आपने अकसर सुना होगा के दुनिया बहुत मतलबी है. किसी हद तक ये ठीक भी है क्योंकि आपने भी ये कभी न कभी महसूस किया होगा कि जो अभी तक आपके साथ थे वो अपने किसी मतलब के कारण थे. जब ऐसा होता है तो दिल को बहुत दुःख पहुँचता है और दोबारा किसी पर भरोसा करने कि हिम्मत नहीं हो पाती. ऐसे में अगर आप इस मतलबी दुनिया को अपनी अन्दर की फीलिंग्स जाहिर करना चाहते हो तो आप नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए Whatsapp या Facebook पर मतलबी दुनिया स्टेटस (Matlabi Duniya Status in Hindi) शेयर कर सकते हैं.
अगर आज आप अपनी मन कि बात कहना चाहते हो हम इस पोस्ट में आपके लिए कुछ चुनिंदा मतलबी दुनिया स्टेटस, Status in Hindi, Selfish Status और Matlabi Log Images लेकर आये हैं. उम्मीद करते हैं आप नीचे दिए गए नए मतलबी स्टेटस को पसंद करेंगे और सोशल मीडिया पर शेयर भी करेंगे.
matlabi shayari in hindi
इस मतलबी दुनिया में हर कोई बदल जाता है,
जब उनको कोई आपसे बेहतर मिल जाता है।
मतलबी दुनिया के लिए
कोई रिश्ता मायने नहीं रखता।
“दोस्त हम भी उनके प्यारे ही थे,
जब तक हम उनके काम आते थे।”
कड़वा है मगर सच है-
आज की दुनिया में इंसान ख्वाहिश से नहीं,
जरुरत के लिए प्यार करते हैं,
जरुरत ख़तम तो प्यार ख़तम।
“जैसी तुम हो, वैसी ही दुनिया है।
मतलबी तुम हो, मतलबी दुनिया है।”
मतलबी दुनिया है,
फरेबी हैं लोग यहां,
इंसानियत खो गयी है,
अपनों की परवाह कहाँ
matlabi duniya quotes
आज की मतलबी दुनिया में कौन किसे दिल में जगह देता है,
यहां तक के पेड़ भी अपने सूखे पत्ते गिरा देता है।
पहले लोग दिल से बात करते थे,
अब लोग मतलब से बात करते है।
“हम किसी को क्या बेगाने करेंगे,
जिसका मन भर जाता है वो हमें छोड़ कर चला जाता है।”
दुनिया की बात तो दूर समुन्दर भी इतना मतलबी है,
ये जान लेकर लहरों से कहता है इसे किनारे पर लगा दो।
“हमने भी सीख लिया है,
लोगों से की कैसे रंग बदलना है।”
इस मतलबी दुनिया में जरूरत से ज्यादा अच्छे बनोगे
तो जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर लिए जाओगे।
duniya matlabi hai status
मजबूत से मजबूत लोहा भी टूट जाता है,
कई झूठे इकठे हो जाएँ तो सच भी टूट जाता है।
..इंसान की अच्छाई पर,
सब खामोश रहते हैं
चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो तोह,
गूंगे भी बोल पड़ते हैं !!
“वहां क्या है? वहां दुनिया है।
दुनिया कैसी होती? दुनिया मतलबी।”
मै भी मतलबी, तू भी मतलबी, स्वार्थी है दुनिया सारी
झूठे है ये लोग सभी, मतलबी है हर नर-नारी
झूठ ही सबका दाता, सबका मतलब ही पालनहार है
ऐसा समय है आया मतलब हुआ सच पर भारी है।
duniya matlabi hai status
रब जब इंसान का
गुनाह देखता होगा
खुद को हमसे
नेक-ए-दिल समझता होगा..!
थोड़ा सा परेशान हूं इस
दौर में यूं ना रुलाया करो
मतलबी रिश्तो का बोझ
हमसे उठवाया ना करो..!
“इज़्ज़त उसी की होती है
जो निस्वार्थ लोगों का काम करता है।”
मुझे जलाने की कोशिश में
खुद को जलाकर क्या होगा
मैं बैठा हूं बारिश में
मुझे भिगोकर क्या होगा..!
“मतलबी दुनिया की एक कहानी,
मतलब निकली तो, “आप कौन,
आपको हमने पहचाना नहीं”?”
इंसान की तकलीफे
किसी को नजर नही
आती सबको बस
अपने काम से मतलब है..!
matlabi duniya shayari
अगर मिलना ही है तो
कदर करने वालो से मिलो
मतलबी लोग तो खुद
तुमसे मिलने आएंगे..!
जिनको हमने इस दिल मे बसा रखा था
उनका नाम तो मतलबी लोगो मे आ रखा था !
“जब इंसान की जरुरत ख़त्म हो जाती है
तो उनके बोलने का अंदाज बदल जाता है।”
जिन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज रखो
मतलबी दोस्तो को नजर अंदाज रखो !
“अकेले रहने में और अकेले
होने में बहुत फर्क होता है।”
ये जरूरते है और कुछ नही ये
जो लोग मिलते है ख़ुशी ख़ुशी !