If you searching for Love Shayari for Girlfriend in Hindi. So, this is the right place to read Couple Love Shayari in Hindi with images. Here you can easily read and copy these awesome collections of Romance-filled and Heart-touching Love Shayari for Couple in Hindi and share them with your Girlfriend or Boyfriend.
In this post, we have shared Love Shayari in Hindi for Girlfriend and Boyfriend. You can read the Love Shayari posted here and copy your favorite Shayari and share it with your girlfriend or boyfriend, express your love, and make your lover happy. Just for you, we have shared a lot of collections of new Shayari which you can get category-wise. We sincerely hope that you will like these Love Shayari very much
love shayari for lovers in hindi
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
किसी उदास मौसम में,
मेरी आँखों पे वो हाथ रख दे अपना,
और हस्ती हुई कह दे,
पहचान लो तो हम तुम्हारे
ना पहचानो तो तुम हमारे
जा SMS जा मेरे Sweetheart के पास,
धीरे से जाना शोर न मचाना,
Busy हो तो चुप रहना
Free हो तो आई मिस यू कहना
चाहत की कोई हद नहीं होती हैं,
सारी उम्र भी बीत जाएँ,
तब भी कोई मोहब्बत
कम नहीं होती हैं…!!!
तेरे सिवा कौन समा सकता है
मेरे ❤दिल में
रूह भी गिरवी रख दी है
मैंने तेरी चाहत में…!!
सांस लेने से भी तेरी याद आती है
हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है
कैसे कहूँ की सांस से मैं ज़िंदा हूँ
जब की सांस से पहले तेरी याद आती है…!!!
आज तुझे ये गुलाब देकर
कहना हैं अपने दिल की बात
तू ही हैं जिसके लिए ये दिल धड़कता हैं
क्या दोगे तुम जनम भर मेरा साथ???
Love-filled shayari for girlfriend
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूँगा में उनसे इकरार
जिसकी सदियों से तम्मना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार…!!!
हम से बचकर जाओगे कैसे
अपने दिल से हमें निकालोगे कैसे
हम वो खुशबू हैं जो सांसों में बसते हैं
खुद की सांसों को रोक पाओगे कैसे…!!!
तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख्वाब में वही दोलन हो
किसलिए देखती हो शीशा…
तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो…!!!
हर दुआ कबूल नहीं होती
हर आरज़ू पूरी नहीं होती
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हैं
उनके लिए धड़कन भी जरुरी नहीं होती…!!!
चले गए है दूर कुछ पल के लिए
मगर करीब है हर पल के लिए
कैसे भुलाएंगे आपको इक पल के लिए
जब हो चूका है प्यार उमर भर के लिए…!!!
Love Shayari for Girlfriend in Hindi
हाथों की लकीरों में तुम रहो
या न रहो
लेकिन इस दिल में हमेशा रहोगे
काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए ❤️
मैं पकडू हाथ 🤝आपका और कहूं
तेरा साथ चाहिए😘
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा,
तो सनम ने हाथ चूमकर
जान ही निकाल दी💋😍
सुनो जान,
मेरा दिन तब तक ख़ास
नहीं जब तक तू मेरे
पास नहीं😍
ना जाने क्यों
तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है
और मेरा मासूम दिल
तुझे online देख कर ही
खुश हो जाते हैं😊
मिट्टी की बनी हूँ महक उठूगी
बस तू इक बार
बेइन्तहा ‘बरस’ के तो देख💞
Beautiful Love Shayari In Hindi
थोड़ी स्वीट थोड़ी झगड़े वाली
मेरी जान पूरी नखरे वाली😘
प्यारी सी तेरी Smile
मीठी सी तेरी Voice
जल जाती है दुनिया
देख के मेरी Choice😘
आओ ना कभी ठण्ड बनके
हमें तुम्हारी बाहों में
बीमार होना है😘
मुझको तुम कुछ यूँ चाहिये,
जैसे किसी दर्द को सकून चाहिए !!
ये जो तुम मेरा हालचाल पूछते हो,
बड़ा ही मुश्किल सवाल पूछते हो😘
बहुत खुबसूरत हो तुम
नजरों में भरें
कि बाहों में भरें ♡♡😊
बाज़ार के रंगों से रंगने की
मुझे जरुरत नही,
किसी की याद आते ही
ये चेहरा गुलाबी हो जाता है
ये तुम्हारी मोहब्बत ही है
जो मेरे गुस्से को
प्यार में बदल देती है
कोई पागल भी ❣
इतना♥️ पागल नहीं होगा
जितना मैं पागल हु तेरे लिए 👩❤️💋👨
Pyar mohabbat Shayari In Hindi
सिर्फ मोहब्बत ही नहीं
एक ख्वाइश है
तेरे साथ जीने की
मैं तुझसे कैसे कहूँ
यार-ए-मेहरबां मेरे,
की तू ही इलाज़ है
मेरी हर उदासी का
इतनी मनमानियां अच्छी नहीं
तुम सिर्फ अपने ही नहीं
मेरे भी हो😘
बड़ा ही खामूश सा अंदाज़ है तुम्हारा
समझ नही आता फ़िदा हो जाऊ
या फना हो जाऊ😍
रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज हो,
कल जितना भरोसा था
उतना ही आज हो..!!
