Deep Love Quotes In Hindi For WifeDeep Love Quotes In Hindi For Wife

अगर आप खोज रहे हैं Deep Love Image तथा सभी प्रकार की Deep Love Quotes Hindi  तो हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं विभिन्न प्रकार की लव शायरी जिसे आप अपने Love या Crush के साथ शेयर कर सकते हैं और अपने प्यार को बयां कर सकते हैं

ये प्यार भरी शायरी आपके दिलों के बेहद करीब है। Deep Love Quotes For Hindi आप इन्हें पढ़कर अपने प्यार करने वालों को और भी करीब पाएंगे। आप अपनी दिल Deep Love Quotes In Hindi For Him की बातों को बयां करने के लिए इस को पढ़ेंगे। तो और भी चाहतें बढ़ेगी। मोहब्ब भी ऐसी लाज़वाब चीज हैं ,  जिन्हें समय रहते जाहिर करने से दो प्यार के पंछी एकदूसरे के दिलों से रूबरू हो पाएंगे। Deep Love Quotes About Him आप अपने प्रेमी / प्रेमिका को अपने दिल से रूबरू करने के लिए हमारे इस Deep Love Quotes In Hindi का आनंद लीजिए।

अगर आपको मेरा पढ़ना पसंद है तो फिर आप इंटरनेट पर Deep Love Quotes For Him  और Deep Love Quotes In Hindi Shayari सर्च करते है तो आपको कही और जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि में आपको हर तरह की  मिल जाएगी जिसे आप आसानी से Deep Hindi Quotes About Life कर सकतें हैं और अपने दोस्तो को भेज सकते है Deep Love Quotes In Hindi One Line साथ ही आपने स्टोरी पे लगा सकता है।

Deep Love Quotes Hindi

Deepest Love Quotes In Hindi
Deepest Love Quotes In Hindi

सीखना कभी बंद मत करो, जीवन भर छात्र बने रहो।

मान लो मेरी शादी तुमसे हो रही हो,
तो तुम शादी करना पसंद करोगे या ज़हर खाना…!

कहने को तो सब रिश्ते अच्छे होते हैं,
लेकिन जो रिश्ता तुम से हैं वो किसी से नहीं..!!

इश्क़ का दिया जलता हैं इस सीने में !!
तू मिले न मिले ये दिया जलती रहेगा हमेशा के लिए !!

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही.!!
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नहीं.!!

Never stop learning, remain a student throughout your life.

Suppose I am getting married to you,
Will you prefer to get married or eat poison…!

All relationships are good,
But the relationship I have with you is not like any other relationship..!!

The lamp of love burns in my heart!!
Whether I meet you or not, this lamp will keep burning forever!!

Those who steal my sleep ask me why I don’t sleep!!
If you are so worried, then why don’t you be mine!!

Deep Love Quotes For Hindi

Deep True Love Quotes In Hindi
Deep True Love Quotes In Hindi

डर को मत दो, बल्कि उसे पार करो।

आपके लिए तो रातभर जागना भी कुबूल है क्योंकि ~
!! जो सुकून आपसे बात करने में हैं वो नीद में कहा !!

दिन हुआ है तो रात भी होगी…
तू टेंशन मत ले मेरी जान तेरी मेरी मुलाकात भी होगी …

तुम कभी मेरी बातो को…
अपने दिल पर मत लेना क्योंकि तुम्हे पता ही है,
मैं कैसा हूं बिना सोचे समझे कुछ भी कह देता हूं..!!

किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है.!!
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है.!!

Don’t give in to fear, rather cross it.

For you, even staying awake the whole night is acceptable because ~
The peace that I get in talking to you is not there in sleep!!

If there is day, there will be night too…
Don’t worry my love, we will meet too…

Never take my words to heart…
Because you know how I am,
I say anything without thinking..!!

Just getting someone is not love.!!
Rather, making a place in someone’s heart is love.!!

Deep Love Quotes In Hindi For Him

Deep Quotes After A Breakup
Deep Quotes After A Breakup

आज जो कर सकते हो, उसे कल पर मत छोड़ो।

माथे को चूम लूँ मैं और उनकी जुल्फ़े बिखर जाये !!
इन लम्हों के इंतजार में कहीं जिंदगी न गुज़र जाये !!

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही.!!
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही.!!

वादा कर लेते हैं पर निभाना भूल जाते हैं,
लगा कर सीने में आग बुझाना भूल जाते हैं,
भूलना तो आदत हो गई है लोगों की,
रुलाते हैं फिर मानना भूल जाते हैं!!!

