Hello दोस्तों में आपका एक बार फिर से स्वागत हैं। दोस्तों जब Sad Shayari in Hindi कोई व्यक्ति परेशान होता है Alone Sad Shayari या फिर जो वह सोचता है और वो हो नहीं पाता है sad quotes in hindi तो वह व्यक्ति आपने आप को दुनियां में heart broken statusअकेला महसूस करने लगता है, Hindi Shayari Video
ऐसी स्थिति में व्यक्ति का मन किसी भी कार्य में नहीं लगता है very sad heart touching shayari वह हर समय अपनी परेशानियों से घिरा हुआ रहता है और अपने इस अकेलेपन को दूर करने के लिए वह अलोन शायरी, Feeling Alone in Hindi और Heartbreak Poetry का सहारा लेता है और broken heart status image को अपने Lonely Poems पर डालता है और अपने अलेकेपन को बताता हैं।
अगर आपको मेरा Emotional Hindi Poetry पढ़ना पसंद है तो फिर आप इंटरनेट पर broken shayari और sad shayari image सर्च करते है तो आपको कही और जाने की जरूरत नहीं है Alone Quotes in Hindi क्योंकि में आपको हर तरह की shayari मिल जाएगी जिसे आप आसानी से Sadness Poetry कर सकतें हैं और अपने दोस्तो को भेज सकते है Hindi Shayari Collection साथ ही आपने स्टोरी पे लगा सकता है।
Alone Sad Shayari
मैंने तुम्हें अपना सारा जीवन दिया,
लेकिन तुमने मुझे कुछ नहीं दिया।
तुम कितने खूबसूरत लगते थे,
जब कहते थे जाओ मुझे तुमसे बात नहीं करनी
मिलकर बिछड़ना दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का,
करनी नही आती तुम्हे मोहब्बत फिर भी करते हो,
पाना भी नही चाहते और खोने से डरते हो
नींद में भी गिरते है मेरी आंखों से आसू,
तुम ख्वाब में भी मेरा हाथ छोड़ देते हो
I gave you all my life,
But you didn’t give me anything.
you looked so beautiful,
When I told you to go, I don’t want to talk to you.
Parting together is the custom of life,
This is a famous story of life,
You don’t know how to do it, you still love,
Don’t even want to get and are afraid of losing
Hindi Shayari Video
मेरा दिल तुम्हारे लिए है,
लेकिन तुमने मुझे भुला दिया।
वो कहते थे कि तुम्हारे बिना जी नहीं सकते,
कमसे कम मेरे मरने का इंतजार तो किया होता
बीते हुए पल कभी लौटकर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है जिंदगी का
कोशिश तो बहुत करता हु खुश रहने की पर,
नसीब में ही खुशियां ना लिखी हो तो क्या करू
कैसे भुला देते है लोग तेरी खुदाई को या रब,
मुझसे तो तेरा एक सख्श भुलाया ना गया
My heart is for you,
But you forgot me.
He used to say that he cannot live without you.
At least you should have waited for me to die
Past moments never come back,
This is the biggest mistake of life
I try very hard to be happy,
What should I do if happiness is not written in my destiny?
यह भी पढ़े:
Heartbreak Poetry
मेरी जिंदगी में तुम्हारा साया है,
लेकिन तुमने मुझे नहीं चाहा।
दुनिया भर के रिश्ते निभाते निभाते,
वो मेरा साथ निभाना भूल गए…
रफ्ता रफ्ता थम गया परिचित आवाज़ों का शोर,
दिल में यादें और फोन में नंबर रह गए
चूम कर मेरे कफन को उसने क्या खूब कहा,
नया कपड़ा क्या पहन लिया अब तो बात भी नही करते
अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना कर दिया,
भर गया दिल तो मजबूरी का बहाना कर दिया
Your shadow is in my life,
But you didn’t want me.
While maintaining relationships around the world,
He forgot to support me…
The noise of familiar voices stopped,
Memories remain in my heart and numbers remain in my phone.
What a beautiful thing he said to my shroud after kissing it,
What new clothes have you worn? Now we don’t even talk.
Lonely Poems
मेरा दिल तुम्हारे लिए है,
लेकिन तुमने मुझे भुला दिया।
अगर तुम हमसे बिछड़ने की दुआ करते हो,
तो खुदा करे की हम कभी न मिले
मुस्कुराना है हर हाल में मुझे,
शांत रहकर सिर्फ सागर सा बहना लिखा है
बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी,
जख्म का निशा नही है और दर्द का इलाज नहीं
अब तेरी आरजू कहां मुझको,
में तेरी बात भी नही करता
My heart is for you,
But you forgot me.