सीने से लगाकर तुमको यह कहना है,
मैं बस तुम्हारा हूं,
और अब तेरे होकर रहना है!!
और कितना प्यार करूं मैं तुम्हे,
अब दिल में रख कर भी
दिल नहीं भरता।
उन्होंने पूछा क्या करते हो आज कल
मैंने मुस्कुरा कर जवाब दिया
तुम्हारा इंतज़ार😍
पूछते थे ना कितना प्यार है
हमें तुम से,
लो अब गिन लो ये बूँदें
बारिश की💞
एक आप हो जो कुछ कहतीं नही,
और एक आपकी यादें हैं
जो चुप रहती नही😘
love shayari for lovers in hindi
क्या पता था
मोहब्बत हो जाएगी
हमे तो बस तेरा मुस्कुराना
अच्छा लगता था
रहेंगे साथ तब तक
दिल में धड़कन है
जब तक 😘
मिले थे
एक अजनबी बनकर
आज इस दिल की
जरुरत हो तुम 😘
तुम हकीकत बनो मेरी
ये ख्वाब है मेरा
वो रिश्ते कभी नहीं
टूट सकते
जिनमे लव के साथ साथ
Understanding भी हो💞
मेरी जान में इतनी मिठास है
की उसके सामने डेरी मिल्क
भी बकवास है💞
इसी कश्मकश का नाम
मोहब्बत हैं
आंखों में समंदर हो
फिर भी प्यास रहती हैं।
पहली मोहब्बत थी
और हम दोनों ही बेबस
वो ज़ुल्फ़ें सँभालते रहे और
मैं खुद को।
कोई अपना रिस्ता पूछे
तो बता देना 2 दिलो में
एक जान बस्ती है हमारी
एक तेरा ही ख्याल आता है,
जब बात चलती है मोहब्बत की💞
हाल तो पूछ लूँ तेरा पर डरता हूँ
आवाज़ से तेरी
ज़ब ज़ब सुनी है
कमबख्त मोहब्बत ही हुई है😍
क्यो ना गुरूर करू मै अपने आप पे
मुझे उसने चाहा
जिसके चाहने वाले हजारो थे!😍
Love-Filled Shayari In for GF / BF
प्यार में कुछ मिले न मिले
लेकिन एक क्यूट सा
निकनेम जरूर मिल जाता है 😍
मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो
तुम और क्या कहु
मेरे लिए सुकून का दूसरा
नाम हो तुम
तुम्हे बारिश मे भीगना
अच्छा लगता है
ओर मुझे सिर्फ़
बारिश मे भीगती हुई तुम😍
मुलाकातों की हमें ज़रुरत नहीं,
बस तुम हमारे दिल में रहो
इतना ही बहुत है😍
तू मेरी धड़कन, मैं तेरी रूह,
तू अगर हैं, तो मैं हूँ💝😘
कुछ पल का साथ देकर
तुमने पल पल के लिए मुझे
अपना मोहताज़ बना दिया 💏
इतनी मोहब्बत से
क्यूँ निहार रहे हैं हमे,😍
सोच लो खुद के भी नहीं रहोगे 😊
पगली तू बात करने का मौका तो दे,
कसम से कहता हु, रूला देंगे तुझे
तेरे ही सितम गिनाते गिनाते😊
love shayari for couple hindi
खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है,
वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं😍😘
हर कोई पूछता है, करते क्या हो तुम ???
जेसे मोहब्बत कोई काम ही नहीं💞😉
जिस दिन तेरी मेरी
बात नहीं होती,
दिन नहीं गुजरता
रात 🌙नहीं होती
दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं,
प्यार अगर ज़िंदगी है तो
इसमें कसमें क्यों हैं😘😘
क्या बताऊं यार तुझको
प्यार मेरा कैसा है,
चांद सा नही है
वो चांद उसके जैसा है।
हवाँए हड़ताल पर है
शायद
आज तुम्हारी खुशबू नहीं आयी😘
तेरा नाम है या डाँकटर की दवा,
जब भी लेता हूँ
बहुत सुकुन मिलता है💞
एक दूसरे को उसी में देख लेंगे
तेरे शहर का चाँद
मेरे शहर में भी निकलता है😘
I hope that you will like this “Love Shayari” very much. If you like this Shayari then don’t forget to share it with your lover and with friends and also share it on social media so that your online friends can also read this Shayari. If you want more Hindi Shayari then you can get it in the Shayari category. Do tell us by commenting how you like this Shayari post.