Funny Shayari in HindiFunny Shayari in Hindi

Are you finding a New Collection of Very Funny Shayari in Hindi So, this is the right place to read Comedy Shayari in Hindi with Images. Here, we have shared lots of Funniest Shayari for fun which you can easily read and copy by clicking the copy button.

Funny Shayari in Hindi
Funny Shayari in Hindi

In this post, you can read Very Funny Shayari in the Hindi language. Here we have also shared lots of New Funny Shayari for your girlfriend, and Funny Shayari copy-paste for you. For you, we shared a huge collection of the funniest Hindi Shayari with you that you love so much. So, Don’t wait and send this fantastic collection of funny SMS Shayari to your Friends and GF.

Best Comedy Shayari in Hindi

ऐसी वाणी बोलिए जमकर झगड़ा होए
ऐसी वाणी बोलिए जमकर झगड़ा होए
पर उससे ना बोलिए जो आपसे तगड़ा होए…!!! 😉 🙂

प्यार एक सदमा है धोंको की रवानी है
ज़िन्दगी और कुछ नहीं
बस X और next की कहानी है…!!! 😛 😀

फिजा में महकती शाम हो तुम
प्यार का पहला जाम हो तुम
और क्या कहें सनम तेरे बारे में
खर्चे का दूसरा नाम हो तुम…!!! 😛 😀

मैंने तो तेरे इश्क़ में रो रो कर
दरिया बहा दिए
तू इतना बेवफा निकला कि
हम उस दरिया में नहा लिए…!!!

मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों
हुस्न के पर्चे बहुत है यारों
मोहब्बत करने से पहले सोच लेना
क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों…!!!

ठंड के मौसम में रोज रजाई कहती है
अंदर तो आ गए, बाहर कैसे जाओगे…!!!

आलू क्या गोभी भी खाया करो
आलू क्या गोभी भी खाया करो
उस गली में रहने वाली
कभी कभी हमारी गली भी आया करो…!!! 😉 🙂

सितम ढाने की भी हद होती है
पास ना आने और रूठ जाने की भी हद होती है
एक डेट तो कर ले जालिम 😆 😀
पैसा बचाने की भी हद होती है…!!! 😎 🙂

दूर से देखा तो एक टाईगर था
वाह वाह… वाह वाह
इसलिये पास गया ही नहीं

4 Line Funny Shayari For Girlfriend

उन्होंने आज हम पर तिरछी नज़र डाली
तो हम मदहोश हो गए
बाद में पता चला नज़र ही तिरछी है
तो हम बेहोश हो गए…!!! 😉 😎

जिस प्रकार पाप का घड़ा
भरते ही मिर्त्यु हो जाती है
उसी प्रकार खुशियों का
घड़ा भरते ही शादी हो जाती है…!!!

जिस चेहरे को देख कर हस्ते थे हम
आज उसीने ‘रुला दिया’ खुद ने तो फोन किया नही
हमने किया तो कॉलर ट्यून… ‘तुझे भुला दिया’…!!! 😉 🙂

काला न कहो मेरे महबूब को
काला न कहो मेरे महबूब को
खुदा तो तिल ही बना रहा था
स्याही का प्याला लुढ़क गया…!!! 😛 😀

आज आप जिगर भी मांगोगे तो हम दे देंगे
दिल भी मांगोगे तो दे देंगे
रोटी कपड़ा और मकान भी दे देंगे
तीनों फिल्मों की CD है आकर ले जाना…!!!

वो कहती है अपने भाइयों से
मेरा आशिक है इसे यूँ न पीटो
बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना पहले
इसे कुत्ते की तरह घसीटो…!!! 😆 😀

तेरी दुनिया में कोई गम ना हो
ख़ुशी कभी कम ना हो
भगवान तुमको ऐसी आइटम दे
जो दबंग की मुन्नी से कम ना हो…!!!

जुल्फों में फूलों को सजा के आयी
चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी
किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है
हमने कहा शायद आज नहा के आयी…!!! 😉 🙂

चाँद रात में आता हैं दिन में नहीं
चाँद रात में आता हैं दिन में नहीं
मैं तेरी बहन से प्यार करता हूँ तुमसे नहीं…!!!