“याद” वो नहीं आते…. जो दिमाग में रहते हैं.
याद वो आते हैं.. जो दिल में बसते हैं…
जैसे कि आप

What you can do today, don’t leave it for tomorrow.

Let me kiss your forehead and their hair get scattered!!
Lest life passes in waiting for these moments!!

Those who steal your sleep ask why don’t you sleep.!!
If you are so concerned then why don’t you be with me!!

We make promises but forget to keep them,
After lighting a fire in our hearts we forget to extinguish it,
Forgetting has become a habit of people,
They make us cry and then forget to accept it!!!

We don’t “remember” those… who live in our mind.
We remember those… who live in our heart… like you

Deep Love Quotes In Hindi For Wife

Deep Love Quotes In Hindi
Deep Love Quotes In Hindi

अतीत को बदल नहीं सकते, लेकिन भविष्य को बना सकते हैं।

रात का मौसम हो, नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो और किस हमारा हो।

तुम्हारा नाम Boro plus रख दूं क्या
तुम्हारे बिना जिंदगी रूखी रूखी सी लगती हैं…!!

अगर मैं हद से गुजर जाऊं तो मुझे माफ़ करना !!
अगर मैं तेरा हो जाऊं तो मुझे माफ़ करना !!

उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में.!!
की उनका दिल धड़कता है मेरे सीने में.!!

We cannot change the past, but we can make the future.

It may be the night season, the river bank,
Your cheek and our kiss.

Should I name you Boro plus?
Without you, life seems dull…!!

If I cross the limit, forgive me!!
If I become yours, forgive me!!

He has such a small role in my life.!!
That his heart beats in my chest.!!

Deep True Love Quotes In Hindi

Deep Love Quotes In Hindi For Wife
Deep Love Quotes In Hindi For Wife

सच्ची खुशी दूसरों को खुश देखने में होती है।

थम जाता है ख्यालों का शोर, दिल सुकून से भर जाता है,
तेरे साथ होने से… मेरा हर लम्हा मुस्कुराता है।।

शराब का नशा में करता नही,
और तेरे सिवा किसी और पर मरता नही

हजार बार देखकर भी मन नहीं भरता मेरा,
हर बार लगता है बस एक बार और देख लूं तुम्हें..!!

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं.!!
जब तुम से दिल की बातें होतीं हैं.!!

True happiness lies in seeing others happy.

The noise of thoughts stops, the heart is filled with peace,
Being with you… my every moment makes me smile.

I don’t get intoxicated by alcohol,
And I don’t fall for anyone else except you

Even after seeing you a thousand times, my heart doesn’t get satisfied,
Every time I feel like seeing you just once more..!!

Those nights are very beautiful.!!
When I talk to you from my heart.!!

Deep Hindi Quotes About Life

Deep Love Quotes In Hindi For Him
Deep Love Quotes In Hindi For Him

तेरा प्यार पाना मेरे लिए एक सपना ही रह जाएगा।

कैसे करूँ मैं साबित की तुम बहुत याद आते हो,
एहसास तुम समझते नहीं अदाएं हमे आती नहीं…!

ख्याल रखा करो अपना,
बेशक सांस तुम्हारी है,
पर जान तो हमारी है…!

मुझे बस तू चाहिये.!!
ये मत पूछ क्यों चाहिए.!!

मोहब्बत मज़ाक थोड़ी है जो हर किसी से की जाए,
और हम गद्दार थोड़ी है जो तुमसे करके भूल जाए..!!

Getting your love will remain a dream for me.

How can I prove that I miss you a lot,
You don’t understand that I don’t know how to show off…!

Take care of yourself,
Of course the breath is yours,
But the life is ours…!

I just want you.!!
Don’t ask why I want you.!!

Love is not a joke that can be done with anyone,
And we are not traitors that we forget after doing it with you..!!

Deep Quotes About Love Hurting

Deep Love Quotes Hindi
Deep Love Quotes Hindi

तेरी यादें ही मेरा सबसे बड़ा दुख हैं।

“ठंडी ठंडी रात हो चारों तरफ अंधेरा हो,
एक रजाई में लिपटे दो बदन एक तेरा हो एक मेरा हो…!

पूरे दिन में सबसे ज़्यादा खुशी मुझे तब होती है,
जब मेरी आपसे बात होती है.!