If you pray to be separated from us,
So God forbid we never meet.
I have to smile in every situation,
Stay calm and just flow like the ocean.
The story of my pain is very different from others,
There is no cure for the wound and no cure for the pain.
Now where are your wishes for me,
I don’t even talk about you
यह भी पढ़े:
Emotional Hindi Poetry
मैंने तुम्हें अपना सारा जीवन दिया,
लेकिन तुमने मुझे कुछ नहीं दिया।
बोहोत अछा था वो मोहब्बत के खेल में,
मुझे हराने के बाद किसी और का दिल जीत लिया
मेरे किरदार में सहना लिखा है,
सब जानकर भी चुप रहना लिखा है,
बोहत मुस्कील से करता हु तेरी यादों का कारोबार,
मुनाफा कम है लेकिन गुजारा हो ही जाता है
मेरी आवारगी में कुछ दखल तेरी भी है,
जब तेरी याद आती है तो घर अच्छा नही लगता
I gave you all my life,
But you didn’t give me anything.
He was very good at the game of love,
won someone else’s heart after defeating me
Sahana is written in my character,
It is written to remain silent even after knowing everything,
I trade your memories with great difficulty,
Profit is low but we can survive
Alone Quotes in Hindi
मेरी जिंदगी में तुम्हारा साया है,
लेकिन तुमने मुझे नहीं चाहा।
मेरी तक़दीर बनाने के लिए वो आये थे,
रुख़्सत हुए तो और भी तबाह कर दिया
भर जायेंगे ज़ख्म मेरे भी तुम ज़माने से जिक्र मत करना,
मैं ठीक हु तुम दोबारा कभी मेरी फिक्र मत करना
भूलना इतना आसन होता,
तो उसे कबका भुला दिया होता
जिंदगी अब ऐसे ना रुलाया कर मुझे,
तेरी परवाह करने वाले कबके चले गए
Your shadow is in my life,
But you didn’t want me.
He came to make my destiny,
When he retired, he destroyed it even more.
My wounds will heal too, don’t mention the world.
I’m fine, don’t ever worry about me again.
It would be so easy to forget,
so he would have been forgotten long ago
Don’t let life make me cry like this anymore,
The people who cared about you are long gone
यह भी पढ़े:
Sadness Poetry
मैंने तुम्हें प्यार किया,
लेकिन तुमने मुझे नहीं प्यार किया।
बुरे वक़्त में कोई साथ देने वाला नहीं होता,
सिर्फ दो चार जुगनुओ से उजाला नहीं होता
तेरा मिलना सबको बताया था,
तेरा बिछड़ना सबसे छुपा रहा हु
हमारे ऐब तो उजागर है साहब,
फिक्र वो करे जिनके गुनाह परदे में हैं
उसकी खामोशी के निशान अभी तक बता रहे है,
के उसने आवाज देकर मुझे देर तक बुलाया
I loved you,
But you didn’t love me.
There is no one to support in bad times,
Just two or four fireflies do not provide light
I told everyone about your meeting,
I am hiding your separation from everyone.
Our faults are exposed, sir.
Only those whose sins are hidden should worry.
The marks of his silence are still visible,
That he called me for a long time by calling
Hindi Shayari Collection
मेरी जिंदगी में तुम्हारा साया है,
लेकिन तुमने मुझे नहीं चाहा।
तुम्हारी यादो में खूब रोने के बाद,
मै अपनी बर्बादी पर जी भर के हँसा
सो दर्द छुपे हैं सीने में,
पर अगल ही मजा है तेरे साथ जीने में
ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है,
जहां कातिल ही पूछे की हुआ क्या है
मेरी उदासियां तुम्हे कैसे नज़र आएंगी,
तुम्हे देखकर जो हम मुस्कुराने लगते है
Your shadow is in my life,
But you didn’t want me.
After crying a lot remembering you,
I laughed heartily at my destruction.
So the pain is hidden in the chest,
But there is a different fun in living with you.
What is medicine and what is prayer in such an environment?
