुला भी मछली पकड़ने के लिये
#चोंच नही निकालता होगा, जितना आज कल की
~लड़कियां Selfie के लिये होंठ निकालती हैं ।।
Best Funny Status in Hindi

आज का ज्ञान ~ लड़की और #नौकरी तभी छोड़ें,
जब दूसरी हाथ में हो !!

आज मैंने एक चुड़ैल देखी ये मेरा भ्रम था सच तो ये है,
की वो मेरी ~Girlfriend थी बिना मेकप किये हुये
best funny attitude whatsapp status in hindi

वो जब तक ~Girlfriend थी तब तक जान थी,
पर अब #शादी के बाद ~जानलेवा हो गयी है !

कुछ दोस्त मेरे ऐसे हैं कि,
अगर मैं मर भी गया तो मेरी #
कब्र पे आके एक सेल्फी खींच कर पोस्ट करेंगे..
“Me and my friend at Shamshanghat – Feeling Sad”

वो आई और वो चली गयी,
मुझे बाद में पता चला कि,
वो राखी बाँध कर चली गयी !!
हल्दी लगाने की ~उम्र है मेरी,
और लड़कियां ~चूना लगा कर जा रही हैं !!

।। हिचकियाँ आ रही हैं,
जरूर कोई ~चाहने वाली मेरी DP पर हाथ फेर रही होगी ।।

वो कहती अपने ~भाइयों से,
मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो..
बड़ा #ज़िद्दी है,
ये कमीना पहले ~कुत्ते की तरह घसीटो !!

TikTok वाले खुद को #Bollywood Star समझते हैं,
और #PUBG वाले खुद को Army जवान !!

मेरे पिता जी का तो कोई ऐसा #दोस्त
भी नही जो अमरीश पुरी की तरह ये कह दे,
चल इस #दोस्ती को ~रिश्तेदारी में बदल लें !

!! पागलपन और जुनून तो आज भी वही है,
बस उसके भाई को ~देखकर सब ठीक हो जाता है !!
best whatsapp status in hindi funny

कुछ ~लड़कियां मेरे Status को ऐसे Ignore करती हैं,
जैसे उनके खुद के #Status को ~ गुलजार ~ कमल हसन ने लिखा हो !
भाइयों और मेरी छोड़ के तुम सबकी बहनों इसमें मैंने funny shayari, funny jokes, funny quotes in Hindi इत्यादि शामिल किया फुल कॉमेडी फुल मसाला मनोरंजन, पूरी कायनात और शिदत के साथ..
और हाँ, कल कलुवा मुझे मिला था उसने बोला लोग अच्छे से पढ़ते नहीं हैं, मैंने उसे उठाकर पटका खैर कोई नहीं मुझे आशा है कि आपको ये funny status का collection अच्छा जरूर लगा होगा अपने शुभ हाथों से इसे शेयर भी कर देना क्या पता किसका भला हो जाये ये Funny Status Hindi पढ़कर। और अगर दोबारा ऐसे ही मजेदार स्टेटस चाहिये तो टेंशन नहीं लेने का बस सर्च करने का loveshayarivsa.inऔर मजा लेने का