Funny Shayari for Girlfriend in Hindi

हर तरफ पढ़ाई का साया है
किताबो मैं सुख किसने पाया है
लड़के तो जाते है Tution लड़कियाँ देखने
और Sir कहते है देखो इतनी बरसात में लड़का पढ़ने आया है…!!!

संस्कार की बात मत कर
पगली तू
हम तो Temple Run भी
चप्पल उतार के खेलते हैं !!

कभी पसंद न आये साथ मेरा तो बता देना ए पगली
हम दिल पर पत्थर रख के तुम्हे गोली मार देंगे
बड़ी आयी, नापसंद करने वाली…!!! 😉 🙂

हमने उनकी तस्वीर अपने मन मंदिर में सज़ा ली
उनकी यादें आपने दिल में बसा ली
लेकिन जब उन्होने हमे कोई तवज़्ज़ो ना दी
तो हमने भी उनकी छोटी बहन फसा ली…!!!

नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता…!!! 😉 😎

नखरे आपके तौबा-तौबागजब आपका स्टाईल है
मेसेज तो आप कभी करते नहीं,बस हल्ला मचा रखा है की
हमारे पास भी मोबाईल है…!!! 😉 🙂

वो छन छन कर के आई
वो छम छम कर के चली गयी
मैं सिंदूर ले कर खड़ा था
वो राखी बाँध कर चली गयी…!!!

क्या हुआ जो उसने रचा ली मेहँदी
हम भी अब सेहरा सजायेंगे
तो क्या हुआ अगर वो हमारे नसीब में नहीं
अब हम उसकी छोटी बहन पटायेंगे…!!! 😉 😎

प्यार एक झटके में हो जाता है पर उसे
पूरा करने के लिए बहुत
सारे झटके लगाने पड़ते हैं…!!! 😉 🙂

प्यार करने की अपनी एक रीत है
प्यार का दूसरा नाम ही तो प्रीत है
इसलिए ट्राई मारो हर लड़की पर
क्यों की डर के आगे जीत है…!!! 😛 😀

funny shayari for boys hindi

हर तरफ पढ़ाई का साया है
किताबो मैं सुख किसने पाया है
लड़के तो जाते है Tution लड़कियाँ देखने
और Sir कहते है देखो इतनी बरसात में
लड़का पढ़ने आया है…!!! 😉 🙂

पता नही कैसे उसने मुझे छोड दिया ???
वो कमीनी तो किसी के
पांच रूपए 💵 भी नही छोडती थी 😂

इश्क अखरोट सा
और दिल ❤️ के दांत कमजोर
फिर भी कोशिश जारी है 😉😉

स्कूल के रांझे घुमा रहे है
अपनी अपनी हीर
और हमारा ❤️ दिल मांगे
सूर्यवंशम वाली खीर🤣🤣

भगवान से तो माँग लोगे उसको,
मगर उसके बाप से कैसे माँगोगे😜

प्यार तो हम दोनों ने किया था
मैंने बहुत किया था और
उसने बहुतों से किया था 😂

मैंने तो दिल लगाया था
वो तो चूना लगा गई😂😜

गाली देने से इतनी लड़ाई नहीं होती
जितना last seen देखकर होती है 😜

दिल और दिमाग जिद पर अड़े है
दोनों एक ही लड़की के पीछे पड़े है😁

Bluetooth और Girlfriend
एक जैसी होती है,
पास रखो तो Connect,
दूर रखो तो New_Device_Found📱