Where only the murderer asks what happened
How will you see my sadness,
We start smiling when we see you
यह भी पढ़े:
Feeling Alone in Hindi
मैंने तुम्हें प्यार किया,
लेकिन तुमने मुझे नहीं प्यार किया।
तुम्हे अब शायद ये बात याद भी न हो,
मगर वो तुम्ही थे न जो मेरे लिए रात रात भर जागते थे
अगर हो पछतावा तुम्हे अपने फैसले पर,
लोट आना हम वही मिलेंगे, जहा छोड़ गए थे
उठाकर फूल की पत्ती नजाकत से मसल डाली,
इशारे से कहा हम दिल का ऐसा हाल करते हैं
मुहब्बत की दुनिया में आया तो पता चला,
हर वो शख्स तन्हा है जिसने वफा की
I loved you,
But you didn’t love me.
You may not even remember this now,
But it was you who stayed awake all night for me.
If you regret your decision,
Come back, we will meet you where we left you.
Picked up the flower leaf and crushed it delicately,
He said with a gesture that we treat our hearts like this.
When I came into the world of love, I came to know,
Every person is lonely who is loyal
Emotional Breakup Poetry
मैंने तुम्हें प्यार किया,
लेकिन तुमने मुझे नहीं प्यार किया।
मत देखो मेरी आँखे में बिलकुल खाली हैं दोस्त,
चंद खुवाब थे जिन्हे अभी दफ़ना के आया
बदलना कोन चाहता है जनाब,
लोग मजबूर कर देते है बदलने को
लगा कर इश्क की बाजी सुना है रूठ बैठे हो,
मोहब्बत मार डालेगी अभी तुम फूल जैसे हो
अपनो से दिल लगाने की आदत नही रही,
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नही रही
I loved you,
But you didn’t love me.
Don’t look at me, my eyes are completely empty, friend.
There were a few dreams which have just been buried.
Who wants to change sir?
people force you to change
You have heard the words of love, but you are sulking,
love will kill now you are like a flower
I am not in the habit of falling in love with my loved ones,
I am not in the habit of smiling all the time.
आपको मेरी शायरी कैसी लगी है Heart Touching Life हमें कमेंट करके बताएं|broken heart sad shayari आपको मेरी broken heart status शायरी अच्छी लगी तो broken heart shayari अपने दोस्त को भी शेयर करें dard bhari shayari image और heart touching shayari आपने फेसबुक या इंस्टाग्राम पर जरूर शेयर करें
यह भी पढ़े:
Last Word:-
Last Word:-
मुझे आशा है कि हमारे द्वारा आपके साथ साझा की गई Emotional Breakup Poetry आपको पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई हैं Alone Sad Shayari तो इन शायरी को आपको अपने व्हाट्सएप स्टेटस में Alone Sad Shayari जरूर लगाना चाहिए। आप हमें कमेंट में बता सकते हो कि इन शायरिओ में से Alone Sad Shayari आपको सबसे अच्छी शायरी कौन सी लगी। अगर आप को भी Sad Shayari 2 line लिखनी आती है तो इस पोस्ट के कॉमेंट में एक अच्छी सी शायरी लिख कर कॉमेंट जरूर करे। Alone Sad Shayari और इस लेख को आप अपने दोस्तो के साथ अवश्य शेयर करे।
Disclaimer:
इस सामग्री में साझा की गई Top Sad Shayari (टॉप सैड शायरी) विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म से ली गई है। जबकि सटीकता और प्रामाणिकता बनाए रखने के प्रयास किए जाते हैं, व्याख्याओं या अनुवादों में भिन्नताएं हो सकती हैं। Alone Sad Shayari पाठकों को निष्कर्ष निकालने या आलोचनात्मक संदर्भों में कविता साझा Alone Sad Shayari करने से पहले सत्यापित करने या अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।Alone Quotes in Hindi
Final Words
Top Sad Shayari: दोस्तों हमेशा की तरह हमने आपके लिए Alone Sad Shayari नवीनतम और ताज़ा डेटा देने की पूरी कोशिश की है। तो हम आशा करते हैं कि Alone Quotes in Hindi आपको हमारी टॉप शायरी सैड, टॉप लव सैड शायरी पसंद आई होगी। Alone Sad Shayari अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया Alone Sad Shayari तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ जरूर शेयर करें। यदि आपके पास टॉप सैड शायरी से संबंधित कोई प्रश्न या प्रश्न है, तो कृपया उसे टिप्पणी अनुभाग में रखें।