Hello दोस्तों में आपका एक बार फिर से स्वागत हैं। दोस्तों जब कोई व्यक्ति परेशान होता है sad shayari image या dard bhari shayari जो वह सोचता है लड़कों की शायरी दर्द भरी और वो हो नहीं पाता है dard bhari shayari 2024 ki तो वह व्यक्ति आपने जिंदगी की दर्द भरी शायरी को महसूस करने लगता है, ऐसी स्थिति में व्यक्ति का मन किसी भी कार्य में नहीं लगता है alone dard bhari shayari वह हर समय अपनी परेशानियों से घिरा हुआ रहता है dard bhari aansu shayari और अपने इस अकेलेपन को दूर करने के लिए वह अलोन शायरी, dard bhari status और dard bhari shayari status का सहारा लेता है और intezar dard bhari shayari को अपने whatsapp story पर डालता है और अपने अलेकेपन को बताता हैं।
अगर आपको मेरा dard bhari shayari पढ़ना पसंद है तो फिर आप इंटरनेट पर dard bhari status और dard bhari shayari image सर्च करते है तो आपको कही और जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि में आपको हर तरह की shayari मिल जाएगी जिसे आप आसानी से download कर सकतें हैं और अपने दोस्तो को भेज सकते है साथ ही आपने स्टोरी पे लगा सकता है।
zindagi dard bhari shayari

वक़्त वक़्त पे जिसका मिला था सहारा न रहा,
कटती थी ज़िन्दगी जिसके साथ अब वो गंवारा न रहा !!
मैंने खामोश रहकर देखा है
लोग अक्सर भूल जाते है।
आया ही था ख्याल उनका और आंखों से आंसू टपक पड़े,
कितना अजीब रिश्ता है आंसू और उनकी यादों का।
बहुत शौक था दुसरो को खुश रखने का, होश
तो तब आया, जब खुद को अकेला पाया ।
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है,
तू सितम करले तेरी हसरत जहाँ तक है,
वफ़ा की उम्मीद जिन्हे होगी उन्हें होगी,
हमे तो देखना है तू बेवफा कहाँ तक है।
dard bhari shayari

जबसे तन्हाई ने हाथ थामा है,
एक अरसा सा हो गया मुस्कराए हुए।
सच्ची महोब्बत करने वाले इंसान के,
नसीब में सिर्फ तन्हाई लिखी होती है!
सपने तो टूटे थे ही अब तो,
अपनों ने भी साथ छोड़ दिया
बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने मुझे,
आज न किसी को खोने का डर है,
न किसी को पाने की खुशी।
हैं जिनके पास अपने तो वो अपनों से झगड़ते हैं,
नहीं जिनका कोई अपना वो अपनों को तरसते हैं।
bewafa dard bhari shayari

रहने लगा हूँ बहुत अब इस ज़माने में अकेला,
जब से अपनों ने माना हमें सौतेला !!
हजारो महफिले है और लाखो मेले है,
पर जहा तुम नहीं वहा हम अकेले है!
खुदा से मांगा था इक तोहफा ए-जिंदगी,
और फिर एकदम से तुम मुझे मिले।
देख ली हमने जमाने की यारी
मतलब निकल जाने के बाद
दूर हो जाते हैं बारी बारी
मिल सके आसानी से, उसकी ख़्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है, जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं।
2 line dard bhari shayari in hindi

जज़्बात ए शहर में फ़रेब का ठिकाना है,
वरना अल्फाज़ यू आज बेघर नही होते।
फितरत में नही है मेरे हर चहेरे पे मिट जाना,
तुझे चाहने में भी ज़माने लगे है मुझे!
कुछ पल तुम मेरे साथ रहो
कुछ पल मैं तेरे साथ रहूं,
चार दिन की जिंदगी में न मैं उदास रहूं
न कभी तुम उदास रहो।
गलत तो नही थे हम,
पर खुद को सही साबित
नही कर पाए।
उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से,
मैं भुल चुका हूँ उड़ना मुझे आजाद न कर।
sad dard bhari shayari