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा.!!
जितना देखेंगे तुमें उतना ही प्यार आएगा.!!

हर लड़का जिस्म नहीं चाहता और हर…
लड़की पैसों पर नहीं मरती..
कुछ रिश्ते दुनिया के सोच से ज़्यादा पवित्र होते हैं..!!

Your memories are my biggest sorrow.

“It’s a cold night and there is darkness all around,
Two bodies wrapped in a quilt, one is yours and one is mine…!

I am the happiest in the whole day,
When I talk to you.!

Sit in front of you, my heart will be at peace.!!
The more I see you, the more I will love you.!!

Not every boy wants the body and not every…
A girl doesn’t die for money..
Some relationships are more pure than the world thinks..!!

Deep Meaningful Love Quotes For Her

Deep Love Quotes For Hindi
Deep Love Quotes For Hindi

तेरा प्यार पाने की चाहत ही मेरा सबसे बड़ा दुख है।

मोहब्बत का कोई सबूत नहीं होता सामने देखते ही,
धड़कन बढ़ जाए तो समझो मोहब्बत हो गयी है.!

मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले.!!
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले.!!

साइकोलॉजी के अनुसार…. अगर Bye बोलने के बाद भी
बातें होती हैं, तो समझ जाना कि रिश्ता मजबूरी में नहीं
दिल से निभाया जा रहा है..!?

कोरा कागज़ था ये दिल मेरा
अब इस पर तेरा पहरा है..
इश्क़ कमाल का हैं तेरा- मेरा
दूर होकर भी बहुत गहरा है..!

The desire to get your love is my biggest sorrow.

There is no proof of love as soon as I see you,
If the heartbeat increases, then understand that I am in love.!

Even if I make a mistake, she should hug me.!!
I want someone who can tolerate all my tantrums.!!

According to psychology…. if even after saying bye,
hey talk, then understand that the relationship is not being maintained out of compulsion
from the heart..!?

It was a blank paper My heart
Now you are guarding it..
Your love is amazing,
It is very deep even when we are far away..!

Deep Love Quotes In Hindi

Deep Love Quotes About Him
Deep Love Quotes About Him

अपने सपनों को कभी मत छोड़ो, उन पर विश्वास रखो।

जो देखा था ख्वाबों में जो सोचा था ख्यालों में “हां वैसे हो तुम”
जिसके बिना दिल ना लगे जिसके सिवा कुछ अच्छा ना लगे “हां वैसे हो तुम”

न कभी कोई करे तुझ से तेरे जैसा सुलूक !!
हाथ उठते ही ये दुआ लब पे आती है !!

बहुत खूबसूरत वो रातें होती है
जब तुम से दिल की बाते होती है.!!

तेरी याद में बहुत पैगाम लिखते है,
तेरी यादों मे गुजरी वो शाम लिखते है,
वो कलम भी तेरी दीवानी हो जाती है,
जिस कलम से हम तेरा नाम लिखते हैं।

Never give up on your dreams, believe in them.

What I saw in my dreams, what I thought in my thoughts “Yes, you are like that”
Without whom I don’t feel good, without whom nothing feels good “Yes, you are like that”

May no one ever treat you like you!!
As soon as I raise my hands, this prayer comes on my lips!!

Those nights are very beautiful
When I talk to you from my heart!!

I write many messages in your memory,
I write about those evenings spent in your memories,
That pen also becomes crazy about you,
With which I write your name.

Deep Love Quotes In Hindi Shayari

Deep Hindi Quotes About Life
Deep Hindi Quotes About Life

हर समस्या एक अवसर है, इसे पहचानो।

फूल तो कई है मगर मुझे तो सिर्फ गुलाब पसंद है..
लड़किया भी बहुत है मगर मुझे सिर्फ आप प्रसंद हैं..!!

ये दिल बड़ी बेबस चिज़ है
देखता सबको है पर ढूंढता सिर्फ तुमको है ।

तुम चाहती तो बना देती अपने ही दिल में मज़ार मेरा !!
तुम्हे देख देख एक जिंदगी में हज़ार दफ़ा मरा हूं मैं !!

चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है.!!
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश है.!!

Every problem is an opportunity, recognize it.

I have many flowers but I like only roses..
I have many girls too but I like only you..!!

This heart is a very helpless thing
It sees everyone but searches only for you.

If you wanted, you could have made my grave in your heart itself!!
I have died a thousand times in my life looking at you!!

It is my heart’s wish to kiss your lips.!!
This is not my wish, this is my heart’s request.!!

