अगर आप खोज रहे हैं Hindi Shayari तथा सभी प्रकार की Hindi Shayari Video तो हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं विभिन्न प्रकार की लव शायरी जिसे आप अपने Love या Crush के साथ शेयर कर सकते हैं और अपने प्यार को बयां कर सकते हैं
ये प्यार भरी शायरी आपके दिलों के बेहद करीब है। Hindi Shayari With Images आप इन्हें पढ़कर अपने प्यार करने वालों को और भी करीब पाएंगे। आप अपनी दिल Hindi Shayari Photo Wala की बातों को बयां करने के लिए इस को पढ़ेंगे। तो और भी चाहतें बढ़ेगी। मोहब्ब भी ऐसी लाज़वाब चीज हैं ,Hindi Shayari Image जिन्हें समय रहते जाहिर करने से दो प्यार के पंछी एकदूसरे के दिलों से रूबरू हो पाएंगे। Hindi Shayari Image Photo आप अपने प्रेमी / प्रेमिका को अपने दिल से रूबरू करने के लिए हमारे इस Hindi Shayari Shayari Images का आनंद लीजिए।
अगर आपको मेरा Hindi Shayari Image Download पढ़ना पसंद है तो फिर आप इंटरनेट पर Hindi Image Shayari Downloa और Hindi Shayari And Image सर्च करते है तो आपको कही और जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि में आपको हर तरह की shayari in hindi sad life मिल जाएगी जिसे आप आसानी से Hindi Shayari Picture Image कर सकतें हैं और अपने दोस्तो को भेज सकते है Hindi Shayari With Photo साथ ही आपने स्टोरी पे लगा सकता है।
hindi shayari for pic caption

तेरे प्यार ने मेरी जिंदगी
को रंगीन बना दिया है।
तेरे प्यार की रौशनी ऐसी है कि
हर तरफ़ उजाला नज़र आता है
प्यार तो करता हूं उससे बहुत, पर वो तो मेरे लिए है अनजान।
मेरे दिल में उसकी जगह, उसके मन में मेरा नहीं है ठिकाना।
मुझे तो क़ैद-ए-मोहब्बत अज़ीज़ थी लेकिन
किसी ने मुझ को गिरफ़्तार कर के छोड़ दिया
मोहब्बत उनसे नहीं करनी चाहिए,
जिन्हें ज़िन्दगी की कीमत नहीं मालूम।
क्योंकि उन्हीं से हमारी तो कोई मोहब्बत है,
जो हमें सबसे ज्यादा प्यारे हैं।
Your love has made
my life colourful.
The light of your love is such that
I see light everywhere
I love her a lot, but she is a stranger to me.
She has a place in my heart, but I have no place in her mind.
The prison of love was dear to me, but
Someone arrested me and then let me go
One should not love those,
who do not know the value of life.
Because we have some love for those,
who are dear to us the most.
hindi shayari wallpaper photo

तू मेरी दुनिया का
सबसे खूबसूरत फूल है।
जब तू मेरे करीब आती है तो पूरा जहान मुझमें समा जाता है।
दिल का इश्क़ इतना गहरा है कि नज़रों से साफ़ झलक जाता है।
खरीद सकते तो उसे ज़िन्दगी बेच कर खरीद लेते !!
पर कुछ लोग कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं !!
कौन सी बात है तुम में ऐसी
इतने अच्छे क्यूँ लगते हो
मोहब्बत भी ठंड जैसी है,
लग जाये तो बीमार कर के ही छोडती है….!
You are the most beautiful
flower in my world.
When you come close to me, the whole world gets absorbed in me.
The love of the heart is so deep that it is clearly visible in the eyes.
If I could buy it, I would have sold my life!!
But some people are not found by price, but by luck!!
What is it about you that
Why do you look so good?
Love is also like cold,
If it catches you, it makes you sick and then leaves you….!
यह भी पढ़े:
hindi shayari photo download