एक शक्स की ही तो बात है,
“मौला”
पुरी कायनात कीसने मांगी है।
अब मै अकेले नहीं बैठता कही,
बहुत डराती है, तुम्हारी यादे मुझे अकेले में!
जिन्हे पता है अकेलापन क्या होता है
वो दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं
निकले थे हम सुकून की तलाश में बेचने दिल अपना,
खरीददार ऐसा मिला दिल भी ले गया उम्र भर का दर्द भी दे गया।
मैं किसी की नजर में अच्छी हूँ,
किसी की नजर में बुरी हूँ,
पर हकीक़त तो ये है कि
जो जैसा है उसकी नजर में वैसी हूँ।
akelepan zindagi dard bhari shayari

लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है ये बेचैनियां मोहब्बत की,
मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की गहराईयो से पुकारा है।
अकेला छोड़ ही रही हो तो,
पहले इसकी वजह तो बता दो!
बुरे नही हैं हम,
बस सबको अच्छे
नही लगते.
मैंने जब भी जाने की इजाजत मांगी,
उन्होंने हां कहकर नजरों से रोक दिया।
जी भर के रोते है तो करार मिलता है,
इस जहाँ में कहा सबको प्यार मिलता है,
ज़िंदगी गुज़र जाती है इम्तिहान के दौर में,
एक ज़ख्म भरता है तो दूसरा तैयार मिलता है।
bahut dard bhari shayari

थक जाता हूँ मैं इस भाग दौड़ की ज़िन्दगी से,
सुकून तो उनके एक दीदार से होता है !!
स्टेशन जैसी हो गई है जिंदगी,
जहा लोग तो बहुत है पर अपना कोई नहीं!
में जितना लोगो को समझता गया,
अकेलापन और भी अच्छा लगता गया
टूटे हुए कांच की तरह चकनाचूर हो गया हूं,
किसी को चुभ न जाऊं, इसलिए सब से दूर हो गया हूं।
जिंदगी बड़ी अजीब होती है,
कभी हार तो कभी जीत होती है,
जब आ जाए हस्ते हुए चेहरे पे आँसू,
तब एहसास होता है की,
हर ख़ुशी को पाने में कितनी तकलीफ होती है।
gulzar ki dard bhari shayari

हमने छोड़ दिया अपनों को समझाना,
जबसे गैरो ने हमे अपना समझ लिया !!
न साथ किसी का न सहारा है कोई,
न हम है किसी के न हमारा है कोई!
अगर बेवफा होता तो भीड़ होती,
वफादार हूं इसलिए अकेला हूं।
उनके इश्क में हम इस कदर चोट खाए हुए हैं,
पहले उनके मोहल्ले वालों ने पीटा,
अब पिटाई के लिए बाप-भाई आए हुए हैं।
खुली किताब रही है जिंदगी मेरी,
जिसने जैसे चाहा वैसे पढ़ा,
बस पढ़ न पाए वो अल्फाज मेरे दिल के।
alone dard bhari shayari

चला गया वो हमें छोड़ कर बेगानों की तरह,
जैसे कभी हमे अपना समझा ही नही।
किसके साथ चलू, किसकी हो जाऊ,
बेहतर है अकेली रहू और तन्हा हो जाऊ!
जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है मुझे,
पर सुना है सादगी में लोग जीने नहीं देते।
तोड़ लाऊंगा तारे तुम्हारे लिए,
पलट दूंगा ये दुनिया मैं तुम्हारे लिए,
बस खुदा आप बस इस ठंड में
रजाई से निकलने की ताकत दे दो।
सब को दिलासा देने वाला शख्स, अपने
दुखों में अकेला होता हैं.
akelepan ki dard bhari shayari

दीवाना हूं मैं उसके लिए इस तरह,
दीवानी है वो किसी और के लिए जिस तरह।
वहा से बिगड़ी है जिंदगी मेरी,
जंहा से साथ तुमने छोड़ा था!
ए-जिंदगी आ बैठ कहीं आराम कर ले,
तू भी थक गई होगी मुझे भगाते-भगाते।
कोई कभी अकेला हो नहीं सकता,
जब वो अकेला होता है, तो अकेलापन
उसके साथ होता है।
नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों,
नज़र उसे ही पसंद करती है,
जो नसीब में नहीं होता।
dard bhari shayari in hindi
आपको मेरी शायरी कैसी लगी है dard bhari sad shayari हमें कमेंट करके बताएं| dard bhari shayari आपको मेरी dard zindagi sad shayari शायरी अच्छी लगी तो dard bhari love shayari अपने दोस्त को भी शेयर करें dard bhari shayari image और आपने फेसबुक या इंस्टाग्राम पर जरूर शेयर करें
nice