यह भी पढ़े:

Mood off Shayari

Khatarnak love story shayari

Breakup shayari 2 line

Udas zindagi shayari 2 line

Kharab kismat shayari

Dil todne wali shayari

सच्चा प्यार शॉर्ट लाइन क्या है?

“सच्चा प्यार सबकुछ सह लेता है, सबकुछ सह लेता है, Deep True Love Quotes In Hindi और विजयी होता है!” “प्रेम शुद्ध और सच्चा है; प्रेम का कोई लिंग नहीं होता।” “सच्चा प्यार कोई मजबूत, उग्र, आवेगपूर्ण जुनून नहीं है। इसके विपरीत, यह एक शांत और गहरा तत्व है।

शॉर्ट लाइन लव क्या है?

Deep Love Quotes In Hindi For Wife प्यार कुदरत का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है। अपनी जिंदगी में हर कोई किसी न किसी से कभी न कभी प्यार जरूर किया होगा। एक सच्ची मोहब्बत की कोई उम्र नहीं होती है। Deep Love Quotes मोहब्बत एक ऐसी चीज है जिसे बयां करने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि ये निगाहों से खुद-ब-खुद बयां हो जाती है

एक लाइन में प्यार क्या है?

हर किसी का प्यार अलग अलग होता है। ये व्यक्तिगत मामला है। Deep Quotes After A Breakup पर सरल शब्दों में, आपकी आदत भले हो बुरी हो या अच्छी यदि पसंद की जाती है, बिना किसी शर्त के तो वो प्यार है। प्यार एक एहसास भी है

रोमांटिक लाइन क्या है?

” अगर मुझे सांस लेने या तुमसे प्यार करने के बीच चुनना पड़े, Deep Love Quotes In Hindi English तो मैं अपनी आखिरी सांस तक ‘आई लव यू’ कहूंगी । “अगर आपको अपनी जिंदगी में कोई ऐसा मिल जाए जिससे आप प्यार करते हैं, तो उस प्यार को बनाए रखें।”। Deepest Love Quotes In Hindi “अगर एक दिन चाँद तुम्हें तुम्हारे नाम से पुकारे तो हैरान मत होना, क्योंकि मैं हर रात उसे तुम्हारे बारे में बताता हूँ।”

रियल रोमांटिक लव क्या है?

सच्चा प्यार एड्रेनालाईन की तरह कम और एक बहुत जरूरी गले मिलने के Deep In Love quotes For Him बाद आपके द्वारा महसूस की जाने वाली शांति की तरह अधिक होता है। यह आपको सवालों या मिश्रित भावनाओं के साथ नहीं छोड़ता है और हममें से कई लोगों ने जो अनुभव किया है, उससे कहीं Very Deep Love Quotes For Him अधिक गहराई से प्रामाणिक लगता है। हालाँकि, चीजें मुश्किल हो सकती हैं

2 लाइनों में प्यार क्या है?

प्यार एक बेहद ही खास फीलिंग है, जिसे हर कोई एक ना एक Deep Meaningful Love Quotes For Him बार जरूर महसूस करता है। इस दुनिया में हर किसी को किसी न किसी से प्यार तो हो ही जाता है पर किसी का प्यार हमेशा के लिए रहता है तो किसी का प्यार धोखे में तब्दील हो जाता है। ऐसे में मन उदास हो जाता है।

दो पंक्तियों में प्यार क्या है?

प्यार एक ऐसी फीलिंग होती है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। Deep Meaningful Love Quotes For Her इसे सिर्फ महसूस ही किया जा सकता है। जब आप किसी से प्यार करते हैं तो उसे बयां करना भी काफी जरूरी है

Last Word:-

मुझे आशा है कि हमारे द्वारा आपके साथ साझा की गई Quotes On Love In Hindi आपको पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई हैं Quotes In Hindi Love तो इन शायरी को आपको अपने व्हाट्सएप स्टेटस में जरूर लगाना चाहिए।

आप हमें कमेंट में Quotes In Hindi On Love बता सकते हो कि इन शायरिओ में से Quotes With Love आपको सबसे अच्छी शायरी कौन सी लगी। अगर आप को भी Romantic Love Quotes In Hindi लिखनी आती है तो इस पोस्ट के कॉमेंट में  एक अच्छी सी शायरी लिख कर कॉमेंट जरूर करे। Quotation For Love In Hindi और इस लेख को आप अपने दोस्तो के साथ अवश्य शेयर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.