Maa Shayari in Hindi : दोस्तों आज हमने माँ पर शायरी लिखी है, हमने Ma पर शायरी लिखकर जीवन में उनके महत्व के बारे में बताने कोशिश की है। हम जब इस दुनिया में आते हैं तो Ma की बदौलत ही आते है,

और ही हमें सबसे पहली भाषा सिखाती है वह हमें जीवन जीने की राह दिखाती है उसके बिना जीवन नीरस सा हो जाता है मां के बिना इस दुनिया की कल्पना करना भी मुश्किल है।

हमारे जीवन में मां के इतने परोपकार होते है कि अगर हम पूरे जीवन भी उसकी सेवा करें तो भी कम ही पड़ता है. हम छोटी-छोटी बात पर गुस्सा हो सकते है लेकिन मां हमसे कभी गुस्सा नहीं होती।

मां जैसा प्यार करने वाला दुनिया में फिर हमें कभी नहीं मिलता इसलिए जितना जब ने मां के साथ बिता सको उतना समय मां के साथ बिताना चाहिए। हर साल Mother’s Day 10th May को मनाया जाता है।

Mother Shayari in Hindi


Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi


चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,

मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।


******


Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi


मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा

झुक कर करू तेरा सजदा

तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए

ना कर कभी मुझे माँ से जुदा!


******


Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,

में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।


******


Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi

मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है,

जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है।

******

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi

माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता,

लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया।

******


Latest Maa Par Payri Shayari 

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi

ना आसमां होता ना जमीं होती,

अगर मां तुम ना होती।


******

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi


घर में धन, दौलत, हीरे, जवाहरात सब आए,

लेकिन जब घर में मां आई तब खुशियां आई।

******


maa ki shayari

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi


मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है,

मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।


******

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi


हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं,

पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं।


******

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi


मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,

जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।


******

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi


दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए,

जब माँ दूर मुझसे हो जाए।


******

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi


जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया,

मां ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया।


******

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi


किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,

शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता।


******

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi


रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,

चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है।

******


Mother Shayari in Hindi

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi


हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाए,

जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां।


******

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi


खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी…

जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..


******

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi


सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,

यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है।


******

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi


हालात बुरे थे मगर अमीर बना कर रखती थी,

हम गरीब थे यह बस हमारी मां जानती थी।


******

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi


जब जब कागज पर लिखा मैंने मां का नाम,

कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम।


******

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi


मां तेरे एहसास की खुशबू हमेशा ताजा रहती है,

तेरी रहमत की बारिश से मुरादें भीग जाती है।


******

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi


तकिए बदले हमने बेशुमार लेकिन तकिए हमें सुलाते नहीं,

बेखबर थे हम कि तकिए में मां की गोद को तलाशते नहीं।


******

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi


राहे मुश्किल थी रोकने की कोशिश बहुत की,

लेकिन रोक न पाए क्योंकि मैं घर से मां के पैर छू निकला था।

******


mother shayari

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi


जब दवा काम नहीं आती है,

तब माँ की दुआ काम आती है।


******

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi


कोई सरहद नहीं होती,

कोई गलियारा नहीं होता,

अगर मां की बीच होती,

तो बंटवारा नहीं होता।


******

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi


मुश्किल घड़ी में ना पैसा काम आया,

ना रिश्तेदार काम आये,

आँख बंद की तो सिर्फ मां याद आयी।

******


Best Maa Shayari in Hindi


Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi


उम्र भर खाली यूं ही मकान हमने रहने दिया,

तुम गए तो दूसरे को कभी यहां रहने ना दिया,

मैंने कल सब चाहतों की किताबे फाड़ दी,

सिर्फ एक कागज पर लिखा मां रहने दिया।


******

Maa Shayari in Hindi
Maa Shayari in Hindi

कहीं भी चला जाऊं दिल बेचैन रहता है,

जब घर जाता हूं तो माँ के आंचल में ही सुकून मिलता है।

Related Posts:-


75+ Romantic Shayari on Love in Hindi 


20+ Sharabi Shayari in Hindi with Images


New Romantic Shayari for Husband

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *