दोस्तों कैसे हो आप लोग ! कभी कभी हम इतने उदास हो जाते हैं कि हमारा मन किसी काम में नहीं लगता बस यही कहता है, कि अपने आप को कुछ कर बैठे पर ऐसा बिलकुल भी मत सोचना अरे यार जिंदगी जीने के लिए मिली है, या कभी कभी हम उन सफलताओं को प्राप्त कर लेते है जिनके लिए हमने दिन रात एक करी होती है,

Best motivation
Best motivation


IAS Favorite Motivation Status

मत सोच इतना ~ जिन्दगी के बारे में,
जिसने जिन्दगी दी है, उसने भी तो ~ कुछ सोचा होगा !!

बिना ~ संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो दिया जलेगा उसी में तो ~ उजाला होगा !!


” आप जितनी खुद की ~ कीमत लगाते हैं,
 वास्तव में आपकी ~ कीमत उतनी ही हो जाती है “


कामयाब हर ~ इंसान बन सकता है, 
तो कोई #चोट सह कर निखर जाता है ~



दुनिया की सबसे #बेहतर दवाई है ~ जिम्मेदारी..
एक बार पी लिया तो जिंदगी भर ~ थकने नहीं देगी !!
बस कोई चोट खाकर ~ बिखर जाता है, 

Facebook Motivational Status

जिसके मन का भाव ~निर्मल और सच्चा होता हैं,
 उसका हर काम #अच्छा होता हैं !!

जिंदगी में बडी ~ शिद्दत से निभाओ अपना किरदार,
ताकि #परदा गिरने के बाद भी ~ तालियाँ बजती रहें !!

खूबसूरत ~ लफ्ज हमेशा सत्य नहीं होते,
 और सत्य वचन हमेशा सुन्दर नहीं होते !!

True Motivation Status in Hindi

जिससे कभी कोई ~ उम्मीद नहीं होती,
अक्सर वही लोग ~ कमाल किया #करते हैं !!

झुको तो ऐसे झुको ~ बंदगी भी नाज़ करें… 

उठो तो ऐसे उठो कि ~ बुलिंदियाँ भी आगाज करें ।।

एक आदमी ने पूछा : इस दुनिया में आजाद कौन है ?
मैंने बोला : वह व्यक्ति जो खुद पर ~ नियंत्रण रखता है !!

Best Motivation Quotes

कुछ लोग तो हमसे ~ सिर्फ इसलिए भी #नफरत करते हैं,
क्‍योंकि… बहुत सारे लोग मुझे ~ प्‍यार करते हैं !!

हमेशा खुद से ही ~उम्मीद करो क्योंकि, 
 अगर दुआ #कबूल न हो तो !!
यहाँ पर लोग ~भगवान को भी बदल देते हैं,

New Motivation Status

हौंसले हो ~बुलंद तो, हर मुश्किल को आसान बना देंगे..,
छोटी टहनियों की क्या बिसात, हम ~बरगद को ही हिला देंगे !!

वजह से तो ~डूबता है हर कोई, 

बेवजह #डूबो तो कुछ बात बने !!

सफलता पानी हो तो, ताकत बाज़ुओ में रखो,
 लहरों के खिलाफ तैरने की
क्योंकि, लहरो 🌊 के साथ ~ बहना तो लाशो का काम है !!

जमीं पर रह कर ~ आसमां को छूने की #फितरत है मेरी,
पर किसी को गिरा कर, ऊपर उठने का ~ शौक़ नहीं मुझे !!

8. English Motivational Status (Quotes)

Success formula : Hard work +
 dream + dedication = Success !!

Your dream does not have an ~ expiration date. 
Take a deep breath and try again! try again!

Success is the #sum of small ~ efforts, 
repeated day in and day out.

If you change ~ nothing, nothing will change !!
“To success in life.. you need two things,
 first confidence and second is Ignorance”

Motivational Shayari in Hindi

बुलंद हों हौंसला तो मुट्ठी में हर ~ मुकाम है ।।
मुश्किले और ~ मुसीबतें तो ज़िंदगी में आम हैं ।।

ऊँचे ख्वाबों के लिए, दिल ♥️ की 
#गहराई से काम करना पड़ता है !!
यूँ ही नहीं मिलती ~ सफलता किसी को,
 मेहनत की आग में दिन ~ रात जलना पड़ता है !!

!! हाथों की लकीरों पर ज़्यादा ~ विश्वास नहीं किया करो..
क्यूकि #नसीब उनका भी होता, है जिनके हाथ नहीं होते !!

Motivation Status 2021

खोटा सिक्का जो ~ समझते थे मुझे,
 आज मैं उनका ध्यान तोड़ आया हूँ,
जिंदगी की #राहों में सफ़र लम्बा था मेरा ,
इसलिए क़दमों के निशान 👣 छोड़ आया हूँ !!

चले हैं, जिस सफ़र पर उसका कोई ~ अंजाम तो होगा,
जो #हौंसला दे सके, ऐसा कोई ~ जाम तो होगा,

 जो दिल ♥️ में ठान ही ली है, 
~ कामयाबी को अपना बनाने की..
 तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा !!

यूँ ही हर कदम पर मत ~लड़खड़ाओ,
 सफलता पानी है तो संभल जाओ ।।
मत शोर करो अपने ~प्रयासों का,
 ख़ामोशी से अपनी ~जिंदगी ~ बदल जाओ।।

Best Motivational Thought

जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ~ ऐतबार रखना,
सोच #पक्की और क़दमों में ~ रफ़्तार रखना,
सफलता मिल जाएगी एक दिन ~ निश्चित ही तुम्हें.
बस खुद को आगे #बढ़ने के लिए ~ तैयार रखना !!
लक्ष्य ना ~ ओझल होने पाये, कदम मिला के चल !!
सफलता तेरे कदम ~ छुएगी आज नही तो #कल !!
” अगर आप जीत गए तो आप ~ 
खुश हो जाओगे और ~हार गए तो ~ समझदार “

Motivation latest quote

जब तक हम किसी भी #काम को करने की ~ कोशिश नही करते हैं,
तब तक हमे वो काम ~नामुमकिन ही लगता है !

अगर तुम अपनी ~ ज़िंदगी अपने तरीके से नहीं जीओगे,
तो लोग अपने #तरीके तुम पर लाद देंगे !!

” अपने दोस्तों को ~ समझकर चुनो, 
तुम वही बन जाओगे जैसे तुम्हारे दोस्त हैं “

 Top Motivational thoughts

सफलता हमारा ~ परिचय दुनिया को करवाती है..
 और असफलता हमें ~ दुनिया का परिचय करवाती है !!

!! अगर हारने से डर लगता है तो, 
जितने की ~ इच्छा कभी मत रखना !!

हो सकता है, हर दिन अच्छा ना हो,
लेकिन हर दिने में, कुछ न कुछ ~अच्छा जरूर होता है !!

Motivation Shayari Hindi

” जिंदगी हमेशा एक ~ नया मौका देती है,
 सरल ~ शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं “

भाग्य को और दूसरों को ~ दोष क्यों देना,
 जब सपने हमारे हैं, तो #कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए !!

जब जेब में पैसे हो तो दुनिया आपकी ~औकात देखती है,
और जब ~ जेब में पैसे न हो तो दुनिया अपनी औकात ~ दिखाती है !!

Latest Motivational Quotes

।। मजा आता है, किस्मत से लड़ने में, 
किस्मत आगे बढ़ने नहीं देती, और मुझे रुकना आता नहीं ।।

जिस दिन आपने अपनी ~ सोच बड़ी कर ली,
 बड़े – बड़े लोग आपके बारे मे ~सोचना शुरू कर देंगे !!

” दूर से हमें आगे के सभी ~रास्ते बंद नजर आते हैं, 
 खुलते जब हम उसके #बिल्कुल करीब पहुँच जाते है “
क्योंकि #सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी

2 Line Motivation Status

ये #रास्ते ले ही जाएंगे, मंजिल तक तू हौसला रख.
कभी सुना है.. कि अंधेरे ने सुबह न होने दी हो !!
क्यों हम फिर अलग होके यहाँ ~ नफरतें बो रहे हैं,
हासिल नहीं ~ कुछ होता, बस #अपनों को खो रहे हैं ।।
वक़्त की कीमत कोई उस #अख़बार से पूछे..
दिन बीत जाने के बाद जिसकी कोई ~ कीमत नहीं होती !!

Motivational Status in Hindi

नया हूँ अभी, धीरे – धीरे सीख जाऊंगा
 पर किसी के सामने झुक कर अपनी ~ पहचान नहीं बनाऊंगा !!

संघर्ष इंसान को ~ मजबूत बनाता है,
 फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यों न हो !!

हिम्मत को परखने की ~ गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई #तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ मैं !!

Motivational Status FB

अभी हरा ले, ये जिन्दगी.. कसम है 
हार तेरी तू ज्यादा दिन नहीं टिकेगा

मुस्कुराना तो मेरी ~शख्सियत का एक हिस्सा है दोस्तों..
तुम मुझे खुश समझकर ~दुआओ में भूल मत जाना 🙂

अगर ख्वाहिश कुछ ~अलग करने की जिद है, 
तो दिल और दिमाग के बीच #बगावत लाजमी है !

तो प्रिये मित्रो, कैसे लगे आपको ये 2021 के Latest Motivation Status, i hope की ये सारे स्टेटस आपको बहुत ही अच्छे लगे होंगे ये सारे स्टेटस अगर आप एक बार ध्यान से पढोगे तो आपके अंदर एक जोश आ जायेगा कुछ कर गुजरने का, आना भी चाहिये, दोस्तों इसमें मैंने लगभग  Motivational Status लिए थे जो की सबसे बेस्ट कलेक्शन था, आप लोगों को कैसा लगा ये fb motivational Status ? हमें फेसबुक और instagram पर फॉलो कर जरूर बतायें

अगर आप कभी भी Demotivate Feel करे तो भूलियेगा मत टाइप करें loveshayarivsa.in और Category Choose करें, और लगाईये FREE में कोई भी मोटिवेशन स्टेटस, और हाँ अगर Attitude है भाई में तो पढो अभी हमारा love shayari असली वाला !!

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *