अगर आप खोज रहे हैं Shayari On Love Image तथा सभी प्रकार की तो हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं विभिन्न प्रकार की लव शायरी जिसे आप अपने Love या Crush के साथ शेयर कर सकते हैं और अपने प्यार को बयां कर सकते हैं
ये प्यार भरी शायरी आपके दिलों के बेहद करीब है। Bf Hindi Shayari Image आप इन्हें पढ़कर अपने प्यार करने वालों को और भी करीब पाएंगे। आप अपनी दिल shayari in hindi love pdf की बातों को बयां करने के लिए इस को पढ़ेंगे। तो और भी चाहतें बढ़ेगी। मोहब्ब भी ऐसी लाज़वाब चीज हैं , जिन्हें समय रहते जाहिर करने से दो प्यार के पंछी एकदूसरे के दिलों से रूबरू हो पाएंगे। Shayari In Hindi On Love Hurts Image आप अपने प्रेमी / प्रेमिका को अपने दिल से रूबरू करने के लिए हमारे इस Emotional Shayari In Hindi On Love Image का आनंद लीजिए।
अगर आपको मेरा पढ़ना पसंद है तो फिर आप इंटरनेट पर Shayari On Love और Shayari On Love In Hindi With Image सर्च करते है तो आपको कही और जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि में आपको हर तरह की मिल जाएगी जिसे आप आसानी से Best Shayari In Hindi On Love कर सकतें हैं और अपने दोस्तो को भेज सकते है Romantic Shayari On Love In hindi with Image साथ ही आपने स्टोरी पे लगा सकता है।
Best Shayari In hindi On Love with Image

मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं!
ऐ खुदा तू उसकी सारी तकलीफ़ दे दे
हमे हम सह लेंगे हंसते हुए।
तुम मेरी दुनिया हो, तुम्हारे बिना मैं कुछ भी नहीं हूं।
तुम मेरे दिल में बसती हो, मेरी हर साँस पर नाम लिखा है तुम्हारा।
दिल में तूफ़ान हो गया बरपा
तुम ने जब मुस्कुरा के देख लिया
मोहब्बत तो उसकी ही थी,
जो दूर चला गया हमसे।
अब तो दिल में सिर्फ़ एक सपना है,
उससे फिर मिलने का हमें कोई तरीका नहीं।
Love has no color, yet it is colorful,
Love has no face, yet it is beautiful!
Oh God, give me all its pain,
I will bear it smiling.
You are my world, without you I am nothing.
You live in my heart, your name is written on every breath I take.
A storm raged in my heart
When you looked at me smilingly
I loved him only,
Who went away from me.
Now there is only a dream in my heart,
I have no way to meet him again.
Emotional Shayari In Hindi On Love Image

पहली मोहब्बत में दिल जिसे चुनता है वो अपना
हो न हो लेकिन दिल उसी को चुनता है।
खटखटाते रहिए दरवाजा एक दूसरे के मन का;
मुलाकातें ना सही आहटें आती रहनी चाहिए !
थामे रहे हम एक-दूसरे के हाथ, पर फिर भी बिछड़ गए रास्ते।
आँसू निकलते हैं बस याद आते हैं वो प्यार भरे पल।
देखूँ तिरे हाथों को तो लगता है तिरे हाथ
मंदिर में फ़क़त दीप जलाने के लिए हैं
जब से तुम मेरी जिंदगी में आये हो,
मेरी दुनिया का हर पल मेरे साथ होता है।
मैं तुम्हें छोड़ नहीं सकता,
मेरी एक तरफा मोहब्बत हर हाल में तुम्हारे साथ होती है।
In the first love, the person whom the heart chooses may or may not
be yours, but the heart chooses only that person.
Keep knocking on each other’s door;
If not meetings, the sounds should keep coming!
We held each other’s hands, but still our paths got separated.
Tears come out when I remember those loving moments.
When I look at your hands, it seems that your hands
are only meant to light lamps in the temple.
Ever since you have come into my life,
Every moment of my world is with me.
I cannot leave you,
My one-sided love is with you in every situation.
यह भी पढ़े:
Punjabi Shayari on Love With Image In Hindi

तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ,
मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ.
तुम पास नहीं हो फिर भी तुम्हारी फिक्र सताती है..!
तुम मानो या ना मानो पर हर रोज तुम्हारी याद सताती है
दिल में तूफ़ान हो गया बरपा
तुम ने जब मुस्कुरा के देख लिया
जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को !!
अब जिसको शिकायत हो वो अपना रास्ता बदल ले !!
जैसे रात को चांद चमकता है, वैसे ही तुम मेरे जीवन में चमकती हो।
जैसे भोर होती है तो सूरज निकलता है, वैसे ही तुम मेरे दिल में बसती हो।
I remember you a thousand times in my heart,
I love you more than you love me.
You are not near me but still I worry about you..!
Whether you believe it or not but your memory haunts me everyday
A storm raged in my heart
When you smiled at me
I changed myself as much as I could!!
Now whoever has a complaint should change his path!!
Just like the moon shines at night, you shine in my life in the same way.
Just like the sun rises at dawn, you reside in my heart in the same way.
Romantic Shayari On Love In hindi with Image

हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।
यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की क़यामत बाँहों का
वो जो सिमटते होंगे उन में वो तो मर जाते होंगे
दिन-रात बस तुम्हारी याद सताती है, सारी खुशियां छीन गई हैं।
हर पल गुजरता है दर्द में, तुम्हारे बिना जी नहीं सकता।
पत्थर तो बहुत मारे थे लोगों ने मुझे !!
लेकिन जो दिल पर आ के लगा वो किसी अपने ने मारा था !!
नादान सी मोहब्बत है हमारी निभा लेना…..
कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेगे,
कभी हम नाराज हुए तो आप सीने से लगा लेना…!
I have also started singing songs of love,
Ever since he started coming in my dreams.
Friends, please mention something about his doomsday arms
The ones who would have embraced him would have died in them
Your memories haunt me day and night, all the happiness has been snatched away.
Every moment passes in pain, I can’t live without you.
Many people threw stones at me!!
But the one that hit my heart was thrown by someone close to me!!
It’s a naive love, you must keep it…
If you get angry sometimes, I will bow down,
If I get angry sometimes, you must hug me…!
यह भी पढ़े:
Best Shayari In Hindi On Love With Image

आपका साथ हम कुछ इस तरह निभाएंगे,
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर आपका साथ निभाएंगे।
पूरी रात गुजार दूं मैं आपसे बात करते – करते
आप एक बार कह कर तो देखिए कि आपके…!
तुम मिले थे मुझे खुशियां देने, अब तुम ही हो मेरे दुखों की वजह।
ये दुनियाँ अब मेरी नहीं रही, जब तुमने मेरा प्यार तोड़ा।
मुझे तन्हाई की आदत है मेरी बात छोड़ें
ये लीजे आप का घर आ गया है हात छोड़ें
मोहब्बत में जीते हुए भी हम हार जाते हैं,
इश्क़ के इस जंग में हम बेबस होकर बेवफा हो जाते हैं।
पर हमें मालूम है कि ये सब मोहब्बत की मिठास है,
जो कि हमारी जिंदगी को एक साथ जीने वाली स्वीटनेस है।
We will support you in this way,
We will support you at every step in your old age.
I can spend the whole night talking to you
just try saying once that your…!
You met me to give me happiness, now you are the reason for my sorrows.
This world is no longer mine, when you broke my love.
I am used to loneliness, leave me alone
Here comes your house, leave my hand
Even while living in love, we lose,
In this war of love, we become helpless and unfaithful.
But we know that all this is the sweetness of love,
Which is the sweetness that makes us live our lives together.
Shayari On Love In Hindi With Image

कभी नजर न लगे तेरी मुस्कान को,
दुनिया की हर खुसी मिले मेरी जान को।
खुशी, डर, घबराहट एक साथ महसूस हुआ था ..
जब तूने पहली बार अपने होठों से मेरे होठों को छुआँ था..!!
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं !!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं !!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई !!
जब तूने मुझे छुआ, मानो बिजली की करंट दौड़ गई मेरे शरीर में।
मैं तेरी बाहों में आ गिरा, तू मेरी तमन्ना और मेरी राहत थी।
देखो ये किसी और की आँखें हैं कि मेरी
देखूँ ये किसी और का चेहरा है कि तुम हो
May your smile never be affected by evil eyes,
May my love get all the happiness in the world.
I felt happiness, fear, nervousness together..
When you touched my lips with your lips for the first time..!!
Hearts meet with great difficulty!!
Should I find shores in storms!!
Everyone can be found!!
When you touched me, it felt as if an electric current ran through my body.
I fell into your arms, you were my desire and my relief.
Look, are these someone else’s eyes or mine?
Should I see, is this someone else’s face or you?
यह भी पढ़े:
Shayari In Hindi On Love Hurts Image

तेरा पता नहीं पर मेरा दिल कभी तैयार नहीं होगा,
मुझे तेरे अलावा कभी किसी और से प्यार नहीं होगा।
शदीद प्यास थी फिर भी छुआ न पानी को
मैं देखता रहा दरिया तिरी रवानी को
जब तुम मेरे पास होती हो तब पूरा ब्रह्मांड मेरे अंदर समा जाता है।
तुम्हारी नजदीकी ही मेरे लिए सबसे बड़ा खजाना है।
छोटे छोटे झगड़ो में..
मुझे छोड़ने की बात कहकर रुलाया न करो,
क्योंकी मेरी किस्मत में तुम वैसे भी नही हो..!
उनकी याद ने तोड़ दिया हमारा दिल,
अब उसे ठीक करना हमारे बस की बात नहीं।
वो तो बस एक ख़्वाब थे, जिन्हें हमने सच मान लिया था,
और अब उन्हीं ख़्वाबों की वजह से हम रोते रह गए।
I don’t know about you but my heart will never be ready,
I will never love anyone else except you.
I was very thirsty but still I didn’t touch water
I kept looking at the river flowing by
When you are near me, the whole universe gets absorbed in me.
Your proximity is the biggest treasure for me.
In small fights..
Don’t make me cry by saying that you will leave me,
Because you are not in my destiny anyway..!
His memories broke my heart,
Now it is not in my power to fix it.
He was just a dream, which I believed to be true,
And now because of those dreams, I keep crying.
Shayari In Hindi On Love Hurts Image Downloa

दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी,
निगरानी में सारा शहर लग गया!
शाम ढले ये सोच के बैठे हम अपनी तस्वीर के पास
सारी ग़ज़लें बैठी होंगी अपने अपने मीर के पास
तेरे इश्क़ में पागल हुए हैं जैसे सूरज चाँद तारों को देखता है।
तू ही मेरी शायरी है, तू ही मेरी गज़ल और मेरा नज़्म़ है।
तेरा नजरिया मेरे नजरिये से अलग था शायद !!
तूने सिर्फ वक़्त गुजारा था और हमने ज़िन्दगी !!
करते होंगे लोग मोहब्बत चेहरे देखकर मैंने तो,
बिना देखे तुम्हारी आवाज़ और चैटिंग पर दिल हारा है
As soon as we met twice,
The whole city came under surveillance!
As the evening fell, I sat beside my photo thinking
All the ghazals must be sitting beside their respective Mirs
I have gone mad in your love like the sun looks at the moon and the stars.
You are my poetry, you are my ghazal and my nazm.
Your perspective was probably different from mine!!
You just spent time and I spent life!!
People must be falling in love by looking at your face,
But without seeing you, I have lost my heart to your voice and chatting
यह भी पढ़े:
shayari on love in hindi funny

इस हकीकत से खूबसूरत कोई ख्वाब नही
इश्क मर्जी है खुदा की कोई इत्तफाक नहीं।
सब लोग जिधर वो हैं उधर देख रहे हैं
हम देखने वालों की नज़र देख रहे हैं
ज़िन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती हे !!
दूसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं !!
एक नज़र देख ले बस मुझको, दिल की तमन्ना पूरी हो जाएगी।
तेरी मोहब्बत की चाहत में जिंदगी गुजर गई लेकिन अभी भी प्यास बाकी है।
पागलपन की हद ना गुजरे वो प्यार कैसा …
होश में तो रिश्ते निभाये जाते हैं ..
There is no dream more beautiful than this reality
Love is God’s will, not a coincidence.
Everyone is looking at the direction where he is
We are looking at the eyes of the people looking
Life is lived on one’s own strength!!
Only dead bodies are carried on the shoulders of others!!
Just look at me once, the heart’s desire will be fulfilled.
Life has passed in the desire of your love, but the thirst is still there.
What kind of love is that which does not cross the limits of madness…
Relationships are maintained in the senses..
shayari on love in english hindi for girlfriend

मोहब्बत इतनी कि उसके सिवा कोई और ना भाए,
इंतज़ार इतना कि मिट जाए पर किसी और को ना चाहे!
मेरी दुनिया है वो, उसके बिना मैं अधूरा हूं।
पर उसकी नज़र में मैं किसी का नहीं, सिर्फ एक अनजाना हूं।
तुम पास नही हो फिर भी तुम्हारी फिक्र सताती है,
तुम मानो या ना मानो पर हमे रोज तुम्हारी याद आती है…!
आते आते मिरा नाम सा रह गया
उस के होंटों पे कुछ काँपता रह गया
इश्क़ की अगर कोई दवा होती,
तो बता देते आपको कहाँ से ख़रीदा जाता।
ज़िन्दगी का सबसे अच्छा सफर है ये,
जिसमें आपको उम्र भर का साथ मिलता।
Love so much that I don’t like anyone else except him,
Wait so much that it vanishes but doesn’t get anyone else!
He is my world, without him I am incomplete.
In his eyes I don’t belong to anyone, I am just an Anjana.
Even though I am not with you, the worry of marriage haunts me,
Believe it or not but I miss you everyday…!
While coming, the name Meera remained
Something kept trembling on his lips
If there is a medicine for love,
Then tell me from where to buy it.
This is the best journey of life,
In which you will get companionship for life.
शॉर्ट लाइन लव क्या है?
प्यार एक बेहद ही खास फीलिंग है, Shayari On Love जिसे हर कोई एक ना एक बार जरूर महसूस करता है। इस दुनिया में हर किसी को किसी न किसी से प्यार तो हो ही जाता है पर किसी का प्यार हमेशा के लिए रहता है Shayari On Love तो किसी का प्यार धोखे में तब्दील हो जाता है। ऐसे में मन उदास हो जाता है
सच्चा प्रेम क्या है शायरी?
प्रेम कोई ऐसी चीज नहीं हैए जो आप करते हैंए बल्कि Shayari On Love जो आप स्वयं हैं। जो लोग एक दूसरे से सचमुच बहुत प्रेम करते हैं, वही लोग प्रियजन को खो देने के बाद भी हालात को शालीनतापूर्वक सम्हाल पाएंगे। प्रेम कोई रिश्ता नहीं है। Shayari On Love प्रेम तो भावनाओं की एक तरह की मिठास है।
एक लाइन में प्यार क्या है?
प्यार या प्रेम एक एहसास है, जो दिमाग से नहीं दिल से होता है Shayari On Love और इसमें अनेक भावनाओं व अलग अलग विचारो का समावेश होता है। Shayari On Love प्रेम स्नेह से लेकर खुशी की ओर धीरे धीरे अग्रसर करता है। ये एक मज़बूत आकर्षण और निजी जुड़ाव की भावना है जो सब भूलकर उसके साथ जाने को प्रेरित करती है।
रियल रोमांटिक लव क्या है?
सच्चा प्यार एड्रेनालाईन की तरह कम और Shayari On Love In Hindi Image एक बहुत जरूरी गले मिलने के बाद आपके द्वारा महसूस की जाने वाली शांति की तरह अधिक होता है। यह आपको सवालों या मिश्रित भावनाओं के साथ नहीं छोड़ता है और हममें से कई लोगों ने जो अनुभव किया है, Shayari On Love In Hindi With Image उससे कहीं अधिक गहराई से प्रामाणिक लगता है। हालाँकि, चीजें मुश्किल हो सकती हैं
असली प्रेम क्या है?
सच्चा प्रेम वह है जिसमें अपने Hindi On Love Hurts Image लिए केवल यह चाहत होती है कि जिससे हम प्रेम कर रहे हैं वह हमेशा खुश कैसे रहे। उसका अच्छा कैसे होता रहे। इसमें अपने खुद के लिए कोई चाहत नहीं रहती। Shayari on Love With Image या यूँ कहें कि उसके सुख में ही अपना सुख नजर आता है।
पवित्र प्रेम क्या है?
जब हम ईश्वर के प्रेम और ईश्वर के प्रति प्रेम से भरे होते हैं, Best Shayari In hindi On Love with Image तो हम दूसरों से प्रेम करने के लिए भी सशक्त होते हैं। Shayari On Love In hindi पवित्र प्रेम का अर्थ है यीशु मसीह के कार्य के माध्यम से परमेश्वर के प्रेम को प्राप्त करना और परमेश्वर तथा दूसरों के प्रति प्रेम के साथ प्रतिक्रिया करना।
क्या Love Shayari से प्यार का इजहार किया जा सकता है?
ऐसा बिल्कुल संभव है, लेकिन Shayari On Love In hindi सभी को शायरियां पसंद नही होती इसलिए आपको शायरी के साथ साथ अपने प्रेमी को पसंद आने वाली उन बातो पर गौर करनी चाहिए जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है Shayari On Love In hindi , अगर आप उनकी पसंद का कुछ करते है तो उन्हें बड़ी खुशी होगी.
Last Word:-
मुझे आशा है कि हमारे द्वारा आपके साथ साझा की गई Punjabi Shayari on Love With Image In Hindiआपको पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई हैं तो इन शायरी को आपको अपने व्हाट्सएप स्टेटस में Emotional Shayari In Hindi On Love Image Download जरूर लगाना चाहिए।
आप हमें कमेंट में Shayari On Love In Hindi बता सकते हो कि इन शायरिओ में से Shayari On Love In Hindi For Wife आपको सबसे अच्छी शायरी कौन सी लगी। अगर आप को भी Best Funny Shayari on love In Hindi लिखनी आती है तो इस पोस्ट के कॉमेंट में Shayari On Love In Hindi For Him एक अच्छी सी शायरी लिख कर कॉमेंट जरूर करे। Shayari On Love In hindi और इस लेख को आप अपने दोस्तो के साथ अवश्य शेयर करे।