हम आप के लिए लाये है Maa shayari माँ! इससे अधिक एक शब्द की ज़रूरत नहीं। ईश्वर की सबसे प्यारी बनाई हुई रचना है माँ।माँ दुनिया का एकमात्र ऐसा शब्द है, जिसे किसी परिभाषा की ज़रूरत नहीं। क्योंकि यह शब्द नहीं एहसास है।Maa जे जो शब्द है ना वही अपने आप में एक पूरी की पूरी दुनिया है।माँ से बड़ा कोई, नहीं मां से ज्यादा प्यार करने वाला कोई नहीं, माँ की तरह परवाह करने वाला कोई नहीं।मेरे शब्दों में इतनी शक्ति नहीं है कि मैं माँ शब्द को पूरी तरह से समझा सकूं।माँ पर अगर कोई लिखने बैठे तो उसकी पूरी जिंदगी हो जाएगी लेकिन माँ पर लिखी हुई हर बात पूरी नहीं होगी।हम भी आपके लिए माँ पर कुछ शायरी लाए हैं एक बार आप जरूर पढ़ें आपको अच्छी लगेगी, क्योंकि जे Shayari Ma Par जो है।
Ma shayari
मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है,
अपने हाथो को चूल्हे में जलाना याद आता है।
वो डांट-डांट कर खाना खिलाना याद आता है,
मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है। ******
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल मे सुलाओ,
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालो में मेरे,
एक बार फिर से बचपन कि लोरियां सुनाओ। ******
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और तड़पती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब मुसीबत आती है तो याद आती है माँ।
******
Maa shayari hindi
ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं,
मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं ******
वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर,
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता। ******
कही हो जाये ना घर की मुसीबत लाल को मालूम,
छुपा कर तकलीफें तेरा मुस्कुराना याद आता है।
जब आये थे तुझे हम छोड़ कर परदेश मेरी माँ,
मुझे वो तेरा बहुत आंसू बहाना याद आता है। ******
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना कि माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते। ******
माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदास हो तो हमसे श्री मुस्कुराया ना जाऐ। ******
किसी भी मुस्किल का अब,
किसी को हल नहीं निकलता ,
शायद अब घर से कोई,
माँ के पैर छुकर नहीं निकलता,
******
shayari of mother
जिंदगी की पहली Teacher माँ,
zindagi की पहली Friend माँ ,
जिंदगी भी माँ क्योंकि,
zindagi देने वाली भी माँ, ******
माँ मैं तुझको खोना नहीं चाहती,
तुझे देख रोना नहीं चाहती,
तुझ से जुड़ गया है दिल मेरा,
तुझे छोड़ कुछ पाना नही चाहती। ******
हर रिसते में मिलावट देखी है ,
कच्चे रंगो की सजावट देखी है,
लेकिन सालों साल देखा है, माँ को
******
miss you mom status in hindi
माँ से बड़कर कोई नाम क्या होगा
इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा
जिसके पैरों के नीचे जन्नत है
उसके सर का मक़ाम क्या होगा ******
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब
पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव में,
जाने कब बड़ा हो गया। ******
हैरान हो जाता हूँ मैं अक़्सर,
देखकर खुदाओं के दर पे हुजूम,
माँ, तेरी गोद में मुझे,
जन्नत का एहसास होता है।
******
2 line shayari in hindi
इस दुनिया में जितने रिश्ते , सारे झूठे बेहरूप,,
एक माँ का रिश्ता सबसे अच्छा ,माँ है रब का रूप। ******
हालातों के आगे जब साथ ना जुबौं होती है,
पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द वो सिर्फ ” माँ ” होती है। ******
मैं करता रहा सैर जन्नत में रातभर सुबह,
आँख खुली तो देखा सर माँ के कदमों में था। ******
जब – जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम ,
कलम अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम। ******है एक कर्ज़ जो हर दम सवार रहता है,
वो माँ का प्यार है . सब पर उधार रहता है ! !
******
hindi shayari on mother love
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानती हूँ ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ – बाप को जानती हूँ ******
ज़िन्दगी में ऊपर वाले से इतना जरूर मांग लेना की,
माँ के बिना कोई घर ना हो और कोई माँ बेघर ना हो। ******
उसके चहरे पे न कभी थकावट देखी है,
न ममता में कभी मिलावट देखी है। ******
भगवान हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उसने माँ बनायीं।
******
Maa ki dua shayari
वो कहते है न माँ शब्द अपने आप में परिपूर्ण है
दुनिया में हम चाहे कितने भी रिश्ते क्यू न बना ले,
लेकिन माँ के बिना हमारा जीवन अधुरा का अधुरा ही होता है।******
हर रिश्ते को आप से कुछ पाने की आस रहता है
क्यों की जे मतलब की दुनिया होती है।
लेकिन माँ अपने पुत्र के बीच एक ऐसा रिश्ता होता है।******
जो एक माँ अपने अपने संतान को जीवनपर्यन् सिर्फ देना जानती है,
माँ भूखी सो सकती है लेकिन कभी भी अपने पुत्र को भूखे पेट
सोना का सपने भी नही देखना चाहती है।
******
माँ तो हर वक्त अपने पुत्र के लिए हमेशा अच्छा ही सोचती है, की किस प्रकार उसका पुत्र आगे बढे और जग में नाम करे।
******
जे थी हमारी Maa shayari आप हमें कमेंट बॉक्स में बताएं कि हमारी यह शायरी आपको कैसी लगी।और यह शायरी अपने दोस्तों और अपनी माँ के साथ जे mother shayri शेयर करना ना भूले।हमारे द्वारा इसी तरह की अनेकों Hindi Shayari पढ़ने के लिए हमारी साइट को सब्सक्राइब जरूर करें।