तेरे प्यार ने मेरी जिंदगी
को रंगीन बना दिया है।
उस के आते ही निगाहों को झुका लो वर्ना
देख लोगे तो लिपटने को भी जी चाहेगा
दिल की बातें लिखूं या शायरी, कुछ भी लिखूं तेरी ही तारीफ़ निकलती है।
जैसे रोशनी का सहारा लेती है शमा, वैसे ही मैं तेरे प्यार का सहारा लेता हूं।
तेरा हक हैं मुझपे.. तू हक जताया कर..
और जब Pyaar हैं तो Khushi ही नहीं Dard भी बताया कर..!!
माथे को चूम लूँ मैं और उनकी जुल्फ़े बिखर जाये !!
इन लम्हों के इंतजार में कहीं जिंदगी न गुज़र जाये !!
Your memories will always be in my heart,
Like a fragrance that flows in the air.
As soon as he comes, lower your eyes
Or else if you see him, you will feel like hugging him
Whether I write my heart out or a poem, whatever I write, it’s always your praise.
Just like a candle takes support of light, I take support of your love.
You have a right on me.. you should express your right..
And when you love me, you should express not only your happiness but also your pain..!!
If I kiss his forehead, his hair will scatter!!
I hope my life doesn’t pass waiting for these moments!!
hindi shayari attitude image

तेरे साथ हर पल खास होता है,
जैसे कोई सपना सच हो गया हो।
तुम हंसो तो खुशी मुझे होती है तुम रूठो तो आंखें मेरी रोती है.
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी होती है.!
मैं जानता हूं कि तुम मेरे साथ हो, बस मेरी साँसों में बसी हो।
तुम चाहे दूर हो, लेकिन मेरे दिल में बहुत करीब हो।
हम ने उस को इतना देखा जितना देखा जा सकता था
लेकिन फिर भी दो आँखों से कितना देखा जा सकता था
तेरी याद में कितनी रातें गुजारी,
कितने आंसू बहाए और कितने सपने टूटे।
हमने तो दिल तेरा हमेशा नुस्खा माना,
पर देखते ही देखते खुद का दिल टूटा।
Every moment with you is special,
As if a dream has come true.
If you laugh, I feel happy, If you get angry, my eyes cry.
If you go away, I feel restless. Try and feel this, love is like this.!
I know that you are with me, you are just in my breath.
You may be far away, but you are very close to my heart.
I have seen her as much as I could,
But still how much could be seen with two eyes.
So many nights I have spent remembering you,
How many tears I have shed and how many dreams have broken.
I have always considered your heart as the solution,
But in no time, my own heart broke.
यह भी पढ़े:
hindi shayari love images download

तेरे साथ बिताए हुए पल मेरी
जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल हैं।
सिर्फ मेरी गलती थी कि मैंने तुमसे प्यार किया।
अब इस गलती की सजा भुगत रहा हूं अकेलेपन की।
काश आपकी सूरत इतनी प्यारी ना होती काश मुलाक़ात आपसे हमारी ना होती ॥
सपनों में ही देख लेते हम आपको तो आज मिलने की इतनी बेक़रारी ना होती..!
मैं तो ग़ज़ल सुना के अकेला खड़ा रहा
सब अपने अपने चाहने वालों में खो गए
दुनिया को मलूम नहीं हमारी मोहब्बत की कहानी,
तुम तो सिर्फ मेरे दिल के अंदर की जान हो गए।
मुझसे ज्यादा मोहब्बत करने वाला कोई नहीं होगा,
ये वादा है तुमसे कि मैं तुम्हारे लिए सबकुछ हो जाऊंगा।
The moments spent with you are the most
beautiful moments of my life.
It was only my mistake that I loved you.
Now I am suffering the punishment of loneliness for this mistake.
I wish your face was not so beautiful, I wish we would not have met.
If I could have seen you in my dreams, then I would not have been so restless to meet you today..!
I stood alone after singing a ghazal,
Everyone got lost in their loved ones.
The world does not know the story of our love,
You have just become the life inside my heart.
There will be no one who will love me more than me,
This is my promise to you that I will become everything for you.
hindi shayari for pic caption