वक्त के साथ सब बदल जाता है,
पुराने जमाने में जिसे ठेंगा कहते थे,
उसे आज लाईक कहते हैं👍

funny bakwas shayari

“प्यार एक खूबसूरत एहसास है”
ये Line
बिलकुल बकवास है😜

अब से किडनी दे दूंगा पर
दिल ❤️ किसी को नहीं दूंगा।

वफ़ा ढूढने निकला था वही
WiFi मिल गया,
उधर ही बैठ गया

कैसे जाने दे उसको
एक महीने मे 1000 के
गोलगप्पे Free में खिलाकर 😂

काम ऐसा करो की TV पे आओ,
CCTV पे नहीं😝😂

बड़े सुकून से जी रहा हूँ
ग़ालिब
एक तंग करने वाली ही दे दे मालिक

प्यार ऐसे आलसी इन्सान से करो
जो छोड़ कर जाने की
सोच से ही थक जाये😂😝

हम तेरे बिना कही रह नहीं पाते,
तुम नहीं आते तो हम कोई और पटाते

दिल की बस एक ही तमन्ना है के
जोर-जोर से ताली बजाऊँ
और बीच में उसका सर हो

funny shayari for boys

सीखा था Guitar
जिसे पटाने के लिए
अब आर्डर आया है
उसी की शादी में बजाने के लिए

वक्त बहुत कीमती होता है,
इसलिए अपना नहीं
दूसरों का बरबाद करें

कुछ लड़कियों का DP देखने के
बाद मन तो करता है,
मैसेज बाद मे रिश्ता पहले भेजे

मै प्यार करुँ तो करुँ कैसे
मुझे तो बाबू सुन कर ही
हंसी आ जाती है

सब लड़कियाँ दिल की
बुरी नहीं होती
कुछ का दिमाग भी ख़राब होता है।

ट्यूशन में उसकी सीट पर
चॉकलेट रख आया था
अगले दिन
वो मेरी सीट पे पैसे रख गयी।

हम उसके इश्क में
इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था
आज उसके भाई आये हुए हैं।

दुनिया की आधी प्रेम कहानिया तो
लड़कियों के Friend Request
में ही अटकी पड़ी है।

Funny Comedy Shayari for Boys in Hindi

जिस दिन मेरी ‪‎मौत‬ आएगी
तो लोग कहेँगे😂
उससे मिला तो नही पर ‪‎
Shayari‬ अच्छा सुनाता था😝

मत निकालो मेरा जनाज़ा
उसकी गली से यारों,
वर्ना उसकी माँ कहेगी कि
कमीना मरते-मरते भी
एक राउंड लगा गया !!

तुम मौसम की तरह बदल रही हो,
मैं फसल की तरह बरबाद हो रहा हूँ😂😝

सुनो…
काला चस्मा लगा के घूम रही हो तो,
वेल्डिंग ही कर दो मेरे दिल की !!

तेरी गलियों मैं कदम
नहीं रखेंगे हम आज के बाद
क्योंकि किचड हो गया है
बरसात के बाद

मेरी वाली तो इतनी भुल्लकड़ है,
पगली
पैदा होना ही भूल गयी!!😂😂

मुझे सिर्फ दो तरह की ही
लडकियाँ पसंद हैं ,

  1. चश्मे वाली
  2. बिना चश्में वाली !!

Funniest Comedy Shayari In Hindi

क्या जरुरत है
मुझे सूली पर लटकाने की,
मेरा मोबाइल 📱 छीन लो
मैं तो खुद मर जाऊँगा 😂😂

हमने चूम लिया जमीन को
जहाँ पर वो पैर रखी…!!!
और वो बेवफा मेरे घर आके बोली
चाची तुम्हारा बेटा मिटटी खाता है…!!! 😛 😀

अब मिलने के लिए वो
मुझे तारीख देती है
पता नही प्यार करती है
या मुकदमा लड़ती है!!

दिन भर कितना भी क्यूँ ना घूम लो,
सबसे हॉट लड़की तब ही दिखेगी
जब घरवाले साथ हो

कितने भी अच्छे कर्म कर लो,
मरने के बाद लोग उसी को याद रखेगें
जो उधार लेकर मरा हो😂😂

आज ही एक कन्या का फेसबुक पे
रिकवेस्ट आया था,
साला खुशी खुशी मे
Not Now कलिक कर दिया

I hope that you liked this “Funny Shayari in Hindi” post. If you liked this post then share it with your lovely friends and do also share it on social media like Facebook, Whatsapp, Instagram, and more social handles. If you want Dosti Shayari in Hindi then you can easily find it in the Category of Dosti Shayari. You can visit our site for this type of trending Hindi Shayari.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.