दोस्तों आज हम इस पोस्ट में 100 से भी अधिक Bewafa Shayari in hindi पढ़ने वाले हैं, bewafa dost shayari image जब किसी प्रेमी को bewafa shayari hindi उसकी प्रेमिका या प्रेमी द्वारा धोखा bewafa shayari image छल कपट किया जाये तो Bewafa Shayari in hindi पढ़ने का मन करता है, यहाँ आपको bewafa shayari photo और bewafa shayari photo mein शायरी पढ़ने को मिलेंगी.
हमने ये bewafa shayari image खास आपके लिए लिखी हैं, आप bewafa shayari के साथ bewafa shayari hindi पढ़ने का आनंद उठाने जा रहे हैं, तो चलिये साथ मिलकर ये Best Bewafa shayari पढ़ते हैं और इन्हें शेयर करना न भूले
good morning bewafa shayari image
अक्सर खूबसूरत चेहरे
दगा बड़े सलीके से देते है
सबकी लाइफ में कुछ ऐसे लोग भी मिलते हैं,
जिन्हें हम चाह सकते हैं, पर अपना नहीं बना सकते।
खुद के लिए जीना सीखो
यंहा कोई किसी का नहीं होता
खूबसूरती से धोका न खाइये जनाब,
तलवार कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो मांगती तो खून ही है.
रिश्ता रखना हो तोह,
अच्छी बाते करते रहो,
ख़तम करना हो तो,
सचाई बयां करदो।
boy bewafa shayari image
लड़ के जाता तो हम मना लेते,
उसने तो मुस्कुरा के छोड़ा है।
तुम्हारा ख्याल भी बहुत अजीब है
जब भी आता है फिर
मुझे मेरा ख्याल ही नहीं आता
बेशक प्यार किसी लड़की से कम करना,
मगर इज़्ज़त में कोई कमी ना करना.
मेरी जिंदगी में तेरी जगह,
कोई और नहीं ले सकता,
तन्हा जी लेंगे मगर,
अब मैं किसी और का नहीं हो सकता!
कैसे करें बयां वो
टूटे अलफ़ाज़ जो दिल में है
टूटा ही सही पर दिल तो
हमारा उनके पास ही रह गया है।
love bewafa shayari image download
जब रहना है तनहा तो रोना कैसा,
जो था ही नहीं अपना उसे खोना कैसा
काश तुम कभी ज़ोर से,
गले लगा कर कहो डरते,
क्यों हो पागल तुम्हारी ही तोह हूँ।
मुझे बारिश में रोकर बहुत खुशी मिलती है
क्योंकि रोने में बादल भी मेरा साथ देते हैं
तुझसे बिछड़ने के बाद इतना बिखर गया हूँ
सिर्फ सांसे चल रही है दिल से मर गया हूँ
उम्र बीत जाती है एक रिश्ता बनाने में,
ख़तम करने को पल भर ही काफी होता है.
aashiq bewafa shayari image
मोहब्बत तो सिर्फ मुझे हुई थी,
उसे तो तरस आया था मुझ पर
मोहब्बत का अंजाम तो देखा होगा जमाने में
नापते हो खुद को जब इश्क के पैमाने में..!!
ख्याल रखते है जो सब की ख़ुशी का हर वक्त,
तन्हा रह जाते है जिंदगी में ऐसे लोग.
प्यार न था तो बता देते हमें
यूँ इश्क़ के बाजार में
प्यार निलाम तो न होता हमारा।
एक दूसरे को उसकी मै देख,
लिया करेंगे तेरे शहर का चाँद,
मेरे शहर मैं भी निकलता है।
bewafa shayari image hindi
बेवफा वक़्त था..?तुम थे..?
या मुकद्दर था मेरा..?
बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला ।
तेरा घमंड मेरे प्यार से जीत गया
तेरे इंतजार में एक साल और बीत गया..!!
अगर पता होता की इतना तडपाती है मोहब्बत,
तो दिल जोड़ने से पहले हाथ जोड़ लेते!