तेरे बिना मेरा जीना बेमानी है,
जैसे कोई तितली बिना फूल के।
बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर
पलकों से लिख रहा था तिरा नाम चाँद पर
मेरी गली में तेरी ही आहटें गूंजती हैं प्यारी।
तेरा इंतजार करता है दिल मेरा हर पल, हर घड़ी।
हमने चाहा आपको !!
आपने चाहे किसी ओर को खुदा ना करे !!
तुम्हें चाहने वाला
कभी चाहे किसी और को !!
जिसके पास हुस्न की अदा होती है मासूम
चेहरे के पीछे बेवफा होती है शराब और
सिगरेट तो ऐसे ही बदनाम है हकीकत में
जान लेवा तो लड़कियां होती है..!
My life without you is meaningless,
Like a butterfly without a flower.
I was so restless that I didn’t sleep the whole night
I was writing your name on the moon with my eyelids
Your footsteps echo in my street, my love.
My heart waits for you every moment, every hour.
I loved you!!
May God not let you love anyone else!!
The one who loves you
Ever love someone else!!
The one who has the beauty of an innocent
Behind the face is unfaithful Alcohol and cigarettes are infamous for this very reason
In reality, it is the girls who take lives..!
यह भी पढ़े:
hindi shayari broken heart images

तेरी आँखों का नूर, मेरी ज़िंदगी का सुरूर,
तू ही मेरी दुनिया का सारा नूर।
मत पूछो कैसे गुजरता हैं हर पल तेरे बिना…
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना..!!
जब भी हवा चलती है, मुझे लगता है तुम मेरी बाहों में हो।
जब भी सूरज चमकता है, मुझे याद आती है तुम्हारी मुस्कान।
ऐ जुनूँ फिर मिरे सर पर वही शामत आई
फिर फँसा ज़ुल्फ़ों में दिल फिर वही आफ़त आई
इश्क़ में बहुत कुछ खोया हमने,
जिंदगी की कुछ खुशियाँ और थोड़ी सी खुशबू खो दी।
पर फिर भी इसमें कुछ नया है,
जो हमें हर दिन नया अहसास देता है।
The light of your eyes, the intoxication of my life,
You are the light of my world.
Don’t ask how I spend every moment without you…
Sometimes the desire to talk, sometimes the wish to see you..!!
Whenever the wind blows, I feel that you are in my arms.
Whenever the sun shines, I remember your smile.
Oh madness, again the same fate befell me
Again my heart got trapped in your hair, again the same trouble came
I lost a lot in love,
Lost some happiness of life and a little fragrance.
But still there is something new in it,
Which gives us a new feeling every day.
jhootha pyar shayari in hindi images

तू मेरी रूह का साथी है,
मेरा हमसफर।
उस ने आँचल से निकाली मिरी गुम-गश्ता बयाज़
और चुपके से मोहब्बत का वरक़ मोड़ दिया
जिनसे कोई उम्मीद नहीं होती अक्सर वही !!
लोग बुरे वक़्त मे साथ निभा जाते हैं !!
मेरा प्यार टूट गया है कई टुकड़ों में, इन्हें जोड़ने की कोशिश बेकार है।
उस दर्द को झेलना बहुत मुश्किल है, जब आपका प्यार आपसे दूर हो जाता है।
तेरे online आने पर ये हरिबत्ती
मुझे चाँद से भी ज्यादा खूबसूरत लगती है…
You are the companion of my soul,
My companion.
He took out my lost love from my Aanchal
And secretly folded the sheet of love
Often those from whom we have no expectations are the ones
Who stand by you in bad times!!
My love has broken into many pieces, trying to join them is futile.
It is very difficult to bear that pain, when your love goes away from you.
When you come online, this green candle
Looks more beautiful to me than the moon…
यह भी पढ़े:
hindi shayari photo instagram

तू मेरी धड़कन की धुन है,
हर सांस तेरे नाम की।
जब भी तुम मुझे देखती हो, मेरे अंदर का शायर जाग उठता है।
तुम मेरे लिए जन्नत हो, मेरा ही दिल तुम्हारे इश्क में डूबा रहता है।
हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे
अभी कुछ बे-क़रारी है सितारो तुम तो सो जाओ
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं !!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं !!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई !!
मोहब्बत पहली, दूसरी या तीसरी नहीं होती,
मोहब्बत वो होती है जिसके बाद मोहब्बत ना हो।
You are the tune of my heartbeat,
Every breath is in your name.
Whenever you look at me, the poet inside me wakes up.
You are heaven for me, my heart is drowned in your love.
We will also fall asleep, we will also fall asleep
There is some restlessness right now, stars, you go to sleep
Hearts meet with great difficulty!!
Shores are found with great difficulty in the storm!!
Everyone finds them!!
Love is not the first, second or third,
Love is that after which there is no love.
bf hindi shayari photo hd download

तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है,
जैसे कोई तारा बिना चांद के।
माना कि काफी दूर हो तुम लेकिन DIL के सबसे पास हो तुम..
सुबह की पैहली और । रात की आखरी Yaad हो तुम..!!
क्या कहूं मैं तुम्हें, मेरे दिल की धड़कन।
तुम मेरे जीवन की शान हो, मेरी पूरी ज़िंदगी की कहानी।
पत्थर मुझे कहता है मिरा चाहने वाला
मैं मोम हूँ उस ने मुझे छू कर नहीं देखा
अब तो समझ में आ गया है कि मोहब्बत क्या होती है,
एक लम्हे में दुनिया को भुला देने वाली जादुई खोज होती है।
जिसे पाने की चाहत में हम ने कुछ ना कुछ तो खो दिया होगा,
पर इसके बिना जीवन में कुछ भी पाना नहीं होता।
My life is incomplete without you,
Like a star without the moon.
I understand that you are far away but you are closest to my heart..
You are the first memory of the morning and the last memory of the night..!!
What should I tell you, the heartbeat of my heart.
You are the pride of my life, the story of my entire life.
My lover tells me that he is a stone
I am wax, he has not touched me
Now I understand what love is,
It is a magical discovery that makes one forget the world in a moment.
In the desire to get it, we must have lost something or the other,
But without it, there is nothing to be gained in life.
Hindi Shayari Image Sad के क्या फायदे है
अपने लवर को अपने प्यार का एहसास दिला सकते है, Hindi Shayari Photo Status साथ ही उसको अपने दिल के और भी करीब लाया जा सकता है.!
क्या Hindi Shayari Status Image का इजहार किया जा सकता है?
ऐसा बिल्कुल संभव है, Hindi Shayari Status Pic लेकिन सभी को शायरियां पसंद नही होती इसलिए आपको शायरी के साथ साथ अपने प्रेमी को पसंद आने वाली उन बातो Bf Hindi Shayari photo Sad पर गौर करनी चाहिए जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है, Hindi Shayari photo अगर आप उनकी पसंद का कुछ करते है तो उन्हें बड़ी खुशी होगी.
Hindi Image shayari
जब प्रेम की बात आती है, Hindi Shayari Romantic Photo तो शब्दों की महीन बुनावट में अक्सर विस्मय का संसार बसता है। शायरी न केवल हृदय को छूती है बल्कि उसमें निहित Hindi Shayari अर्थ एवं भावनाएं एक अद्वितीय तरीके से पत्नी के प्रति अमिट प्रेम को व्यक्त करती हैं।
रिश्ते में नई Hindi Shayari Photo Post ऊर्जा का संचार कैसे हो
एक पुराना गीत, एक यादगार पल, Hindi Shayari Image Photo और कुछ सोचा-समझा लफ्ज़ – यही है वो सामग्री जो समय के साथ आपसी सामंजस्य में नई ऊर्जा भर देती है। शायरी का कोमल स्पर्श उस बंधन को नए सिरे से मजबूती प्रदान करता है Hindi Shayari Photo Mein जो पति-पत्नी के रूप में हमारे जीवन का आधार होता है।
Last Word:-
मुझे आशा है कि हमारे द्वारा आपके साथ साझा की गई Hindi Image Shayari On Iife आपको पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई हैं तो इन शायरी को आपको अपने व्हाट्सएप स्टेटस में Shayari Hindi Love Photo Download जरूर लगाना चाहिए।
आप हमें कमेंट में Hindi Shayari On Photo बता सकते हो कि इन शायरिओ में से Hindi Shayari Ka Photo आपको सबसे अच्छी शायरी कौन सी लगी। अगर आप को भी Hindi Shayari Photo Love Sad लिखनी आती है तो इस पोस्ट के कॉमेंट में Hindi Shayari Photo Love Story एक अच्छी सी शायरी लिख कर कॉमेंट जरूर करे। Bf Hindi shayari Photo Love और इस लेख को आप अपने दोस्तो के साथ अवश्य शेयर करे।