सच्ची मोहब्बत कभी किसी को नहीं मिलती
सच्ची मोहब्बत भी खुद प्यार करने को तरसती है
ये जनाब मोहब्बत है हर किसी पर ऐसे ही नहीं बरसती।
अल्लाह से मोहब्बत करो वो,
आज़माइशें तो देता है,
मगर कभी साथ नहीं छोड़ता है।
bewafa shayari image download hindi
बस एक सच्ची मोहब्बत ही काफी होती है ,
आपके सारे सपने बर्बाद करने के लिए।
उम्मीद क्या रखूं तुझे किसी और से
पाने की एक तू ही थी मेरी
और तूने भी कोई कसर नहीं
छोड़ी मुझे गिराने की
ओ जाने वाले जाते हुए ये काम कर जा,
दिल जो टूट चूका उसे लौटा तो देजा।
तुमने बिछड़ने एक पल भी गवारा ना था,
पर रोकते भी तुम्हे कैसे जब तू हमारा ना था!
न मेरा दिल बुरा था,
न उसमे कोई बुराई थी,
सब नसीब का खेल है,
अस किस्मत में जुदाई थी।
bewafa shayari image download english
सिनेमा नहीं हकीकत है जिंदगी,
जाने बाले पलटकर नहीं देखा करते
उसे सपने दिखाने की आदत थी और हम बुनते रहे,
उसे झूठ बोलने की आदत थी और हम सुनते रहे.
अगर छोड़ दिया साथ तुमने तो कोई गम नहीं,
पर ये मत कहना दुनिया से कि उसका प्यार सच्चा नहीं था
तेरे जाने के बाद हर पल दुःख में बिताया है
तूने मुझे मरने से भी ज्यादा सताया है..!!
ज़िकर तेरा है या कोई नशा है,
जब जब होता, है दिल भहक जाता है।
bewafa shayari photo attitude
शुक्र है Message का ज़माना है,
वरना तुम तो मेरे भेजे गए
कबूतर मार देते
ख्वाइश सिर्फ यही है की जब मैं,
तुझे याद करू तू मुझे महसूस करे।
लोग पूछते हैं हमसे बदल गए हो तुम
बताओ टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदले?
तुम चाहे छुपा लो अपना प्यार,
जब भी दिल धड़का है मुझे महसूस हुआ है.
किसी को इतनी भी इम्पोर्टेंस मत दो
की वह तुम पर अपनी मर्ज़ी ,
चलने शुरू कर दे।
sad shayari photo after breakup
वो बोलते रहे हम सुनते रहे,
जवाब आँखों में था
वो जुबान में ढूंढते रहे
कुछ और पता नहीं है मुझे ,
पर जिसके लिए मै रोया हूं, वो तू पहली लड़की है.
कभी-कभी जवाब ना मिलने पर
सवाल बदलने पड़ते हैं.
बात न हो तो चलता है,
पर साथ न हो तो खलता है।
रोइ नहीं रुलाई गयी हूँ,
बन के पसंद,
ठुकराई गयी हूँ।
bewafa shayari photo download
कुछ गम मैंने खुद ही ले लिए ,
बस दूसरों से उम्मीद करकर।
वफा की उम्मीद करे भी तो किससे करे जनाब
जो अपना था वो तो सपना बनकर
रह गया
टूटा हूं लेकिन हारा नही हूँ
अकेला हूँ लेकिन बेसहारा नहीं हूँ।
जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे नहीं दिल भी रोता है.
माना की अब हम साथ,
नहीं पर दिल एक बात,
काहू कोई बात नहीं।
आपको मेरी शायरी कैसी लगी है bewafa status हमें कमेंट करके बताएं| bewafa shayari 4 line आपको मेरी bewafa shayari photo शायरी अच्छी लगी तो bewafa sad shayari image अपने दोस्त को भी शेयर करें bewafa shayari status और bewafa images shayari आपने फेसबुक या इंस्टाग्राम पर जरूर शेयर करें